नवोदय नगर में यदि हुआ अवैध खनन तो ट्रैक्टर ट्रॉली जनता करेगी जप्त। महावीर गुसाईं।
एक भेंट के दौरान शिव सेना के प्रदेश सचिव महावीर गुसाई ने कहा कि जिम्मेदार आधिकारियों और कर्म चारियों को राष्ट्र एवम समाज के प्रति अपने कर्तव्यों एवम उत्तरदायित्वों को लेकर गंभीर होना चाहिए,, गहरी चिंता व्यक्त करते हुए श्री गुसाई ने कहा कि प्रथक उत्तराखंड की की लड़ाई में ना जानें कितने लोग शहीद हो चुके हैं जिनका सपना था कि हमारे उत्तराखंड से प्राप्त पर्यटन और राजस्व संपदा का लाभ हमारे प्रदेश के विकास में खर्च हो ताकि पहाड़ों से होने वाला पलायन रुक सके,,उत्तराखंड की जनता का आर्थिक संकट दूर हो सके,, विकास कार्यों में एक नई गति प्रदान हो,,
लेकिन रात दिन होने वाले अवैध खनन पर जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली बेहद चिंता का विषय है,, खनन माफियायों के होने वाले आर्थिक विकास को यदि देखा जाए तो स्पष्ट होता है कि करोड़ो रूपए के राजस्व की चोरी का लाभ उन्हे व्यक्तिगत रूप से मिल रहा है जिसमे जिला प्रशासन की मूक कार्यशैली बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर रही है,, स्टेट नदी हो या फिर नवोदय नदी,, इन नदियों में होने वाले अवैध खनन के जिम्मेदार अधिकारी अपने फर्ज और ईमान को याद करें,, रात्रि में कल दिनांक 22/02/2024 को भी कुछ ट्रेक्टर ,, बुग्गी बेखौफ खनन करते हुए नवोदय नगर में देखे गए, स्पष्ट है कि खनन माफियाओं में कानून का भय झलकता नहीं दिख रहा जो कि हरिद्वार प्रसासन के लिए शर्म की बात है,,
श्री गुसाई ने कहा कि इस संबंध में शिव सेना के साथ ही नवोदय नगर की जनता अपनी नदियों की संपत्ति की रक्षा हेतु अब खुद ही मैदान में आएगी,, और उनको सबक सिखाने का काम करेगी साथ ही ट्रेक्टर ट्राली जनता खुद जप्त करेगी। क्यों कि हमारी धमनियों में उत्तराखंड का रक्त बह रहा है,,उत्तराखंड के राजस्व का लाभ किसी भी कीमत पर व्यक्तिगत किसी को नहीं मिलने दिया जाएगा,, यह राष्ट्र की धरोहर है,,जिलाधिकारी एवम उप जिलाधिकारी इस राजस्व संपदा का टेंडर जारी कर वैध स्वीकृति प्रदान कर खनन हेतु आदेशित कर सकते हैं, लेकिन अवैध रूप से होने वाले खनन पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का काम अब नवोदय नगर हरिद्वार उत्तराखंड की जनता एवम शिव सेना स्वयं करेगी,,,
गौर से सुनिए ये आवाजें गवाह हैं रात्रि में हो रहे निरंतर खनन की ,,,,
Comments
Post a Comment