शिव सेना उत्तराखंड ने दीं शुभकामनाए,,तुम जियो हजारों साल रुद्रांश। देवेंद्र प्रजापति शिवसेना प्रदेश प्रमुख उत्तराखंड।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
प्रादेशिक कार्यालय उत्तराखंड में रुद्रांश के जन्म दिवस पर मिठाई बांटी गई,, साथ ही शिवसेना परिवार ने श्रीकांत साहेब जी एवं माननीय श्री एकनाथ शिंदे साहेब जी को रुद्रांश के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। एवं बधाईयां देते हुए कहा कि ईश्वर रुद्रांश को हर बुरी नजर बाधा से सुरक्षित रखे और चिरंजीवी रखें हम सभी शिव सैनिको की ओर से रुद्रांश को प्यार आशीर्वाद कार्यक्रम में राज्य प्रमुख देवेन्द्र प्रजापति, महावीर गुसाई प्रदेश सचिव,,नूतन उपाध्याय किसान मोर्चा, लखन सिंह जिला अध्यक्ष,, उत्तराखंड मीडिया प्रभारी शिवाकांत पाठक उपस्थिति रहे,।
समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment