नीता शर्मा ने सोशल मीडिया पर बिखेरा अदाओं का जादू।
खबरो के मुताबिक़ सुननें में आया कि इनदिनों नीता शर्मा मैसूरू आयी हुई है ,, अपनी अनोखी अदाओं का जादू बिखेरने वाली नीता शर्मा लाखो लोगो के दिलों में राज कर रही हैं,,जिनका स्वागत बहुत ही भव्यया तरीक़े से किया जाता है, नीता शर्मा एक सोशल मीडिया सेंसेशन है क्यूँ की इनकी वीडियोज़ के मिलियन फ़ैन्स है साथ ही इनके फैशन के चाहने वालों की कमी नहीं है, ऐसा सुनने में आया है कि नीता शर्मा मैसूरू किसी प्रोजेक्ट के रिगार्डिंग आईं हुई है, वैसे काफ़ी लम्बे समय से उनकें फ़ैन्स उकने नये प्रोजेक्ट का वेट कर रहे थे, तो इसमें ये कहना मुनासिफ़ नहीं होगा कि शायद अब इनका कोई नया प्रोजेक्ट जल्द ही इनके फ़ैन्स को देखने को मिलेंगे।
समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें व्हाट्स ऐप नंबर,,9897145867
Comments
Post a Comment