आखिर क्यों बनाया जा रहा है राष्ट्रीय अध्यक्षा पर दबाव,, पुलिस क्यों नही करना चाहती कार्यवाही,,,? बरेली उत्तर प्रदेश।

 


स.संपादक शिवाकांत पाठक।


रिपोर्ट महावीर गुसाईं।।।


घर में कब्जा करने की नीयत से पारुल उर्फ अभिषेक भारती जिस पर 14 /1 की कार्रवाई मुरादाबाद से हो रही है उसका पिता बिल्लू उर्फ विनोद राष्ट्रीय अध्यक्ष संगीता सिंह को अक्सर देता है गलियां,, अखिर कौन कसेगा शिकंजा,,?


पारुल उर्फ अभिषेक भारती जिस पर विभागीय 14 (1) की कार्रवाई की जा रही है मुरादाबाद से इसके पिता बिल्लू उर्फ विनोद ने आज दिनांक 17 फरवरी 2024 को संगीता सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष के गेट पर जबरन गाड़ी खड़ी करी और गालियां देने लगा और अक्सर कहता है मेरे दोनों बेटे पुलिस में है मेरी बेटी बीएसए अधिकारी है कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता तुझे जहां मेरे खिलाफ एप्लीकेशन देनी है दे दे मेरे खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं लिखेग जिसका सत्य प्रमाण है कि बरेली  एस एस पी ऑफिस में पुलिस कर्मियों की यातायात जांच हुई जबकि पुलिस वाले का पिता होने के कारण ना तो बिल्लू उर्फ विनोद हेलमेट लगता है और ना ही गाड़ी के कागजात अपने पास रखता है पारुल उर्फ अभिषेक भारती भी ना तो हेलमेट पहना है वह यातायात के सारे नियमों का उल्लंघन करता है अपना पुलिस का  रोब झाड़ते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष संगीता सिंह के गेट पर ही गाड़ी दोनों बाप बेटे खड़ी करते हैं बिल्लू उर्फ विनोद ने जबरन राष्ट्रीय अध्यक्ष संगीता सिंह के गेट को अध्यक्ष जी के ऊपर तेजी से धक्का दिया जिससे कि उन्हें चोट लगे अगर ऐसा होता तो राष्ट्रीय अध्यक्ष को काफी गंभीर चोट लग सकती थी जो कि अपने गेट पर ही खड़ी थी इससे पहले भी यह लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर को कब्जा करने की कई बार कोशिश कर चुके हैं और मार तोड़ के वह डरा के घर खाली करवाना चाहते हैं जबकि कई बार पुलिस से शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने हमेशा इन्हीं का फेवर करते हुए इन्हीं का बचाव किया है और लगातार बचाव कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!