असीमित गति से आ रही कार की चपेट आई बेटी जिला प्रशासन ध्यान दे ,,? बहादराबाद हरिद्वार।

 



स. सम्पादक शिवाकांत पाठक।



घायल बेटी की मां मिथलेश शर्मा जो कि वर्तमान समय में नवोदय नगर में रह रही हैं साथ ही एक छोटी सी चाय की दुकान से अपना एवम परिवार का भरण पोषण करतीं हैं,,एक लिखित तहरीर थाना बहादराबाद में देते हुए उल्लेख किया कि मेरी बेटी प्रज्ञा शर्मा, जो कि ओम बायो गार्ड्स कॉलेज क्रिस्टल बर्ड के पास नौकरी करती है वहां से वापस आते समय तीव्र गति से आ रही कार की चपेट मे आने से घायल हो गई,, आस पास मौजूद लोगों ने एंबुलेंस बुला कर उपचार हेतु भेजा जो कि अभी एम्स में भर्ती है तथा बेहोश है, आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रार्थिया मिथलेश ने निवेदन किया है।




न्याय की गुहार लगाने वाली महिला के पास राशन कार्ड नहीं है इसलिए आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका यह एक बेहद महत्वपूर्ण सोचनीय पहलू है कि जहां हर दस कदम पर समाज सेवी एवम राजनैतिक लोग अपनी समाज सेवा का बखान करते हुए नहीं थकते वहीं आर्थिक तंगी की शिकार एक महिला के पास राशन कार्ड अब तक नहीं उपलब्ध हो सका,,


सबसे बड़ी नैतिक जिम्मेदारी समाज सेवियों की बनती है कि उन्होंने अब तक गौर क्यों नहीं किया,, राशन कार्ड ना बनने का यह मामला आज तक हरिद्वार जिला प्रशासन के संज्ञान में क्यो नही लाया गया,, आखिर क्यों,,,? कौन देगा जवाब,, और कौन है इस लापरवाही का असली गुनहगार,,,?


नवोदय नगर के कुछ श्रेष्ठ परोपकारी लोगों द्वारा बेटी की आर्थिक सहायता की गई जिसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है,, स्पष्ट है कि नवोदय नगर के लोग मानवीय संवेदना को समझते हैं और बढ़ चढ़ कर सहयोग भी करते हैं ,, जो कि एक बेहद पुण्य कार्य है,,

सभी को इस पुण्य कार्य में सहयोग करना चाहिए,, क्यों कि साथ यही जाना है,, जो भी अच्छे कर्म आप करेंगे वही आपकी जीवन यात्रा में शामिल होंगे,, आने वाले जीवन के लिए सुखदाई साबित होंगे,,,

क्यों पुण्य कार्य वही होता है जिससे किसी की आत्मा को प्रसन्नता मिले , मदद मिले ,,


समाचार के माध्यम से मैं हरिद्वार  जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि रेड क्रॉस समिति या जैसे भी हो इस घायल बेटी की सहायता की जाए ताकि एक मां का अंतिम सहारा उससे विलग ना हो सके,,,



समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!