नवोदय नगर में चोरी की घटनाएं भय मुक्त समाज के दावे की पोल खोल रहीं हैं। महावीर गुसाईं प्रदेश सचिव शिव सेना उत्तराखंड ।
शिव सेना प्रदेश सचिव महावीर गुसाई ने कहा कि नवोदय नगर में खुले आम हो रही है चोरी की घटनाओं पर नवोदय नगर वासियों ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि घर पर भी हम अपनी और अपने सामान की सुरक्षा नहीं कर सकते हैं तो फिर स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा का दावा खोखला साबित होता दिखाई दे रहा है,, भय मुक्त समाज का सपना केवल एक सपना है जब कि भय मुक्त तो अपराधी वर्ग को देखा जा सकता है,,, नवोदय नगर रॉ नदी में खुले आम होने वाला खनन भय मुक्त अपराध का प्रमाण है जो कि बेहद चिंता जनक है,,नवोदय नगर के अंदर मन्नू ग्रीन कॉलोनी में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम ,,,,।।। शिव सेना के जिला अध्यक्ष लखन सिंह एवम,, राज्य प्रमुख देवेन्द्र प्रजापति ने इन घटनाओं का खुलासा करने हेतु प्रशासन से मांग की है।
Comments
Post a Comment