थानाध्यक्ष मोहन भण्डारी के नेतृत्व में सिडकुल पुलिस हुइ सक्रिय ,,अपराध जगत में मचा हड़कंप।थाना सिडकुल हरिद्वार!
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
( कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं भाई,,चोरी की योजना बनाते दो चोर दबोचे )
दिनांक 27.02.2024 को थाना सिडकुल पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियो गौरव पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम बदरपुर थाना मंडावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी काला गेट रोशनाबाद फौजी का मकान थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार व अरुण पुत्र भूरे सिंह निवासी मोहल्ला शेकान सहसपुर थाना सिवारा जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी काला गेट रोशनाबाद गली नंबर 1 थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को रात्रि में दौराने चेकिंग नवोदय नगर जाने वाली सड़क पर चोरी की योजना बनाते हुये मय आलानाकब के मौके पर पकड़ लिया गया जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 101/ 2024 धारा 401 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में , उप निरीक्षक अनिल बिष्ट थाना सिडकुल,कांस्टेबल कुलदीप डिमरी थाना सिडकुल,कांस्टेबल,कुलदीप थाना सिडकुल शामिल रहे।
समाचारों एवम् विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,, व्हाट्स ऐप नंबर,,9897145867
Comments
Post a Comment