Posts

जाबाज प्रशांत बहुगुणा बने इंस्पेटर लगा बधाइयों का ताँता,,!हरिद्वार!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,,, धरम नगरी हरिद्वार में अपनी ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ उत्तरदायित्वों का भली भांति निर्वहन करने के लिए चर्चित थानेदार को उत्तराखंड पुलिस विभाग द्वारा इंस्पेक्टर हेतु प्रोन्नति प्रदान की,, यह खबर मिलते ही लोंगो में उत्साह की लहर देखने को मिली,,  दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र एवम वी एस इंडिया न्यूज़ के स संपादक शिवाकांत पाठक एवम गढ़वाल मण्डल प्रभारी मोहसिन अली ने श्री बहुगुणा को तहे दिल से हार्दिक बधाइयाँ प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की,,, इंस्पेक्टर प्रशांत बहुगुणा ने बधाई देने वालों का हृदय से आभार व्यक्त किया,,!

महाकुंभ को बदनाम करने की साजिश बेनकाब,,!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,,, (  101 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कार्रवाई  ) 🚩महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक और अपमानजनक पोस्ट करना न केवल सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ता है, बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाता है। ऐसे मामलों में सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई किया जाना आवश्यक है, ताकि इस महापर्व की गरिमा बनी रहे। 🚩क्या है असली साजिश? हर बार जब भी कोई धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन होता है, कुछ असामाजिक तत्व इसे बदनाम करने के लिए झूठी खबरें और अफवाहें फैलाते हैं। यह सिर्फ महाकुंभ तक सीमित नहीं है, बल्कि सनातन संस्कृति से जुड़े हर आयोजन को अपमानित करने की एक सुनियोजित साजिश लगती है। ऐसे पोस्ट सिर्फ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए ही नहीं, बल्कि समाज में विभाजन और भ्रम फैलाने के लिए भी किए जाते हैं। 🚩महाकुंभ: सिर्फ एक आयोजन नहीं, आस्था का महासंगम महाकुंभ केवल एक धार्मिक मेला नहीं है, बल्कि यह भारत की सनातन संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। यहाँ करोड़ों श्रद्धालु स्नान, दान, साधना और संतों के सान्निध्य में आत्मिक शांति प्राप्त करते हैं। महाकुंभ विश्व का सबस...

सुख क्या है ? जो आपको पसंद है । दुख जिसे आप पसंद नहीं करते ,,है न,,?

Image
   स संपादक शिवाकांत पाठक,,, सच तो यही है कि सुख और दुख के वास्तविक स्वरुप को हम जानते ही नहीं,, कभी ऐसे भी होता है कि हमारे शरीर का कोई अंग गलने लगता है या काम करना बंद कर देता है,, वह पहले बहुत ही प्यारा था फिर डॉक्टर कहते हैँ इसे काटना पड़ेगा,,, अब आपको अपने अंग से ही नफरत हो गई,,, जल्दी हटाओ इसे,,,आप ऐसे कहते हैँ,,, क्या कभी आपने खयाल किया कि कैसा चमत्कार है कि आज जिसे आप चाहते हैं, वह सुख है; और कल अगर न चाहें, तो वही दुख हो जाता है। और आज जिसे आप नहीं चाहते थे, वह दुख था; और कल अगर आप उसी को चाहने लगें, तो सुख हो जाता है। एक प्रेमी है। वह कहता है कि इस स्त्री के बिना मैं जी न सकूंगा। यही मेरा सुख है। और लगता है उसे कि इसके बिना मैं नहीं जी सकूंगा। और कल शादी हो जाती है। और परसों वह अदालतों में घूम रहा है कि तलाक कैसे करूं! स्त्री वही है। पहले कहता था, इसके बिना न जी सकूंगा। अब कहता है, इसके साथ न जी सकूंगा। वह कल सुख था, आज दुख हो गया।  मेरे एक परिचित हैं। स्पेन में रहते हैं। उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दिया और दो साल बाद उसी स्त्री से दुबारा शादी कर ली! पहले सुख पाय...

रावण से जीत के लिए विजया एकादशी का व्रत किया था राम ने!स संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
   बकदाल्भय मुनि ने कहा : हे श्रीरामजी ! फाल्गुन के कृष्णपक्ष में जो ‘विजया’ नाम की एकादशी होती है, उसका व्रत करने से आपकी विजय होगी । निश्चय ही आप अपनी वानर सेना के साथ समुद्र को पार कर लेंगे । राजन् ! अब इस व्रत की फलदायक विधि सुनिये : दशमी के दिन सोने, चाँदी, ताँबे अथवा मिट्टी का एक कलश स्थापित कर उस कलश को जल से भरकर उसमें पल्लव डाल दें । उसके ऊपर भगवान नारायण के सुवर्णमय विग्रह की स्थापना करें । फिर एकादशी के दिन प्रात: काल स्नान करें । कलश को पुन: स्थापित करें । माला, चन्दन, सुपारी तथा नारियल आदि के द्वारा विशेष रुप से उसका पूजन करें । कलश के ऊपर सप्तधान्य और जौ रखें । गन्ध, धूप, दीप और भाँति भाँति के नैवेघ से पूजन करें । कलश के सामने बैठकर उत्तम कथा वार्ता आदि के द्वारा सारा दिन व्यतीत करें और रात में भी वहाँ जागरण करें । अखण्ड व्रत की सिद्धि के लिए घी का दीपक जलायें । फिर द्वादशी के दिन सूर्योदय होने पर उस कलश को किसी जलाशय के समीप (नदी, झरने या पोखर के तट पर) स्थापित करें और उसकी विधिवत् पूजा करके देव प्रतिमासहित उस कलश को वेदवेत्ता ब्राह्मण के लिए दान कर दें । कलश के...

पर्वतीय बंधु समाज ने नवोदय नगर में प्रेम चंद्र अग्रवाल का किया पुतला दहन,,,,! नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! उत्‍तराखंड की धामी सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है. विधानसभा सत्र के दौरान वित्त मंत्री ने ऐसा कुछ कह दिया. जिसके बाद वे सवालों के घेरे में आ गए है.    उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के एक विवादित बयान ने प्रदेश की राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है. विधानसभा में पहाड़ी लोगों को लेकर की गई उनकी टिप्पणी को कई लोगों ने अपमानजनक करार दिया, जिससे जनता और राजनीतिक दलों में नाराजगी फैल गई है.  नवोदय नगर वार्ड नंबर तेरह में पर्वतीय बंधु समाज  के कार्यकर्ताओ एवम पदाधिकारी गणों ने आक्रोषित होकर  प्रेम चंद्र अग्रवाल का पुतला दहन किया,, और उन्हें शीघ्र ही मंत्री पद से हटाने की मांग की,,, पूर्व अध्यक्ष महावीर गुसांईं ने कहा की अमर्यादित बयान से उत्तराखंड की जनता को गहरा आघात पंहुचा है,,

हरिद्वार के किसानो द्वारा माननीय मुख्य मंत्री सी एम धामी का हृदय से धन्यवाद!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक,,  भू कानून को कैबनेट में मंजूरी के बाद उत्तराखंड में खुशी की लहर देखने को मिली,, उत्तराखंड की विरासत, संस्कृत, एवम गौरव की रक्षा,, तथा आत्म सम्मान हेतु जो ऐतिहासिक कदम सरकार द्वारा उठाये गए हैँ वे बेहद सराहनीय हैँ,, आज नवोदय नगर वार्ड नंबर 13 की जनता एवम किसानो ने माननीय मुख्य मंत्री जी का तहे दिल से आभार जताया,, पवन सैनी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने कहा कि जिस भू कानून के लिए कई वर्षो से उत्तराखंड की जनता आंदोलन कर रही थी उनका सपना आज साकार कर महत्वपूर्ण कदम उठाया है जिसके लिए वास्तव में धामी सरकार बधाई की पात्र है,,, सचिन त्यागी ने कहा कि यह निर्णय किसानो एवम युवाओं के हित में है,, जिसमे कि हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर को उद्योग के लिए छोड़ा गया है,, क्यों की रोजगार ही उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति की वास्तविक आवश्यकता है,,आभार जन सभा में चंदू राम,, सुखराम सिंह,, किशोरी लाल,, संत कुमार, संजय कुमार,ख़ुशी राम,, तेजा,, सुक्खा,, आदि शामिल रहे,,! उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट वी एस इंडिया न्यूज़,,

आवारा जानवरों एवम कुत्तो की समस्या को गंभीरता से लें सभासद!नवोदय नगर!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! टिहरी विस्थापित वार्ड नंबर 13 में  आवारा कुत्तो एवम जानवरों की समस्या सुरसा की तरह मुँह फैलाये खड़ी है जिस समस्या आम जनमानस वर्षो से जूझ रहा है,, आवारा जानवरो के कारण सड़को पर आये दिन दुर्घटनाये भी होतीं हैँ आई एम सी चौक से लेकर नवोदय नगर है कुंज गलियों में कहीं गाय तो कहीं भैस के शुभ दर्शन लोगों को होते हैँ लोग भले ही अपनी साइड बदल दें लेकिन क्या मजाल हैँ भाई कि जानवर टस से मस नहीं होते,, साथ ही इनके मालिक दूध निकालने के बाद इन्हे छोड़ देते हैँ,, नगर पालिका के अति प्रिय वार्ड नवोदय नगर में यह समस्या वर्षो से डायबिटीज की तरह समाप्त होने का नाम नहीं ले रही,, जनता ने नव निर्वाचित सभासद दीपक नौटियाल से मांग की है कि इस समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए शीघ्र समाधान करें,,,