Posts

Showing posts from November, 2020

खास स्नान दिखावा या भक्ति

Image
 स. संपादक शिवाकांत पाठक! आज गंगा दशहरा है आज नहाना जरूरी होता है  क्यों ? यदि कोई प्रश्न कर दे तो जवाब क्या देंगे आप ? हम जिस परम पिता परमात्मा की संतान हैं उससे कुछ छिप नहीं सकता जैसे आपका एक बेटा प्रति दिन सारे काम छोड़ कर आपके पैर छूता है आपकी आज्ञा का पालन करता है हर पल आपका ध्यान रखता है लेकिन दूसरा बेटा त्योहारों व पर्वो पर आपके पैर छूता है आपकी सेवा करता है तो आप किसे श्रेष्ठ पितृ भक्त मानेंगे ? एकदम सटीक उत्तर होगा जो प्रतिदिन सेवा करता है सेवा भी किसी आराधना से कम नहीं होती भक्ति समर्पण चाहती है दिखावा नहीं क्योंकि रामचरित मानस में भगवान स्वयं कहते हैं निर्मल जल मन सो मोहि पावा , मोहि कपट छल छिद्र ना भावा तो फिर आप ये दिखावा किसके लिए कर रहें हैं आप तो खुद भगवान का रूप हैं जो बात आप को पसंद नहीं है वह भगवान कैसे पसंद करेगा शास्त्रों में पिता को आकाश बताया गया है व यह भी उल्लेख है कि आत्मा जायते पुत्र: पुत्र पिता की आत्मा होता है जिस तरह आप की आत्मा स्वरूप आपके पुत्र हैं वैसे ही ईश्वर की आत्मा आप हैं जो बात आपको अपने पुत्रों द्वारा किए जाने पर अच्छी नहीं लगती वैसे ही ...

भा. ज. पा के दिग्गजों की शय पर हटा शिलान्यास का पत्थर! प्रदीप चौधरी!

Image
किशन प्रधान पुत्र  श्री लच्छी राम (प्रदेश अध्यक्ष गुरु श्री रविदास विश्व महापीठ ) ने एक लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से रानीपुर कोतवाली में अवगत कराया कि दिनांक21-11-2020 को रामकुमार, वीरेंद्र, पवन पाल व बाबूलाल ग्राम पूरनपुर साल्हापुर ने संत रविदास की भूमि का रास्ता जे सी वी द्वारा तोड़ कर ध्वस्त कर दिया व रविदास मंदिर के निर्माण का पत्थर भी तोड़ दिया जब की उक्त भूमि पर विवाद करने वाले वीरेंद्र पुत्र  नत्थन पर पूर्व में पुलिस ने शांति भंग के अंदेशे की धारा  116/17 में मुकदमा दर्ज किया था लेकिन उपरोक्त व्यक्ति की साज़िश के कारण ही मंदिर निर्माण में व्यवधान उत्पन्न किया गया है   इस घटना को लेकर संत रविदास विश्व महापीठ के कार्य कर्ताओं में खासी नाराजगी देखने को मिली वहीं उनके अनुयायियों में भी रोष देखा गया ! प्रदेश अध्यक्ष संत रविदास विश्व महापीठ रामकिशन प्रधान ने दिए गए प्रार्थना पत्र में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है  यह वही स्थान है जहां पर स्थित तालाब की भूमि को हरिद्वार राजस्व कर्मियों ने खुर्द बुर्द  कर दी है !यह मंदिर की भूमि जनकल्या...

आज दीपदान कार्यक्रम होगा संपन्न!

Image
भास्कर चंद्रा ( संयोजक रत्ना फाउंडेशन हरिद्वार) स. संपादक शिवाकांत पाठक ! एक भेंट के दौरान भास्कर चंद्रा ने  सभी को कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरु नानक जयंती की ढेरों शुभकामनाएं  देते हुए कहा कि इस शुभ अवसर पर हम सभी लोगों ने एक छोटा सा प्लान किया है आज शाम 6:30 से 7:00 के बीच दीपदान करेंगे, एवं मां गंगा से प्रार्थना करेंगे कि सभी खुश रहें स्वस्थ रहें और निस्वार्थ सेवा के कार्यों में लगे रहे गोविंद घाट हरिद्वार में आप में से जो भी सदस्य थोड़ी देर के लिए समय निकाल सके वे समय से उपस्थित हो सकते हैं !

अपर जिलाधिकारी को किया सम्मानित!

Image
हरिद्वार ! स. संपादक शिवाकांत पाठक! कोरोना महामारी के महाभायानक  संकट के चलते लगातार रात दिन जनता को स्वास्थ्य एवं बचाव के लिए अपनी ड्यूटी निभाने वाले अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा कोरोना ग्रस्त होने के बाद उसे मात देने में कामयाब रहे जिस पर आज पवन कोठारी जेलर हरिद्वार ने उन्हें हस्त निर्मित गुलदस्ता भेंट कर उनके साहस व आत्म शक्ति की सराहना की व कहा कि ऐसे जाबाज अधिकारियों की रक्छा स्वयं भगवान करते हैं क्यों कि जनता भगवान का रूप होती है व जनता की सेवा करने वाले अधिकारी ईश्वर के प्रति आस्थावान होते हैं साथ ही ईश्वर अपने भक्त का अहित नहीं होने देते श्री कोठारी ने कोरोना की जंग जीतने वाले अपर जिलाधिकारी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं!

हरिद्वार की जनता के लिए वरदान साबित हुए ये अधिकारी

Image
 स. संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार! अच्छे समय में तो सभी आप के साथ होते हैं लेकिन वे वास्तव में आपके हैं इस बात की पहचान आप कैसे करेंगे ? दुखों में कर सकते हैं जब आप के अपने साथ छोड़ देते हैं तब चार लोगों की पहचान होती है कौन कौन ? धीरज,धर्म, मित्र, और स्त्री इन चारो की पहचान दुख के समय करें सब कुछ अच्छा चल रहा था लोग अपना अपना काम कर रहे थे बेईमानी , चापलूसी, लालच में अंधे होकर कुदरत को भी नस्ट करने वाले काम सब कुछ तो इंसान कर रहा था जो करना चाहिए वह नहीं कर रहा था तभी प्रकृति के प्रकोप ने विश्व में कहर मचा दिया लोग अनोखी बीमारी से पीड़ित हो गए इलाज कोई नहीं था जबकि मनुष्य चांद तक जाने की कामयाबी हासिल कर चुका था विद्वान लोगों ने उस विश्व व्यापी बीमारी को कोरोना नाम दिया तो फिर सरकारी निर्देश जारी हुए व जनता के बचाव के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी लेकिन अपनी जान जोखिम में डालने वाली अधिकारियों में प्रमुख रूप से अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा का नाम उभर कर सामने आया प्रवासियों की सुराक्छा व सुविधाओं  हेतु 20 घंटे काम करने वाले श्री मिश्रा अपने कर्तव्य पर अडिग रहे जब लोग घरों म...

रामायण की चौपाई में मिलता है हर समस्या का समाधान

Image
 स. संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार! गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस की हर चौपाई मंत्र की तरह है। गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामायण की रचना अपनी प्रसिद्ध के लिए नहीं अपितु अपने मन की शांति के लिए की थी उन्होंने सर्व प्रथम लिखा  स्वांता सुखाय अर्थात अपने मन को सुख देने के लिए ही उन्होंने यह रचना की थी रामायण में सभी वेदों शास्त्रों का सार है जिसकी प्रत्येक चौपाई महा मंत्र है कलियुग में रामायण के जैसा कोई भी ग्रंथ नहीं है   इस महाकाव्य में इंसान की मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाले चौपाई और मंत्र निहित हैं।रामचरितमानस के मुताबित अलग-अलग इच्छाओं के लिए अलग-अलग चौपाई का जप करने से बहुत जल्द ही सकारात्मक फल मिलते हैं। परंतु क्या जानते हैं कि रामायण की किन चौपाइयों का पाठ करने से किस समस्या का समाधान मिलता है? यदि नहीं, तो जानते हैं इसे। मान्यताओं के अनुसार चौपाइयों का पाठ करने के लिए मंगलवार या शनिवार सबसे अच्छा दिन है। कहते हैं कि चौपाई का पाठ रोजाना 108 बार करना चाहिए। इसके लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान से निवृत होकर अपने इष्ट का ध्यान कर चौपाई का जप 108 बार...

हां यह खाकी है जनाब

Image
  *हां यह खाकी हैं..!* *हर हाथ में कलम पाठशाला स्थापित कर असहाय नौनिहालों का भविष्य संवार रहे उन्नाव जंक्शन के जीआरपी में नियुक्त आरक्षी रोहित कुमार* उन्नाव। स. संपादक शिवाकांत पाठक! अगर एक सभ्य और स्वस्थ्य समाज की स्थापना करनी है तो सबसे पहले शिक्षा पर ध्यान देना होगा,क्योंकि शिक्षा शेरनी की दूध के समान है जो पीता वही आगे चलकर दहाड़ता है।  इसी लिए भूखे रह लीजिये लेकिन अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करिये।   हर हाथ में कलम पाठशाला स्थापित कर असहाय नौनिहालों का भविष्य संवार रहे उन्नाव जंक्शन के GRP (जोआरपी) में नियुक्त आरक्षी रोहित कुमार! उत्तर प्रदेश के उन्नाव जंक्शन के जीआरपी में नियुक्त यूपी पुलिस के आरक्षी रोहित कुमार "हर हाथ में कलम नाम से एक पाठशाला स्थापित कर गरीब व असहाय बच्चों की जिन्दगी को शिक्षा रूपी प्रकाश से रोशन कर रहें हैं"  रोहित कुमार के इस पाठशाला की सोच की शुरूआत तब हुई जब इनकी ड्यूटी कानपुर रायबरेली पैसेन्जर में लगी थी और इन्होनें कुछ छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में कटोरा पकड़े हुए देखा।  बस यहीं सितम्बर2019 से जुट गये 2005 बैच के सिपाही रोहित अपने ...

सच क्या है

Image
  सत्य आचरण ही है सर्व श्रेष्ठ धर्म लेकिन सत्य है क्या ? हरिद्वार,  स संपादक शिवाकांत पाठक ! अपने देखा होगा कई जगह लिखा होता है सत्य मेव जयते अर्थात सत्य का ही विजय होती है जबकि हम आप सत्य को जानते ही नहीं हैं हमको सत्य का ज्ञान कराया ही नहीं जाता हम तो ए फार एप्पल से ही ज्ञान  की शुरुआत कर  करते हैं तो क्या जो ज्ञान हम हांशिल करते हैं वह हमको सच की ओर अग्रसर करता है ? नहीं  भौतिक जगत के लिए हासिल किया गया ज्ञान सच की ओर नहीं ले जा सकता तो फिर सच क्या है ? पहले तो गुरुकुल परम्परा थी जहां हम ज्ञान पाते थे वह ज्ञान जिस के प्राप्त करने के बाद बड़ी बड़ी  शक्तियां हमको प्राप्त होती थीं  तब हम जानते थे कि हम कौन हैं ? हमारा उद्देश्य क्या है ? आज हम विकास विकास कह कर विनाश की ओर जा रहे हैं हम अपनी संस्कृति , व सभ्यता खो चुके हैं संस्कार  तो हमको छू भी नहीं सकते आज हम प्राचीन महापुरुषों की बात करते हैं तो बच्चो को विश्वास नहीं होता  हमने खुद जो पहले देख रखा है उस पर भी विश्वास नहीं होता क्यों कि हम वर्तमान में ढल चुके हैं हम आत्म ज्ञान व आत्म शक्ति क...

सत्य की खोज के लिए स्वतंत्र होना जरूरी है

Image
  स .संपादक शिवाकांत पाठक ! धर्म या जाति के निर्माता हम खुद हैं जिनका एक सीमित दायरा होता है  हम उसमे कैद रहते हैं स्वतंत्र नहीं रहते पिंजरे में कैद पंछी की तरह फिर हम सत्य की खोज की चाह रखते हैं जब की सत्य का मार्ग असीमित है उसे किसी धर्म या जाति के आधार पर नहीं पाया जा सकता हम खुद ही  विचार कर देख सकते हैं कि धर्मो के अलग मत हैं  एक मत नहीं है जब कि सत्य तो एक ही है  ईश्वर एक ही है हम मतों व धर्मो के बंधन तोड़ कर जब स्वतंत्र होकर सत्य की ओर अग्रसर होते हैं तो हमको सत्य का दर्शन होता है ! वे अपने ही हाथों से बनाये गये कारागृह हैं। हम स्वयं उन्हें बनाते हैं और फिर उनमें बंद हो कर सत्य के मुक्त आकाश में उड़ने की सारी क्षमता खो देते हैं। और, अभी मैं देख रहा हूं आकाश में उड़ती एक चील को। उसकी उड़ान में कितनी स्वतंत्रता है, कितनी मुक्ति है! एक पिंजड़े में बंद पक्षी है ओर एक मुक्त आकाश में उड़ान लेता! और दोनों क्या हमारे चित्त की दो स्थितियों के प्रतीक नहीं हैं? आकाश में उड़ता हुआ पक्षी न कोई पदचिह्न छोड़ता है और न उड़ान का कोई मार्ग ही उसके पीछे बनता है। सत्य का भी ऐसा ही ए...

कुंभ का पहला स्नान स्थगित ! डी एम!

Image
 कोरोना के चलते हरिद्वार में होने वाला यह महत्वपूर्ण स्नान स्थगित, आदेश जारी ! स. संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार- कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत दिनांक 30 नवम्बर, 2020 को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को स्थगित कर दिया गया है। जिला अधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर द्वारा आदेश जारी कर कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा गाइडलाइंस के दिशा निर्देश के अनुरूप 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व स्थगित कर दिया गया है और दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि आप सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कृपया प्रशासन का सहयोग करें और इस वर्ष दिनांक 30 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर स्नान करने हरिद्वार न आएं। गौरतलब है कि कार्तिक पूर्णिमा के स्थान पर्व के दिन उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से लाखों लोग गंगा में स्नान करने के लिए हर साल आते हैं लेकिन इस बार कोरोनावायरस कोविड-19 के मद्देनजर यह स्नान स्थगित कर दिया गया है।

एस एस पी ने गरीबों को बांटे कंबल ! प्रदीप चौधरी मण्डल ब्यूरो चीफ!

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक!रुडकी । जरूरतमंदों को ठंड के मौसम में एसएसपी की ओर से गर्म कंबल बांटे गए। उन्होंने कहा कि पुलिस के अलावा आम नागरिकों को भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना होगा। नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस भावना को हरेक नागरिक को अपने जीवन में बनाए रखने की अपील की गई। रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में इस वक्त ठंड बढ़ गई है। गंगनहर कोतवाली में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस पहुंचे। उन्होंने परिसर में जरूरतमंदों को कंबल बांटे। उन्होंने कहा कि पुलिस के अलावा आम नागरिकों को भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना होगा। आस-पड़ोस में ऐसे लोगों का सहयोग करना चाहिए जो अपनी जरूरतें पूरी नहीं कर सकते हैं। ठंड के इस मौसम में गर्म कपड़ा हर जरूरतमंद को मिले, यह भावना सब में हो। इस दौरान एसएसपी की ओर से करीब 100 लोगों को कंबल बांटे गए। प्रशिक्षु आईपीएस हिमांशु वर्मा ने कहा कि विभागीय कर्मचारी और लोगों को यदि कोई भी जरूरतमंद मिलता है तो उसकी सहायता जरूर करें। ठंड के इस मौसम में सभी से अपील है कि वह लोगों को अधिक से अधिक गर्म कपड़े देकर इस मुहिम को आगे भी जारी रखें। कार्यक्रम के दौरान एसपी देहात स्वप...

प्रदीप चौधरी मण्डल ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Image
  CM रावत ने पहाड़ के इन दूरस्थ गांव को दी कनेक्टिविटी की  राहत ! देहरादून ! प्रदीप चौधरी ! मण्डल ब्यूरो चीफ! मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत   ने आज गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत और बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट की उपस्थिति में चमोली जनपद के सीमांत नीति घाटी क्षेत्र के जुम्मा और सूगी ग्रामों में मोबाइल टाॅवरों का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस सुविधा से क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांवों को मोबाइल कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मोबाइल टाॅवर अपनों से बात तो कराएगा ही अपितु किसानों को देश के अनेक हिस्सों में अपने उत्पाद बेचने की भी जानकारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अंतिम गांव नीति में जब टाॅवर लगेंगे, तब कहीं जाकर यह कह सकेंगे कि विकास अंतिम गांव तक पहुंच गया है।a

जनता के दिलों में हमेशा रहेंगे डी जी पी अनिल रतूड़ी जी

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक !    उत्तराखंड मूल के चौथे पुलिस अधिकारी अनिल रतूड़ी अपनी तमाम खासियतों के लिए जाने जाते हैं इनकी पत्नी वरिष्ठ आई ए एस अफसर हैं  भले ही इनका कार्य काल 30 नवम्बर को पूरा हो रहा है परन्तु जनता इनकी सादगी व ईमानदारी को कभी भुला नहीं सकती !डीजीपी अनिल रतूड़ी और अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की बेटी अपर्णा रतूड़ी का विवाह दामाद अपूर्व के साथ सादगी भरे समारोह में हुआ। इस मौके पर माता -पिता और कुछ करीबी रिश्तेदार ही मौजूद रहे। इस विवाह में कोई मंत्री, अधिकारी और न ही कोई अन्‍य वीआईपी शामिल हुआ। शादी के बारे में भी पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के माध्‍यम से पता चला। उन्‍होंने फेसबुक पर पोस्‍ट कर अपर्णा और अपूर्व को शादी की शुभकामनाएं दीं। बता दें कि डीजीपी अनिल रतूड़ी और अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी अपनी सादगीपूर्ण जीवनशैली के लिए जाने जाते रहे हैं। एक बार राधा रतूड़ी और अनिल रतूड़ी की कार का चालान कटा था। उसके बाद यह दंपती बिना किसी प्रोटोकॉल के अपने निजी वाहन से कॉफी हाउस कॉफी पीने चले गए थे।

राजीव शर्मा का प्रयास जनता का विश्वास

Image
 जनता के दिलों में समां गए हैं राजीव शर्मा!हरिद्वार ! स. संपादक शिवाकांत पाठक! शिवालिकनगर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आज नई स्ट्रीट लाइट लगाने तथा खराब पड़ी पुरानी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने का कार्य करवाया गया। भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 13 नवोदय नगर रोशनाबाद में पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा जी के निर्देशानुसार नई स्ट्रीट लाइट लगाने वह खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने का कार्य वार्ड के अंतर्गत किया गया।उन्होंने कहा कि चेयरमैन राजीव शर्मा जी के प्रयास से शीघ्र ही संपूर्ण नगर पालिका क्षेत्र रोशनी से जगमग होगा। इसके अतिरिक्त नगर पालिका क्षेत्र में जो भी विकास कार्य रुके हुए हैं वह भी चेयरमैन राजीव शर्मा जी के प्रयास से शीघ्र पूरे किए जाएंगे। उपस्थित क्षेत्रवासियों ने चेयरमैन राजीव शर्मा जी के कार्यों की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद व आभार प्रकट किया। इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, मंडल कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक, साहिब वालिया,चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल , दीपा जोशी,मोहनदास नौटियाल ,वेद प्रकाश, अशोक प्रसाद...

रविदास मंदिर का निर्माण बाधित

Image
  संत रविदास मंदिर निर्माण में व्यवधान  कौन करेगा समाधान ? हरिद्वार ! मोहसीन अली (जिला ब्यूरो चीफ !  रामकिशन प्रधान पुत्र  श्री लच्छी राम (प्रदेश अध्यक्ष गुरु श्री रविदास विश्व महापीठ ) ने एक लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से रानीपुर कोतवाली में अवगत कराया कि दिनांक21-11-2020 को रामकुमार, वीरेंद्र, पवन पाल व बाबूलाल ग्राम पूरनपुर साल्हापुर ने संत रविदास की भूमि का रास्ता जे सी वी द्वारा तोड़ कर ध्वस्त कर दिया व रविदास मंदिर के निर्माण का पत्थर भी तोड़ दिया जब की उक्त भूमि पर विवाद करने वाले वीरेंद्र पुत्र  नत्थन पर पूर्व में पुलिस ने शांति भंग के अंदेशे की धारा  116/17 में मुकदमा दर्ज किया था लेकिन उपरोक्त व्यक्ति की साज़िश के कारण ही मंदिर निर्माण में व्यवधान उत्पन्न किया गया है   इस घटना को लेकर संत रविदास विश्व महापीठ के कार्य कर्ताओं में खासी नाराजगी देखने को मिली वहीं उनके अनुयायियों में भी रोष देखा गया ! प्रदेश अध्यक्ष संत रविदास विश्व महापीठ रामकिशन प्रधान ने दिए गए प्रार्थना पत्र में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है  यह वही स...

जिला ब्यूरो चीफ मोहसिन अली की रिपोर्ट

Image
 देहरादून- राज्य के पेंशनरों को सरकार ने दी यह राहत, देखिए आदेश ! जिला ब्यूरो चीफ मोहसीन अली ! देहरादून- उत्तराखंड सरकार ने पेंशनरों/ पारिवारिक पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र जमा किए जाने के संबंध में शिथिलता प्रदान करते हुए डेट आगे बढ़ा दी है। सचिव वित्त अमित नेगी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पहले कोरोनावायरस कोविड-19 के मद्देनजर दृष्टिगत पेंशनरों/ पारिवारिक पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र उप कोषागार और कोषागार में नवंबर 2020 तक जमा करने के लिए छूट प्रदान की गई थी जिसको कोरोना संक्रमण के चलते आगे बढ़ा दिया गया है अब सभी पेंशनर दिसंबर 2020 तक अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं नीचे देखिए शासनादेश…

हरिवीर सिंह ने किया निरीक्षण

Image
  अखाड़ों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया हरवीर सिंह ने! स. संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ हुई अखाड़ा परिषद की बैठक के बाद कुंभ मेले के कार्यों में तेजी देखने को मिल रही है। कुंभ मेला 2021 के अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने शाम को नया उदासीन अखाड़े में पहुंचकर मुखिया महंत भगत राम जी से मुलाकात की और अखाड़ों में मुख्यमंत्री राहत कोष से कराए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, इस मौके पर नया उदासीन अखाड़ा के मुखिया महंत भगत राम जी ने कहा कि आज अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह द्वारा अखाड़े में हो रहे स्थाई कार्यों का निरीक्षण किया गया है कुम्भ मेले के दौरान देशभर से आने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मेला प्रशासन द्वारा अखाड़ों में स्थाई निर्माण कराए जा रहे हैं जिसके तहत पंगत हॉल, संत निवास और भंडार के कार्य चल रहे हैं जिसके तहत मेला प्रशासन से पहली किस्त अखाड़ों को मिली है उन्होंने हरवीर सिंह से दूसरी किस्त जल्द दिए जाने की मांग भी की है जिससे कार्य जल्द पूरे हो सके, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अखाड़े में प्राचीन श...

प्रदीप चौधरी मण्डल ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Image
  सी ऐम की घोषणा के बाद करोड़ों का बजट जारी! देहरादून- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा नैनीताल जिले के भवाली में क्राफ्ट टूरिज्म सेंटर को विकसित करने के लिए घोषणा की थी, जिसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्राफ्ट ट्यूशन सेंटर को विकसित करने के लिए एक करोड़ 59 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। भवाली में डेवलेप किए जाने वाले क्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर से न सिर्फ लोगों को रोजगार मुहैया होगा बल्कि हस्तकला को भी बढ़ावा मिलेगा।

शौकीन अली की रिपोर्ट

Image
  देहरादून, का ये स्कूल तीन दिन के लिए बंद !  राजधानी में दिल्ली पब्लिक स्कूल की शिक्षका के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्कूल बंद शिक्षा मंत्रालय ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लिया मामले का संज्ञान बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए तीन दिन के लिए स्कूल को बंद किये जाने के आदेश जारी स्कूल को तीन दिन के भीतर करना होगा पूर्ण रूप से सेनिटाइ मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी पैन्यूली ने किए आदेश जारी

मोहसिन अली की रिपोर्ट

Image
 भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत ,एक घायल हल्द्वानी।   रुद्रपुर-हल्द्वानी राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा। निजी बस और बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत में दो की मौत व एक गंभीर रूप से घायल। बोलेरो के उड़े परखच्चे। सोमवार देर रात पंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ हादसा। हल्द्वानी के रहने वाले हैं बुलेरो सवार। रुद्रपुर से देर रात लौट रहे थे हल्द्वानी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात पंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग पर रुद्रपुर से हल्द्वानी को आ रहे बोलेरो वाहन को सामने से आ रही निजी बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बोलेरो सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरे युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त हल्द्वानी के देवलचौड़ निलियम कॉलोनी निवासी मोहित अधिकारी तथा जगदंबा नगर साकेत कॉलोनी निवासी राकेश उर्फ राहुल टाकुली के रूप में हुई है ज...

मोहसिन अली की रिपोर्ट

Image
 अब ऐसे होगा इंसाफ छेड़खानी की सजा मौत ! उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रविवार रात बहन के साथ छेड़खानी करने पर दो सगे भाइयों ने पड़ोसी युवक को कुल्हाड़ी से काट डाला. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित दोनों भाई कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचे और आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई. यह मामला मोहनलालगंज कस्बे के भवानीखेड़ा का है. यहां के निवासी मुश्ताक (32 वर्ष) कंटेनर चालक है. रविवार रात वह अपने घर के बाहर बैठा था. गांव में ट्रक चालक मुश्ताक ने पड़ोस में रहने वाली एक युवती से छेड़छाड़ कर दी थी. शाम को युवती के भाई गोलू और गुड्डू मुश्ताक से उलझ गए जिसपर मुश्ताक ने उनकी मां पर भी अपमानजनक टिप्पणी कर दी. गुस्साए दोनों भाइयों ने कुल्हाड़ी से वार कर के मुश्ताक की हत्या कर दी. मोहल्ले वाले और परिवारीजन मुश्ताक को क्षेत्र स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से हालत नाजुक देख उसे ट्रामा रेफर कर दिया गया. ट्रामा में डॉक्टरों ने मुश्ताक को मृत घोषित कर दिया. उधर, वार...

मोहसिन अली की रिपोर्ट

Image
  डाडा पट्टी गांव में मुस्लिम समाज में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने की मीटिंग  मोहसीन अली जिला ब्यूरो चीफ हरिद्वार उत्तराखंड भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डाडा पट्टी में इतवार की शाम को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के भगवानपुर विधानसभा के समस्त पदाधिकारियों व जिला सचिव भाई अमरीश कपिल जी की मौजूदगी में डाडा पट्टी गांव के  मुस्लिम समाज में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे भगवानपुर विधानसभा की समस्त टीम मौजूद रही आपको बता दें कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन से जुड़ने के लिए मुस्लिम समाज के लोगों ने भगवानपुर विधानसभा के समस्त पदाधिकारियों के साथ में मीटिंग का आयोजन किया और जिसमे भगवानपुर विधानसभा के समस्त पदाधिकारियों और जिला सचिव भाई अमरीश कपिल जी के द्वारा मुस्लिम समाज के सभी लोगो को भारत एकता मिशन में स्थानांतरित करने के साथ साथ भीम आर्मी संगठन में ईमानदारी और सच्चाई के साथ कार्य करने को भी कहा गया है  इस दौरान समस्त कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी और लगातार बढ़ रही घटनाओं को लेकर भगवानपुर विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र लांबा ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं पर ज...

पुलिस नहीं हम हैं आप के साथ

Image
 पुलिस नहीं हम करेगें सुरक्छा ! नवोदय नगर हरिद्वार ! क्षेत्र में बढ़ती हुई घटना को देखते हुए पिछले दिनों पुलिस प्रशासन तथा नवोदय नगर व्यापार मंडल के बीच कोई मीटिंग के बाद आज नवोदय नगर चौक पर नवोदय नगर व्यापार मंडल तथा स्थानीय सभासद श्री सिंह पाल सिंह सैनी और समाजसेवी श्री अभिषेक शर्मा जी श्री श्याम सुंदर गुप्ता जी के प्रयास से चार कैमरे लगाए गए ,जिससे आए दिन हो रही घटनाएं जैसे की लूट की घटनाएं छेड़खानी की घटनाओं से नगर के वासियों को तथा व्यापारियों को कुछ राहत मिलेगी इसी क्रम में नगर के और जो भी एंट्री प्वाइंट हैं उनको चिन्हित करके कैमरे लगाए जाएंगे व्यापार मंडल नवोदय नगर के अध्यक्ष श्री मोनू वर्मा जी ने कहा है की नगर के व्यापारियों की सुरक्षा के लिए हम दिन-रात तत्पर हैं,,, संगठन मंत्री श्री पवन सैनी जी व सचिव श्री विक्रम पुंडीर जी व कोषाध्यक्ष दिनेश पांडे जी की देखरेख में कैमरो का इंस्टॉलेशन किया गया,,

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना पाजटिव ! प्रदीप चौधरी मण्डल ब्यूरो चीफ!

Image
  उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोनावायरस कोविड-19 पॉजिटिव आई है उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी है राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि उनकी कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह एसिस्टमैटिक है और उन्हें कोई परेशानी नहीं है और उन्होंने डॉक्टरों की निगरानी में खुद को आइसोलेट कर लिया है राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने निवेदन किया है कि जो भी लोग उनके संपर्क में पिछले दिनों आए हैं वह सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।

यौन अपराधों पर रोक के लिए है पोक्सो एक्ट। थानाध्क्ष सिडकुल! स संपादक शिवाकांत पाठक !

Image
  यौन अपराधों पर रोक के लिए है पोक्सो एक्ट। थानाध्क्ष सिडकुल! स संपादक शिवाकांत पाठक !  एक भेंट के दौरान थानाध्क्ष लखपत सिंह बटोला थाना सिडकुल हरिद्वार ने बताया कि आये दिन प्रिंट मीडिया या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से समाज में बच्चों के साथ यौन अपराधों की ख़बरें मिलती रहती हैं, इस तरह के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सरकार ने वर्ष 2012 में एक विशेष कानून "पॉक्सो एक्ट" बनाया !इस कानून के तहत दोषी व्यक्ति को उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। क्योंकि यह कानून बच्चों को छेड़खानी, बलात्कार जैसे मामलों से सुरक्षा प्रदान करता है। वर्ष 2018 में इस कानून में संशोधन किया गया, जिसके बाद 12 साल तक की बच्ची से दुष्कर्म के दोषियों को मौत की सजा देने का प्रावधान किया गया है। इसका फुल फॉर्म *प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस' यानी पॉक्सो* (P 0CS0) है ।बच्चो के विरुद्ध गलत आचरण करने वाले लोगो के लिए इसमें कड़े दंड का प्रावधान है! *प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन फ्रॉम* *सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट 2012* " को हिंदी में "लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण का अधिनियम 2012" ...

पार्कों का सौंदरयीकरण जरूरी ! राजीव शर्मा! हरिद्वार ! स संपादक शिवाकांत पाठक !

Image
आज शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन श्री राजीव शर्मा व हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सचिव श्री हरवीर सिंह  ने संयुक्त रूप से शिवालिकनगर के चिन्हित पार्को के सौंदर्यीकरण के लिए निरीक्षण किया। चेयरमैन राजीव शर्मा ने कहा कि 1 माह के भीतर चिन्हित पार्कों का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। क्यों कि नगर पालिका शिवालिक नगर के चौमुखी विकास का आप सभी का सपना तभी साकार होगा जब हर गली हर चौराहे पर विकास दिखेगा  इस दौरान समुदायिक केंद्र के हरवीर सिंह सचिव प्राधिकरण ने पार्कों के  सौंदर्यीकरण हेतु शीध्र ही कार्य शुरू करने हेतु कहा  सचिव सुनील शर्मा डिंपी, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, अरुण पंडित ,साहिब वालिया, शशि भूषण पांडे आदि मौजूद रहे

तुम कौन हो जवाब है क्या आपके पास ? स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
 यदि कोई व्यक्ति आप से पूछे कि आप कौन हो तो आप क्या कहेंगे ?  यही प्रश्न महर्षि दाधीच के पुत्र  पिप्पलाद से देवर्षि नारद ने किया लेकिन पीपल के वृक्ष के फल खाकर जीवित रहने वाला गलत जवाब कैसे दे सकता था उसने नारद से कहा कि यही तो मुझे नहीं मालूम कि मै कौन हूं ? सच पूछो तो किसी को नहीं मालूम कि मैं कौन हूं जिसे मालूम हो गया वह बता नहीं सकता  , बाबा तुलसी दास जी महराज लिखते हैं सोई जाने जेहि देई जनाई, जानत तुम्हें तुम्हें हुई जाही !! जो जान जाता है वह बता नहीं सकता क्यों ? क्योंकि क्या बताए वह बताने की वस्तु नहीं है अपार ज्ञान का प्रकाश का भंडार है परमानंद हैं तो क्या बताए वह जो खुद के असली स्वरूप को जान गया ! लेकिन जो नहीं जानते वे तो बताएंगे मैं सर्वेश कुमार हूं , मैं रामू हूं, मैं नेता हूं, मैं विधायक हूं, मैं डी  ऐम , एस पी, सी ऐम ओ, आदि आदि लेकिन वास्तव में सच्चाई नहीं जानते वे तो बस ईश्वर के द्वारा दिए गए खिलौनों से खेल रहे हैं जब खेल खत्म होगा तो कोई भी कुछ भी नहीं होगा बस अंतिम सांसे होंगी परिवार सामने होगा हम जीना चाहते होंगे लेकिन मौत हमारे सामने होगी तब ह...

मूर्ख मेव जयते

Image
 मूर्ख मेव जयते अंत में मूर्खता की ही विजय होगी ! (हास्य ) स. संपादक शिवाकांत पाठक! हम जन्म से मूर्ख ही हैं हमारे मूल में मूर्खता है हम जब पैदा हुए तब विद्वान नहीं थे जब हम बड़े हुए तब भी हम मूर्खता करते रहे बात भले ही गलत हो लेकिन हमसे कहा गया कि सरकार के आदेश हैं अब सरकार कौन ? हमारे जैसा ही एक दम इंसान जैसे लोगों का समूह जिनके लिए कोई योग्यता तय नहीं हो यानि की स्कूल भी जाना अनिवार्य नहीं वाह  ये हुई ना बात और आदेश सभी मानेगें कितना भी पढ़ा लिखा हो  जिस देश में  तमाम विभाग हों व उनका संचालन आई ऐ ऐस , पी सी ऐस, व डिग्री धारी करते हों वहां भी  अनपढ़ लोग शासन कैसे कर सकते हैं मैने पूछा तो हमारे मित्र ने कहा कि फिजूल की बाते मत करो यह हमारा संविधान हैं इसका हम सम्मान करते हैं मै चुप हो गया क्या करता एक बेगुनाह बताने लगा कि उसपर एक फर्जी मुकदमा था दस साल केस चला दो साल जेल में रहना पड़ा बाद में बाइज्जत बरी हो गया तो भाई इज्जत कहां रही लेकिन मुझे याद आया कि मैं मूर्ख नगरी में खड़ा हूं मैंने ज्यादा अक्लमंदी दिखाई तो मै भी अंदर दिखाई दूंगा लेकिन तमाम बातें मुझे कचोट ...

राजीव शर्मा ने की छठ पूजा

Image
  छठ पर्व के अवसर पर आज शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजीव शर्मा जी ने शिव मंदिर शिवालिकनगर में प्रतिभाग किया इस दौरान चेयरमैन राजीव शर्मा जी ने सभी को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है इस चार दिवसीय उत्सव की शुरुआत चतुर्थी तिथि नहाय-खाय खाए के दिन से ही हो जाती है छठ पूजा का महत्व बहुत अधिक माना जाता है छठ व्रत सूर्य देव, उषा, प्रकृति, जल और वायु को समर्पित है । सच्चे मन से छठ व्रत रखने से इस व्रत का सैकड़ों यज्ञ करने से भी ज्यादा बल प्राप्त होता हैं इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, वृंदावन बिहारी जी, शशि भूषण पांडे,अनिल कुमार माथुर, अमित पाठक, सभासद हरिओम चौहान, साहिब वालिया, आरबीएस कुशवाहा, लालता प्रसाद, ज्ञानेश व पूर्वांचल समाज के लोग उपस्थित रहे।

जरूरी सूचना

Image
 हरिद्वार वासियों के लिए महत्व पूर्ण सूचना !  हरिद्वार ! स. संपादक शिवाकांत पाठक!एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मुख्य कृषि अधिकारी डॉ विकेश कुमार सिंह यादव ने बताया कि जगजीतपुर हरिद्वार के एस टी पी प्लांट में सिटी कम्पोस्ट उपलब्ध है जिसका वितरण निशुल्क होगा I सभी किसान भाई लाभ ले सकते हैं! कम्पोस्ट को ‘कूड़ा खाद’ कहते हैं। पौधों के अवशेष पदार्थ, घर का कूड़ा कचरा, मनुष्य का मल, पशुओं का गोबर आदि का जीवाणु द्वारा विशेष परिस्थिति में भी विच्छेदन होने से यह खाद बनती है। अच्छा कम्पोस्ट खाद गन्द रहित भूरे या भूरे काले रंग का भुरभुरा पदार्थ होता है। इसके 0.5 से 1.0 प्रतिशत पोटाश एवं अन्य गौण पोषक तत्व होते हैं। कम्पोस्ट खाद का महत्त्व हमारी पारम्परिक खेती में कचरा, गोबर, जानवरों का मलमूत्र व अन्य वनस्पतिजन्य कचरे को एकत्रित करके खाद बनाने की प्रथा प्रचलित थी, जिसमें पौधे के लिये आवश्यक सभी पोषक तत्व तथा मिट्टी में जैविक पदार्थों का विघटन करने वाले सभी प्रकार के सूक्ष्मजीव प्रचुर मात्रा में होते थे। इस प्रकार जैविक खाद के इस्तेमाल से मिट्टी की प्राकृतिक उपजाऊ शक्ति का विकास होता था ए...

एक परोपकारी व्यक्ति जिसे कोई समझ ना सका ! हरिद्वार!

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक! दुनियां की चापलूसी , लालच, फरेब से दूर मानवता को ही सबकुछ मानने वाला एक ऐसा इंसान जो हर किसी पर बिना किसी संदेह के विश्वास कर बदले में धोखे का शिकार होता रहा धनवान होकर भी धन का लालच नहीं था उसे लेकिन कटी पतंग की तरह हर किसी ने  लूटा जमाना कहां से कहां पहुंच गया उसे नहीं मालूम था वह तो चला जा रहा था सच की राह में अकेला सिर्फ अकेला आखिर कौन था वह सख्स जानते हैं आप ? वह था एक साधारण जीवन जीने वाला व्यक्तित्व का धनी व्यक्ति प्रदीप चौधरी जिसे लाक  डाउन में बेसहारा लोगों की भूख देखी नहीं गई बराबर कई माह सभी को भोजन व राशन  देना उसकी सोच बन गई थी आज वह व्यक्ति खुद को अकेला समझ कर मतलबी दुनियां के लोगों के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है सभी के लिए जीने वाले को लूटने वाले तो तमाम थे लेकिन आज समाज , व प्रशासन सभी चुप हैं क्यों ? क्या यही है मानवता ? क्या आज सभी का फर्ज नहीं बनता की सभी के दुख में साथ देने वाले का साथ दें ! बेहद सोचनीय विषय है !

जीवन की विषम परिस्थितियों में भी जीने का संदेश देती है छठ पूजा राम सुंदर यादव!

Image
  विषम परिस्थितियों में भी सामान्य रहने की शिक्षा देती है छठ पूजा ! राम सुंदर यादव ! नवोदय नगर हरिद्वार ! स. संपादक शिवाकांत पाठक! छठ पर्व में सूर्य उदय और अस्ति की पूजा-अर्चना के माध्यम से प्रकृति और जीवन के उतार-चढ़ाव को सहज ढंग से स्वीकार करने की सीख दी जाती है।इसमें जीवन के उतार चढ़ाव, सुख -दुःख, ऋतु परिवर्तन के संदेश निहित हैं। जैसे सूर्य उदय होता है ,वैसे ही फिर अस्त भी होता है। अगर एक सभ्यता समाप्त होती है तो दूसरी  जो प्राणी जन्म लेता है ...वह मरता भी है।और वो फिर जन्म लेता है..ये प्रकृति का क्रम है। जो ढलता है वो फिर खिलता है।जो डूबता है वह फिर उबरता है। यही चक्र ,छठ का है। यही प्राकृतिक सिद्धान्त छठ का मूल  सिद्धान्त है। यही भारतीय संस्कृति है। छठ इसी प्रकृति चक्र और जीवन चक्र को समझने का पर्व है। छठ अंत और प्रारम्भ की समग्रता को समान भाव से जीवन चक्र का हिस्सा मानना है। पूजा दोनों की होनी है ,प्रारम्भ क़ी भी और अंत की भी।छठ प्रकृति चक्र की इसी शाश्वतता की रचना है।छठ सिर्फ महापर्व नही बल्कि , छठ एक जीवन पर्व है। जीवन के नियमों को बनाने का संकल्प। सात्विकता का सामूु...

जनता की चाहत के लिए ब्लाक प्रमुख का लड़ेगें चुनाव! प्रदीप चौधरी!

Image
हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक !जनता के विशेष आग्रह पर  जन सेवा की भावना से इस बार आगामी चुनाव में ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ने की मंशा जताते हुए प्रदीप चौधरी ने कहा कि मेरा उद्देश्य किसी पद को पाना नहीं वल्कि जनता की सेवा व विकास के लिए मिलने वाले धन को पूरी तरह से विकास में लगा कर जनता की समस्याओं को दूर करना है ! श्री   चौधरी ने कहा कि कुछ खुराफाती तत्वों द्वारा हम पर निराधार झूठे आरोप लगा कर हमारी छवि धूमिल करने की कोशिश भी की जा रही है जो कि शर्मनाक है व उनका मुंह तोड़ जवाब भी दिया जाएगा क्यों कि हमारे द्वारा की जाने वाली निस्वार्थ जन सेवा ही हमारा प्रमाण है जो कि जनता जानती है !

_भाव की पहुंच बुद्धि से गहरी होती है :_ *🌑जो भरा नहीं है भावों से !* *बहती जिसमें रसधार नहीं* स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! हरिव्दार उत्तराखंड! _क्या भावुक होना कुछ बुरा है? बिल्कुल नहीं। जीवन में जो भी श्रेष्ठ है वह भाव से आता है। बुद्धि से किसी श्रेष्ठता का कोई जन्म न कभी हुआ और न कभी हो सकता है! भगवान को भी भाव ग्राही कहा गया है अर्थात वे भाव को ही गृहण करते हैं लेकिन मनुष्य भाव को नहीं जानता शब्दों को जानता है किसी ने मीठे बोल बोल दिये वह खुश हो जाता है लेकिन वह मीठे बोल बोलने वाले के अन्दर छिपी भावना को नहीं समझ सकता तभी वह दुखी रहता है मीठे बोल बोलने वाले के साथ रहता है लेकिन भावना प्रधान व्यक्ति को भावुक कहते हैं भावुक व्यक्ति बहुत कम होते हैं वास्तविक (सच्चे, बिकाऊ नहीं) लेखक या कवि भावुक होते हैं भावना ईश्वर की दी हुई अद्भुत संम्पदा है ! अगर क्यूरी से कोई पूछे कि कैसे तुमने यह रेडियम खोज निकाला? तो वह कहेगी, मुझे कुछ पता नहीं, ऐसा हुआ है; हो गया है; मेरे वश की बात नहीं है। क्यो कि वह भावुक थी भावनात्मक शक्ति से कुछ भी हांसिल किया जा सकता है! _अगर बड़े वैज्ञानिक से जाकर पूछें तो वह भी कहेगा, हमारे वश के बाहर हुआ है कुछ; हमारी खोज से नहीं हुआ, हमसे कहीं ऊपर से कुछ हुआ है; हम सिर्फ माध्यम थे, इंस्ट्रमेंट थे। बड़ी धर्म की भाषा है।_ भाव बहुत गहरे में है, बुद्धि बहुत ऊपर है। बुद्धि बहुत कामचलाऊ है। बुद्धि वैसे ही है, जैसे कि गवर्नर की गाड़ी निकलती है और आगे एक पायलट निकलता है। _उस पायलट को गवर्नर मत समझ लेना। बुद्धि पायलट से ज्यादा नहीं है। वह रास्ता साफ करती है, लोगों को हटाती है, हिसाब रखती है कि रास्ते पर कोई टक्कर न हो जाए हम कैसे जियें ताकि हमको नुकसान ना हो बुध्दि लाभ हानि समझती है छोटा , बड़ा , गरीब, अमीर, सब कुछ बुध्दि से जाना जाता है लेकिन भाव यानि भावना इसके विपरीत है कुछ भी नहीं जानती सिर्फ प्रेम व किसी के कष्ट में बेहद दुख महशूस करना भावना पर निर्भर करता है! जीवन में जो भी सुंदर है, श्रेष्ठ है, वह भाव से जन्मता और पैदा होता है। लेकिन~ _कुछ लोग पायलट को नमस्कार कर रहे हैं। वे कहते हैं, हम इंटेलेक्चुअल हैं, हम बुद्धिवादी हैं; हम पायलट को ही गवर्नर मानते हैं। मानते रहें, पायलट भी खड़ा होकर हंस था!

Image
🌑जो भरा नहीं है भावों से !* *बहती जिसमें रसधार नहीं* स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! हरिव्दार उत्तराखंड!                         _क्या भावुक होना कुछ बुरा है? बिल्कुल नहीं। जीवन में जो भी श्रेष्ठ है वह भाव से आता है। बुद्धि से किसी श्रेष्ठता का कोई जन्म न कभी हुआ और न कभी हो सकता है! भगवान को भी भाव ग्राही कहा गया है  अर्थात वे भाव को ही  गृहण करते हैं  लेकिन मनुष्य भाव को नहीं जानता शब्दों को  जानता है किसी ने मीठे बोल बोल दिये  वह खुश हो जाता है लेकिन वह  मीठे बोल बोलने वाले के अन्दर छिपी भावना को नहीं समझ सकता तभी  वह दुखी रहता है मीठे बोल बोलने वाले  के साथ रहता है  लेकिन भावना प्रधान व्यक्ति को भावुक कहते हैं भावुक व्यक्ति  बहुत कम होते हैं वास्तविक (सच्चे, बिकाऊ नहीं) लेखक या कवि भावुक होते हैं  भावना ईश्वर की दी हुई  अद्भुत संम्पदा  है  !                    अगर क्यूरी से कोई पूछे कि कैसे तुमने यह रेडिय...

गजब

Image
 शाबास तहशीलदार साहब!राजस्व वसूली अभियान के तहत रेंजर की गाड़ी जप्त ! प्रदीप चौधरी मंडल ब्यूरो चीफ! हल्द्वानी !  लालकुआं की तहसीलदार श्रीमती नितेश डागर ने राजस्व वसूली अभियान के तहत बेहद शक्ति दिखाई है उन्होंने अबकी दफा वन क्षेत्राधिकारी गौला रेंज तराई पूर्वी वन प्रभाग के वाहन को ऋण अदायगी समय पर न करने के आरोप में जब्त कर तहसील परिसर हल्द्वानी में खड़ा कर दिया है तहसीलदार के इस कड़ी कार्यवाही के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वही तहसीलदार की कार्यवाही सीएम त्रिवेंद्र रावत के जीरो टॉलरेंस की दिशा में एक बहुत ही बड़ी कड़ी बताई जा रही है । उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में राजस्व वसूली अभियान लागू किया गया है जिसको लेकर तहसीलदार नितेश डागर बेहद प्रभावी एवं कड़ी कार्रवाई कर रही है इसके तहत उन्होंने राजपत्रित अधिकारी के वाहन को समय पर ऋण अदा नहीं करने के आरोप में कुर्क कर दिया है ऐसा कर तहसीलदार ने यह संदेश दिया है कि ऋण अदायगी यदि समय पर नहीं की गई और राजस्व हानि पहुंचाने का प्रयास किया गया तो बड़ी से बड़ी कार्यवाही भी की जा सकती है।

सामूहिक दुष्कर्म करने वालों के साथ महिला दरोगा

Image
 गजब, सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियो के साथ पत्थर दिल महिला  दरोगा ! हरिव्दार!  जिला ब्यूरो चीफ मोहसिन अली! भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी डाडा में माह जुलाई में गांव के ही दबंग लोगों व्दारा ऐक नाबालिक लड़की के साथ  की गई सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अनदेखा कर उल्टे  पीड़िता  को धमकाने वाली महिला दरोगा की शर्मनाक करतूत सामने आई  जिसमें कि  पीड़ित नाबालिग की माँ ने  न्यायालय की शरण लेते हुए किसी तरह पोक्सो ऐक्ट में मुकदमा तो दर्ज करा दिया परन्तु उसके बाद भी   मुल्जिमों की गिरफ्तारी ना करते हुए दुष्कर्म कारियों का साथ  पूरी निभाने वाली महिला दरोगा ने  भारतीय संस्कृति पर ही नहीं अपितु पुलिस बिभाग के साथ साथ  नारी की असीम ममता पर भी प्रश्न चिन्ह लगा दिया पीड़िता की माँ ने न्याय से वंचित होने पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को ऐक लिखित शिकायती पत्र देते हुए उल्लेखित किया कि मेरी पुत्री कुमारी शिवानी उम्र लगभग 15 वर्ष 4 माह जिसकी जन्म तिथि 09.03.2005 है के साथ दिनांक30-07-2020 को  अभियुक्तगण जसवीर , ओमवीर , ...

प्रेस दिवस पर देखें प्रदीप चौधरी ने क्या कहा

Image
 पत्रकारिता ऐक निस्वार्थ राष्ट्रप्रेम लेकिन उपेक्षित क्यों! प्रदीप चौधरी मण्डल ब्यूरोचीफ गढ़वाल मंडल! 16 नवम्बर  प्रेस दिवस पर वी एस इंडिया न्यूज लाइव चेनल व दैनिक/साप्ताहिक विचारसूचक समाचार पत्र सूचना ऐवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार व्दारा मान्यता प्राप्त परिवार श्री प्रदीप चौधरी ने ऐक भेंट वार्ता के दौरान  कहा कि भारतीय संविधान में पत्रकारिता चौथा स्तंभ है  व संविधान का चौथा पाया  होने के बावजूद  अस्तित्व हीन है आज  देखने को मिलता है कि  तमाम  अबैध कार्यों में लिप्त लोगों की पहुंत सीधे तौर पर  आला अधिकारियों के साथ ही पत्रकारों से भी है जो पत्रकार बिकाऊ नहीं हैं ने  बेहद  दयनीय स्थिति में हैं वे अपने बच्चों को  सही तरीके से ना तो शिक्षित कर सकते हैं ना ही उनका भरण पोषण  तो हमारे संविधान में जब  जनसेवी  नेताओं को पेंशन व सभी  सुविधाएं प्रदान की तब  चौथा स्तंभ आखिर वंचित क्यों किया  ऐक बच्चा भूख से तड़फते हुये यदि होटल से रोटी चोरी करता है तो उसे पुलिस गिरफ्तार कर लेती है  परन्तु जब ऐक प्...

बधाईयाँ प्रदीप चौधरी की तरफ से

Image
  श्री दुष्यंत गौतम को भाजपा हाईकमान ने सौपी बड़ी जिम्मेदारी, प्रदीप चौधरी ने दी शुभकामनाएं !  स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! हरिव्दार!  उत्तराखण्ड  विग्यापन  👇 श्री दुष्यंत गौतम को भाजपा हाईकमान ने सौपी बड़ी जिम्मेदारी, प्रदीप चौधरी ने दी शुभकामनाएं !स.   संपादक शिवाकान्त पाठक!  हरिद्वार: अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु रविदास विश्व महापीठ एवं राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय जनता पार्टी श्री दुष्यंत गौतम को एक और बड़ी जिम्मेदारी पार्टी हाई कमान ने सौंपी है।भाजपा हाई कमान ने श्री दुष्यंत गौतम जी को हरियाणा पंजाब और उत्तराखंड राज्य के प्रभारी के रूप में बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है श्री दुष्यंत गौतम को पार्टी हाई कमान द्वारा दी गई जिम्मेदारी के उपलक्ष्य में धर्मनगरी हरिद्वार से संचालित जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम जी को बधाई और शुभकामनाए दी है। समाजसेवी प्रदीप चौधरी का कहना है कि दुष्यंत गौतम जी को तीनों प्रदेशों की जिम्मेदारी देने से उनका साथ साथ हमारा भी कद बढ़ा है और पार्टी को सेवा देने का एक और अवसर प्राप्...