एस एस पी के शख्त रुख को देख,,24 घंटे केअंदर लूट का किया खुलासा ! हरिद्वार!

 


( शाबास हरिद्वार पुलिस ,,विद्युत गति से भी तेज कार्य शैली )




( पॉज़िटिव एप्रोच और टीम वर्क से बेहतर नतीजा निकला, प्रकरण में मनी ट्रांसफर एजेंसी की ओर से भी लापरवाही सामने आई है, हमारी कोशिश रहेगी कि वारदात को अंजाम देने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिले – एसएसपी )


संपादक शिवाकांत पाठक। !





रिपोर्ट मोहन तिवारी,, (10 अगस्त) को कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर 2 के पास झपट्टा मारकर गोयल मनी ट्रांसफर एंड कंपनी के कर्मचारियों से 14.5 लाख रुपयों से भरा बैग लूटने की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए हरिद्वार पुलिस टीम ने बैग लूटने वाले 03 संदिग्धों सहित कुल 04 अभियुक्तों को दबोचते हुए बैग सहित लूटी रकम बरामद करने में सफलता हासिल की है। यह सफलता सिर्फ हरिद्वार पुलिस की ही नहीं वल्कि संपूर्ण उत्तराखंड के लिए एक प्रेरणा श्रोत बनकर सामने आई है,, क्यों कि एस एस पी अजय सिंह के कुशल नेतृत्व में तमाम चुनौतियों का सामना कर हरिद्वार पुलिस ने एक साहसिक एवम मानवीयता पूर्ण अदभुत इतिहास रचा है जो कि सदैव अविष्मरणिय रहेगा,,

दिन दहाड़े हुई इस घटना ने हरिद्वार पुलिस की कार्य शैली पर तमाम सावलों को जन्म दिया था,, मौका परस्त एवम सिर्फ कमियों एवम बुराइयों पर दृष्टिपात करने वालों को जैसे सुनहरा अवसर मिला था,, ऐसे ही लोग गली मोहल्ले, ढावो, पर कहते देखे गए कि अपराधियो में डर नहीं है,, लेकिन घटना का अल्पावधि में स्पष्ट होना वास्तव में कुशल नेतृत्व का प्रमाण है,,,


जनपद में दिनदहाड़े इस घटना के होने पर चौतरफा हड़कंप मच गया था जिसने भी सुना वही इस केस की चर्चा कर रहा था। इन सब कारणों से हरिद्वार पुलिस पर भी इस घटना के त्वरित खुलासे का भारी दबाव था लेकिन इनपकड़े गए अभियुक्त-*

1- राहुल त्यागी पुत्र शिव कुमार नि0 ग्राम थल मिनादपुर थाना स्याना जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 हाल डी-4 शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार 

2- - मोनू पाल पुत्र बीर सिंह नि0 अमित विहार कालोनी कूकडा थाना नई मण्डी जिला मु0नगर उ0प्र0 हाल निवासी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार

3- सोमितपाल पुत्र बीर सिंह नि0 अलमासपुर थाना नई मण्डी मु0नगर उ0प्र0

4- सागर पुत्र सुखपाल नि0 बचन सिंह कालोनी थाना नई मण्डी मु0नगर सबके बीच एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह ने शांत मन से पूरे मामले की स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए गठित टीमों को घटना के खुलासे के लिए 24 घंटे का वक्त दिया।


युद्ध स्तर पर पूरे जनपद व सिमांत बॉर्डर पर चलाए गए चैकिंग अभियान के बावजूद अभियुक्तों के हत्थे न चढ़ने पर पूरी वारदात व सूचना आगे देने वाले किरदारों को पूनः टटोलने पर एक महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाश में आया कि कंर्ट्रोल रूम को सूचना देने वाली महिला पुलिस कर्मी को एजेंसी के कर्मचारी ने प्रारंभिक सूचना के तौर पर केवल इतना बताया था कि उसका बैग जिसमें उसके दस्तावेज व कुछ रुपए रखे थे को अज्ञात बाइक सवारों द्वारा छीना गया। एक महत्वपूर्ण तथ्य यह भी प्रकाश में आया कि एजेंसी कर्मचारियों द्वारा घटना घटित होने के पश्चात करीब 20 मिनट तक किसी से भी सम्पर्क नही किया गया तथा  प्रारम्भिक सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे चेतक कर्मियों द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर करीब 20 मिनट बाद उक्त कर्मचारी ने सही जानकारी देते हुए नगदी लूटे जाने सहित अन्य जानकारी दी गई। 


उक्त घटनाक्रम में एजेंसी कर्मचारी राहुल त्यागी की भूमिका संदिग्ध प्रकट होने पर पुलिस टीम ने अलग-अलग एंगल से सख्ती के साथ पूछताछ करते हुए हर सवाल पर दिए गए जवाब को गहराई से परखा। क्रॉस एग्जामिनेशन में अपने ही बताए तथ्यों में उलझने के पश्चात आखिरकार अभियुक्त ने सारे घटनाक्रम में अपनी भूमिका व अन्य किरदारों से पर्दा उठाया।


नए तथ्य इस प्रकार से थे कि गोयल मनीट्रांसफर में बतौर कैश लोडर कार्यरत राहुल त्यागी गोयल मनीट्रांसफर के पैसे बैंक से खुद ही लाता था। अपने एक दोस्त मोनू पाल से काम के सिलसिले में हुई बातचीत के दौरान दोनों ने उक्त रकम को लूटने का प्लान बनाया और फिर मोनू पाल ने अपने दोस्तों सोमितपाल और सागर को अपनी योजना में शामिल किया। 


दिनांक 10.08.2023 को राहुल त्यागी अपने सहकर्मी गौरव के साथ बन्धन बैंक ज्वालापुर से गोयल मनी ट्रांसफर के 14 लाख 50 हजार रूपये नगद लेकर निकला तो योजना के मुताबिक राहुल त्यागी ने फेसबुक मैसेन्जर के माध्यम से मोनू को सूचना दी। जब कर्मचारी गुरूद्वारा सेक्टर 2 पर पहुंचे तो बाइक पर सवार मोनू पाल, सोमितपाल व सागर उक्त पैसो का बैग छीनकर भाग गये।


पुलिस टीम ने नियमानुसार राहुत त्यागी को हिरासत में लेकर उसकी निशांदेही पर घटना में शामिल अन्य अभियुक्त मोनू पाल, सोमितपाल व सागर को तलाशते हुए आज दिनांक 11.08.2023 को महिपालपुर दिल्ली पहुंची तो सीसीटीवी फुटेज में अभियुक्त एक होटल में जाते दिखाई दिये। सम्बन्धित होटल में जाकर पूछताछ करने पर पता चला कि अभियुक्त आज दिनांक 11.08.2023 को समय करीब 4.30 बजे चैक आउट कर कहीं और जा चुके हैं। टीम ने पुनः प्रयास करते हुए आखिरकार अभियुक्तों को मुजफ्फरनगर से दबोचकर उनके कब्जे से लूटी गई रकम में से कुल 13 लाख 60 हजार रूपये बरामद किये। शेष रकम को अभियुक्त द्वारा खर्च किए जाने की जानकारी मिली ! 

पुलिस टीम में श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर,श्री कुन्दन सिंह राणा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर, वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान, कोतवाली रानीपुर, उप निरीक्षक रणजीत तोमर, पुलिस लाईन हरिद्वार,यशवीर सिंह नेगी, कोतवाली रानीपुर, कांस्टेबल दीप गौड, कोतवाली रानीपुर,अजय कुमार, कोतवाली रानीपुर,उदय नेगी, कोतवाली रानीपुर,गोपाल, कोतवाली रानीपुर, हेड कांस्टेबल पंकज देवली, कोतवाली रानीपुर,प्रेम, कोतवाली ज्वालापुर, कांस्टेबल कोतवाली नगर,बलवन्त, थाना कनखल 


सी0आई0यू0 टीम में ,श्री विजय सिंह, प्रभारी (सी0आई0यू0), उप निरीक्षक पवन डिमरी,अ0उ0नि0 सुन्दरलाल, हेड कांस्टेबल पदम, सी0आई0यू0, कांस्टेबल हरबीर सिंह, उमेश,वसीम शामिल रहे!


सिर्फ समाचारों के लिए सम्पर्क करें व्हाट्स ऐप नंबर,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!