अब दीनार पुर में अचानक छापेमारी कर आबकारी टीमों ने नष्ट की लहन! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक !
,,आबकारी निरीक्षक हरिद्वार और उनकी टीम द्वारा दीनारपुर में पथरी नाले में लगभग 500 किलोग्राम लहन नष्ट किया व 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की
इंस्पेक्टर संजय रावत , एस आई सोवन सिंह , सिपाही कमलेश नेगी टीम में शामिल रहे!
जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि विभाग द्वारा इन दोनों नशा मुक्त देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अवैध रूप से शराब के कारोबार में लिप्त लोगों की धरपकड़ के साथ ही उनके ठिकानों को नष्ट किया जा रहा है। पथरी नदी व गंगा क्षेत्र में बड़ी संख्या में बनाए गए कच्ची शराब के ठिकानों को नष्ट किया जा चुका है। हाल ही में भोगपुर क्षेत्र में ही छापेमारी कर मुर्गी फार्म की आद में चल रही शराब की फैक्ट्री को पकड़ा गया था।
समाचारों हेतु सम्पर्क करे,,9897145867
Comments
Post a Comment