पत्रकार योग कल्याण समिति द्वारा एस एस पी हरिद्वार को किया गया सम्मानित! हरिद्वार उत्तराखंड!
( आई पी एस अजय सिंह ने जताया आभार )
वीएस इन्डिया न्यूज परिवार के स. संपादक एवम पत्रकार योग कल्याण समिति के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव शिवाकांत पाठक एवम साथियों द्वारा कावड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने पर एस एस पी हरिद्वार आई पी एस अजय सिंह को ,शान ऐ,हरिद्वार सम्मान से सम्मानित किया गया, वैसे तो हरिद्वार धरम नगरी बर्ष में कई बार स्नान आदि पर्वों पर ज़िला प्रशासन के लिए महत्व पूर्ण रूप से चेतावनी साबित होती रहती है लेकिन कावड़ यात्रा में करोड़ों श्रधालुओं के आने से आवागमन मार्ग प्रभावित होता है ऐसे में जाम की भीषण स्थिति एक भयानक चुनौती साबित होती है,, जिसे स्वीकार करते हुए एस एस पी हरिद्वार आई पी एस अजय सिंह द्वारा संचालित बार कोड रीडर व्यवस्था के साथ साथ कावड़ियों की तमाम समस्यायों का तुरंत समाधान करने पर भोले नाथ के भक्तों द्वारा हरिद्वार पुलिस की तहे दिल से सराहना की गई थी ,, क्यों कि अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ कर करीब साढ़े तीन करोड़ की भीड़ हरिद्वार पुलिस के साहस और समर्पण को डिगा नहीं पाई,, ऐसे कर्तव्य निष्ठ अधिकारियों की हौंसला आफजाई कर उन्हे सम्मानित करने का कार्य पत्रकार योग कल्याण समिति द्वारा किया जाता रहेगा,, पत्रकार योग कल्याण समिति टीम में मोहसिन अली,, अनूप प्रकाश भरद्वाज एडवोकेट, प्रियंका शर्मा, अजीत सिंह शामिल रहे,,,
समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें 📞9897145867
Comments
Post a Comment