उप निदेशक सूचना ने पोर्टल स्वार्मी को भेजा एक करोड़ की मानहानि का नोटिस !देहरादून !
( फर्जी पत्रकारिता पर लगाम न कसने का नतीजा)
संपादक शिवाकांत पाठक!
देहरादून उप सूचना निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आलोक शर्मा को अपने You Tube, Face Book व News Portal के माध्यम से अपहानि पहुंचाने के उददेश्य से समाचार प्रेषित किये जाने पर रू 1,00,00,000/- (एक करोड रुपये) मानहानि का भेजा अधिवक्ता के. के. गोयल द्वारा आलोक शर्मा को नोटिस भेजा गया कि "अपने व्यवहारी श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, सूचना भवन, रिंग रोड, लाडपुर, देहरादून की ओर से आपको निम्न सूचना पत्र प्रेषित करता हूं"-
1. यह कि मेरा व्यवहारी प्रथम श्रेणी राजपत्रित अधिकारी है व उनका उनके विभाग एवं समाज में काफी मान-सम्मान व प्रतिष्ठा है।
2. यह कि सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा सोशल मीडिया हेतु न्यूज पोर्टल / वेबसाईटो को विज्ञापन हेतु सूचीबृद्ध किये जाने के लिए ई-टेन्डर के माध्यम से निविदा प्रस्ताव आमन्त्रित किये गये थे, जिसमें आप नोटिसी के पोर्टल श्रमिक मंत्र www.shramikmantr.com का तकनीकी रूप से असफल पाया गया, जिसकी सूचना समय से आपको प्रेषित कर दी गयी थी।
3. यह कि आप नोटिसी के पोर्टल श्रमिक मंत्र www.shramikmantr.com को तकनीकी रूप से विभाग द्वाटा असफल पाये जाने पर आप मेरे व्यवहारी के प्रति व सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के प्रति वैमनस्य भाव रखने लगे।
4. यह कि मेरे व्यवहारी के प्रति वैमनस्य भाव के कारण आपने मेरे व्यवहारी की ख्याति की अपहानि कारित करने के उददेश्य से मेरे व्यवहारी के प्रति सार्वजनिक रूप से मेरे व्यवहाटी के कई परिचित व्यक्तियों को मेरे व्यवहारी के विरुद्ध डॉक्यूमेन्ट्री क नाम पर 5 करोड़ 90 लाख रुपये की छूट खसोट आदि के नितान्त असत्य आरोप बोले गये तथा गौखिक रूप से मेरे व्यवहाटी के विरुद्र उसके परिचितो को उपटोक असत्य आरोप बोले जाने से अतिरिक्त आप द्वारा अपने You Tube, Face Book a News Portal के माध्यम से भी मेरे व्यवहारी व उसके विभाग के विरुद्ध सूचना उप निदेशक श्रीवास्तव ने अपने एक किसी खास चहेते को पिक एंड पूज के आधार तथा देखिये आखिर कैसे झूठ बोले फस गये, सूचना उपनिदेशक श्रीवास्तव शीर्षक के तहत मेटे व्यवहारी व उसके विभाग के विरुद्ध अपने वैमनस्य भाव के कारण मेरे व्यवहारी की ख्याति को अपहानि पहुंचाने के उददेश्य से समाचार प्रेषित किये जा रहे है।
5. यह कि यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि आप द्वारा मेरे व्यवहारी व उसके विभाग के विरुद्ध जो झूठे व
अपमानजनक आरोप / लांछन मेरे व्यवहारी के परिचितों को बोले गये व अपने You Tube, Face Book व News Portal के माध्यम से प्रसारित किये गये वे नितान्त असत्य है व आप स्वयं को भी उपरोक्त आरोपो / लांछनो के मिथ्या होने का पूर्ण ज्ञान था तथा उसके बावजूद भी आप द्वारा मेरे व्यवहारी के विरुद्ध आरोप / लांछन, यह जानते हुए लगाये गये कि ऐसे आरोपो से मेरे व्यवहारी की ख्याति की अपहानि होगी व मेरे व्यवहारी की प्रतिष्ठा प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगी।
खबरों के लिए सम्पर्क करें,,📲 व्हाट्स एप नंबर,,9897145867
Comments
Post a Comment