आर्यन हेरिटेज स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
आर्यन हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल अन्नेकी हेतमपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वंदना त्यागी नए ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की राष्ट्रगान ,राष्ट्रगीत एवं झंडा गान के बाद विद्यालय के बच्चों के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कई कार्यक्रमों का सुंदर मंचन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापिका सुश्री सनप्रीत कोर एवं गुंजन चौहान ने संयुक्त रुप से किया।
स्वतंत्रता दिवस परेड का संचालन विद्यालय के पीटीआई कमलजीत सिंह चीमा ने किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापिका सुश्री सनप्रीत कोर एवं गुंजन चौहान ने संयुक्त रुप से किया।
इसी कड़ी में सबसे पहले आज विद्यालय के बच्चो द्वारा तिरंगा रैली कभी आयोजन किया गया।
हिंदी नाटक ( अंशिका कक्षा 9 , मनीषा कक्षा 9, हरिहर्ष आले कक्षा 11 )
इंग्लिश नाटक ( इश्मिता कक्षा 8, शिवांगी कक्षा 8 )
नुक्कड़ नाटक ( जिसमे कक्षा 7 से रुद्र, आर्यन, आयुषी ), (कक्षा 6 से मीनाक्षी , सुनाल)
पिरामिड फार्मेशन ( कक्षा 10 से अनमोल, विनय , गुरमीत , निखिल , ) कक्षा 9 से ( अंकित , इत्तवेंद्र )
देशभक्ति गीत नृत्य ( कक्षा 10 शालू, माही , कोकिला , आयुषी, कक्षा 8 से भूमिका व कक्षा 8 से प्रियांशी)
कक्षा 2 से देशभक्ति कविता प्रस्तुति ( अवनि सान्याल , अवनि पालीवाल , नन्दिनी , गुरजोत , नमन, सिद्धार्थ , )
फील्ड ड्रिल में कक्षा 3, 4, व 5 के सभी छात्र छात्राएं
तथा विद्यालय की अद्यपिका श्री मति किरण ने भाषण देकर बच्चो को हमारे स्वतंत्रता के इतिहास से अवगत कराया ।
इसी अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर अदिति त्यागी ने अपने प्रेरक भाषण देकर बच्चो का उत्साह बढ़ाया। साथ ही आज विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के दिन पार्टीशन के समय की विभाजन विभीषिका के नाम से एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंध समिति से आकर्ष त्यागी जी ने सभी अध्यापक अध्यापिका जिसमें मुख्य श्रुति चमोली , रविंद्र कुमार ,शांति वर्मा ,प्रदीप कुमार कार्तिक मनोचा, निशा शर्मा, प्रतिभा, शिखा, संगीता शर्मा, मोनिका गुंजन शालू आदि सभी का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।
समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment