ये ख़बर नहीं देखी तो फिर पछताएंगे,,,आपने कभी नहीं देखी होगी एक एस एस पी की ऐसी दुर्लभ विदाई !संपादक शिवाकांत पाठक!
( बस जरूरत है नजरिया बदलने की क्यों कि जनता की अदालत में ईमानदारों का आज भी सम्मान जिंदा है )
गौर से देखिए विडिओ
पुलिस विभाग की शान कहलाने वाले एस पी रवि तेजा का तबादला जूनागढ़ से गुजरात के गांधीनगर कर दिया गया। लेकिन इस तरह लोगों ने उन्हें विदा किया. वह आंध्र प्रदेश के अमलापुरम के रहनेवाले बताए जा रहे हैं। ईमानदारी, मेहनत, कार्य कुशलता को लोग देखते भी हैं और महसूस भी करते हैं भ्रष्टाचारीयो को इनसे कुछ सबक सीखना चाहिए क्योंकि राष्ट्र एवम लोकहित के सर्वोपरि होता है और यह नया डिजिटल भारत है जिसमें पब्लिक सब जानती हैं जनता की अदालत में आज भी सत्य का सम्मान होता है! क्यों कि सत्य कभी पराजित नहीं होता , और असत्य का कोई आधार नहीं होता ,,
कुछ इसी तरह से हमारी धरम नगरी हरिद्वार उत्तराखंड जिसे देव भूमि के नाम से जाना जाता है जिसमें कि घटनाएं होना स्वाभाविक हैं लेकिन उनका पर्दाफाश होना भी आज वर्तमान में पुरी तरह से सुनिश्चित होता है यह आम जन मानस पूरी तरह से जान चुका है,, सत्य तो यही है कि प्रत्येक मनुष्य के देखने का नजरिया अलग अलग होता है ,, कुछ बुद्धिमान लोग बुराइयों में भी अच्छाइयां खोज लेते लेकिन कुछ प्रबुद्ध वर्ग अच्छाइयों को देखने या फिर समझने का नजरिया नहीं रखते ,, उन्हे हर अच्छाई भी तमाम बुराइयों से घिरी नजर आती है,, यह एक ऐसा कड़ुआ सत्य है जिसे सुनकर आप कुछ आत्म मंथन करते हुए सोच रहे होंगे कि कहीं मेरे लिए ही तो नहीं लिखा गया,, क्यों कि सत्य संपूर्ण ब्रह्मांड पर प्राचीन काल से अपने आस्तित्व का परचम लहरा रहा है,,
सुरक्षा के दृष्टि कोण से एस एस पी अजय सिंह हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस द्वारा धरम नगरी में तमाम तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने,, नशा मुक्ति अभियान में अहम भूमिका निभाने पर आम जनता आज पुलिस की सराहना करती नजर आ रही है,,
क्यों कि कर्म ही श्रेष्ठ होते हैं कर्म ही पूजा है ,,
सिर्फ विज्ञापन नहीं वल्कि ,, लेख, कविता, बच्चों के डांस विडियो , बच्चों की ड्रॉइंग एवम
समाचारों हेतु सम्पर्क करें,, व्हाट्स ऐप नंबर,,📲9897145867
Comments
Post a Comment