डेंगू से बचाव हेतु कैंप का अयोजन संपन्न! सिडकुल हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट शाहिद अहमद,,
19 अगस्त रोशनाबाद हरिद्वार
आज दिनांक 19.8.2023 को निदेशक होम्योपैथी डॉ जे ऐल फिरमाल जी एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ विकास ठाकुर जी के निर्देशानुसार AHWC रोशनाबाद हरिद्वार द्वारा डेंगू से बचाव/उपचार हेतु एवं लाइफस्टाइल modification कैम्प आरएसपीएल कंपनी सिडकुल मैं लगाया गया। कैम्प मे डॉ ओपी नौटियाल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा विभिन्न रोगों से ग्रस्त व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं स्वस्थ जीवन शैली हेतु आहार विहार संबंधी जानकारी दी गई और डेंगू से बचाव/उपचार हेतु जागरूक किया गया। योग अनुदेशक श्री योगाचार्य मनोज कुमार एवं श्रीमती नीतू पाल द्वारा योगाभ्यास कराया गया। AHWC रोशनाबाद हरिद्वार से pharmacist श्री सुभाष भारती जी द्वारा निःशुल्क दवा वितरण किया गया AHWC रोशनाबाद से श्री विक्रांत कुमार और सत्येंद्र कुमार जी का विशेष सहयोग रहा हरिद्वार कंपनी प्रबंधक श्री पी एस नेगी राजीव कुमार दिलीप कुमार जी का विशेष सहयोग रहा
लाभार्थियों की संख्या
स्वास्थ्य जांच/दवा वितरण- 95
ब्लड शुगर की जांच- 30
योगाभ्यास व मर्म चिकित्सा- 57
Comments
Post a Comment