तमाम नियम और कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए रात में गरजतीं है जेसीबी ! भोगपुर हरिद्वार!
तहाशील क्षैत्र हरिद्वार, चौंकी क्षेत्र भीकम पुर
वैसे तो मैं हाई कोर्ट के आदेश अनुसार उत्तराखंड में जेसीबी पर खनन के कार्य के दौरान पूरी तरह रोक लगाई जा चुकी है साथ ही हरिद्वार प्रशासन द्वारा 30 सितंबर तक खनन को पूरी तरह बंद किया जा चुका है लेकिन भोगपुर की तरफ सैकड़ो स्टोन क्रशर तमाम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रात्रि में प्रतिदिन खनन कर रहे हैं बाढ़ गंगा नदी के आसपास 30-30 फोटो गहरे गड्ढे कर दिए गए हैं जो कि कभी भी भूस्खलन का भारी महा भयानक खतरा बन सकता है बाढ़ गंगा नदी के पास स्थित बजरंगबली के मंदिर के आसपास भी 40-40 फुट के गहरे गड्ढे स्पष्ट प्रमाण दे रहे हैं कि कानून नाम की कोई भी चीज हरिद्वार क्षेत्र में नहीं है,, समय रहते अगर प्रशासन ने अवैध खनन वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं की तो हो सकता है ग्रामीण अपना हिसाब खुद करने पर उतर आए फिर क्या होगा लोगों का कहना है कि हरिद्वार प्रशासन को लाखों रुपए की आमदनी इंसटेस्टॉकर द्वारा किए जा रहे अवैध खनन से प्राप्त हो रही है तभी प्रशासन मूकदर्शक बनकर शांत बैठा है!
समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment