आबकारी विभाग की टीमें युद्ध स्तर पर कच्ची शराब के विरुद्ध कर रहीं हैं कार्यवाही!
संपादक शिवाकांत पाठक!
आबकारी निरीक्षक रुढ़की के नेतृत्व में आबकारी विभाग टीम द्वारा औचक निरीक्षण कर नाथू खेड़ी मेकरीब पांच सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई , साथ ही अलग अलग दो मुकदमें दर्ज किए गए,, आबकारी आयुक्त श्री एच सी सेमवाल एवम जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशन में विशेष अभियान के तहत अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है,, आप को बताते चलें कि आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा द्वारा हरिद्वार की कमान संभालते ही राजस्व वसूली में एक अलग कीर्तिमान स्थापित किया है,,वहीं हरिद्वार टीम द्वारा दीनार पुर के जंगलों में पांच सौ लीटर लहन नष्ट कर 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर टीम ने सफलता का परचम लहराया !
औचक निरीक्षण एवम छापामारी टीम में टीम में संजय सिंह रावत आबकारी निरीक्षक, एस आई सोबन सिंह , प्रधान सिपाही जगमोहन सेठी ,कमलेश नेगीसिपाही दीपचंद आबकारी निरीक्षक शुजात हसन एस आई जाफरी, सिपाही प्रमिला, सनी, मनोज गुप्ता, प्रमिल आदि मौजूद रहे!
समाचारों एवम विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment