पत्रकार योग कल्याण समिति व समाज सेवियों ने किया सम्मानित! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक !
नवोदय नगर के वरिष्ठ समाजसेवी सुनील कौशिक, दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि, महावीर गुसाई, पत्रकार योग कल्याण समिति के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव शिवाकांत पाठक,, गुलफाम अली, ने राजस्व बढ़ोत्तरी में अहम योगदान देने वाले जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार प्रभा शंकर मिश्रा ( डिप्टी कमिश्नर),,
सहायक भू वैज्ञानिक जिला खनन आधिकारी प्रदीप कुमार को शान ऐ हरिद्वार सम्मान से सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र भेंट किया, एवम आशा जाहिर की है कि इसी तरह राष्ट्र के प्रति वफादार रहते हुए राजस्व बढ़ोत्तरी में आपनी अहम भूमिका निभाते रहेंगे,, क्यो कि राजस्व से ही सरकार द्वारा तरह तरह की विकाश योजनाओं को नई दिशा मिलती है ,, शिवाकांत पाठक ने कहा कि पत्रकार योग कल्याण समिति रजिस्टर्ड संस्था द्वारा इस तरह के कर्तव्य निष्ठ आधिकारियों कर्मचारियों को निरंतर उनके मनोबल को बढ़ाने हेतु सम्मानित किया जाता रहेगा !
Comments
Post a Comment