हरिद्वार में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षा बंधन पर्व! नवोदय नगर हरिद्वार!

 






संपादक शिवाकांत पाठक!











हरिद्वार में धूमधाम के साथ भाई बहिन के असीम प्रेम का के प्रतीक रक्षा बंधन पर्व को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया,, साथ ही नवोदय नगर,रोशनाबाद, शिवालिक नगर में भी बहिनों ने भाईयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांध कर उनके माथे पर मंगल टीका लगाया,, भाईयों ने बहिनों को रक्षा का वचन दिया और विभिन्न तरह के उपहार भेंट किए, संभ्रांत लोगो  में प्रमुख रुप से पंकज चौहान,,, नौशाद अली समाज सेवी,, उपेन्द्र श्रीवास्तव,,दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि,, महावीर गुसाईं समाज सेवी,, सचिन त्यागी समाज सेवी,, अवनीश कुमार मिश्रा,, आर्यन हेरिटेज स्कूल अन्नेकि हरिद्वार के विध्यालय प्रबंधक वशु त्यागी,, ऑक्सफोर्ड स्कूल नवोदय नगर के प्रबंधक अरविंद चौहान ने देश एवम प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की,,



रक्षाबंधन का पर्व भारतीय संस्कृति का ऐसा रत्न है जिसकी रश्मियों में सुंदर रिश्ते झिलमिलाते हैं। श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन मनाया जाता है। इसे आमतौर पर भाई-बहनों का पर्व मानते हैं लेकिन, अलग-अलग स्थानों एवं लोक परम्परा के अनुसार अलग-अलग रूप में रक्षाबंधन का पर्व मानते हैं।


 

वैसे इस पर्व का संबंध रक्षा से है। जो भी आपकी रक्षा करने वाला है उसके प्रति आभार दर्शाने के लिए आप उसे रक्षासूत्र बांध सकते हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने रक्षा सूत्र के विषय में युधिष्ठिर से कहा था कि रक्षाबंधन का त्योहार अपनी सेना के साथ मनाओ इससे पाण्डवों एवं उनकी सेना की रक्षा होगी। श्रीकृष्ण ने यह भी कहा था कि रक्षा सूत्र में अद्भुत शक्ति होती है। रक्षाबंधन से संबंधित अनेक कथाएं हैं।



निष्पक्ष समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,.9897145867



Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!