आबकारी विभाग द्वारा अवैध कच्ची शराब पर छापेमारी से मचा हड़कंप ! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक !
टांडा भागमल निकट बाणगंगा
साहपुर लक्सर क्षेत्र में
मुर्गी फ़ार्म की आँड़ में बड़े पैमाने पर कच्ची और मिलावटी शराब बनाने के अड्डे पर आबकारी विभाग की टीम नेकी छापे मारी ॥
लगभग 10 कुंतल लहन नष्ट और लगभग 100 ली शराब बरामद
अभियुक्त सुनील पुत्र करण
अनिल पुत्र ईश्वर कृष्णा पुत्र करण
नीतू पुत्र ईश्वर इसका मुर्गी फ़ार्म है
निवासी शाहपुर शीतला खेड़ा
फ़रार हैं,गिरफ़्तारी की कार्यवाही की जा रही है ! इससे पूर्व डेराकलाल पथरी नाला के निकट 1500 लीटर लहन नष्ट किया गया था साथ ही दीनार पुर में 1000 किलो लहन नष्ट कर 50 लीटर कच्ची शराब और भोवापुर में 15 लीटर कच्ची शराब बरामद करने में सफलता अर्जित की थी!
हरिद्वार , लक्सर और जनपदीय टीमों के द्वारा उपायुक्त प्रदीप कुमार और जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में कार्यवाही की जा रही है अवैध शराब कारोबारियों में दहशत का माहौल देखने को मिला !
Comments
Post a Comment