लद्दाख में जवानों की मौत पर वी एस इंडिया न्यूज ने शोक व्यक्त किया! उत्तराखंड !
लद्दाख में जवानों की मौत पर वी एस इंडिया न्यूज ने शोक व्यक्त किया! उत्तराखंड !
वी एस इंडिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार के उत्तराखंड प्रभारी अवनीश कुमार मिश्रा एवम स.संपादक शिवाकांत पाठक ने लद्दाख में सेना के एक वाहन के हादसाग्रस्त होने पर हुई 9 जवानों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है. शनिवार (19 अगस्त) को लद्दाख के लेह जिले में सेना का एक ट्रक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया था. सेना का वाहन 60 फीट खाई में गिरा था. उसमें 10 जवान सवार थे. जानकारी के अनुसार, सेना के काफिले में पांच गाड़िया शामिल थीं. जान गंवाने वाले 9 जवानों में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) भी शामिल था.
वी एस इंडिया न्यूज चैनल के उत्तराखंड प्रभारी अवनीश कुमार मिश्रा और स.संपादक शिवाकांत पाठक ने लद्दाख में एक दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में नौ बहादुरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.!
समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,,📲📲9897145867
Comments
Post a Comment