ग्राम मानक माजरा में ग्राम प्रधान ने किया ध्वजारोहण ! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट मोहसीन अली जिला ब्यूरो चीफ हरिद्वार उत्तराखंड
ग्राम मानक माजरा तहशील भगवानपुर हरिद्वार के प्राथमिक विद्यालय एवम मदरसे में स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम प्रधान पति अब्दुल मलिक अंसारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया साथ ही मिष्ठान वितरण किया गया! बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम को देख लोग रह गए दंग!
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत अध्यक्ष पति अब्दुल मलिक ने कहा कि 15 अगस्त 1947, स्वतंत्रता की प्राप्ति के बाद जवाहर लाल नेहरु भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने जिन्होंने दिल्ली के लाल किले पर भारतीय झंडा फहराने के बाद भारतीयों को संम्बोधित किया। इसी प्रथा को आने वाले दूसरे प्रधानमंत्रीयों ने भी आगे बढ़ाया जहां झंडारोहण, परेड, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि हर साल इसी दिन आयोजित होते हैं। कई लोग इस पर्व को अपने वस्त्रों पर, घर तथा वाहनों पर झंडा लगा कर मनाते हैं।स्वतंत्रता दिवस को मनाने का अर्थ केवल औपचारिक तौर पर ध्वजारोहण करना नहीं है अपितु स्वतंत्रता के महत्त्व को समझने और शहीदों के योगदान का स्मरण करना भी है।भारत एक ऐसा देश है जहां करोड़ों लोग विभिन्न धर्म, परंपरा, और संस्कृति के एक साथ रहते है और स्वतंत्रता दिवस के इस उत्सव को पूरी खुशी के साथ मनाते हैं। इस दिन, भारतीय होने के नाते, हमें गर्व करना चाहिये और ये वादा करना चाहिये कि हम किसी भी प्रकार के आक्रमण या अपमान से अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिये सदा देशभक्ति से पूर्णं और ईंमानदार रहेंगे।
समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment