आबाकारी टीमों ने फिर संभाला मोर्चा चार हज़ार किलो लहन नष्ट! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
( अवैध कच्ची शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप )
आबकारी आयुक्त श्री एच सी सेमवाल जी के निर्देशन में लक्सर क्षेत्र के अंतर्गत देवू डेरा पथरी नाले के किनारे डेरा कलाल में आबकारी टीम द्वारा गोरिल्ला युद्ध की तरह अचानक छापेमारी कर 500 किलो लहन 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की ,, साठ ही 4000 किलो लहन को नष्ट कर भट्टियों को तोड़ा गया एवम अभियोग भी दर्ज किया गया, साथ ही 65 लीटर कच्ची शराब 4500 लहन नष्ट कर दो अभियोग दर्ज कर नया कीर्तिमान स्थापित किया ! आपको बता दें कि जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार 20 अगस्त तक चलाए जाने वाले कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान में आबकारी अधिकारी हरिद्वार ने एक कुशल नेतृत्व कर यह साबित कर दिखाया कि आबकारी विभाग की टीमें आज भी एक सजग प्रहरी की भूमिका निभा रही हैं !
समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment