Posts

Showing posts from January, 2024

जीत के पीछे बड़े ही नहीं वल्कि छोटे लोगों का भी ध्यान रखते हैं प्रभु राम,, और आप,,,? हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। कंचन, कामिनी, और कीर्ति यह तीन बाते मनुष्य के विनाश का कारण बनती हैं,, क्यों कि जब प्रभु राम से अयोध्या लौटने के बाद उनकी माता कौशल्या ने पूछा कि इन कोमल हाथों से रावण को कैसे मारा राम,, राम जी ने मुस्करा कर कहा मैने नहीं रावण को तो मैं,, उसके अहंकार ने मारा है मां,, और राम पूछते हैं हनुमान से कि तुमने रावण की लंका कैसे जलाई,,   तो हनुमान जी क्या जवाब देते गौर करिए, श्री राम चरित मानस में गो स्वामी तुलसी दास जी महराज लिखते हैं,,,,, सो सब तव प्रताप रघुराई। नाथ न कछू मोरि प्रभुताई॥ अर्थात ,,सब तो हे श्री रघुनाथजी! आप ही का प्रताप है। हे नाथ! इसमें मेरी प्रभुता (बड़ाई) कुछ भी नहीं है। प्रभु राम इस समर्पण भाव को देख हनुमान को सीने से लगा लेते हैं,, उनके सर पर अपना वरद हस्त रखते हैं, प्रभु कर पंकज कपि कर कीशा, देख सो दशा मगन गौरीसा,,, प्रभु का हांथ अपने सर पर देख पार्वती को कहानी सुनाते हुए  शंकर भगवान एक क्षण के लिए मगन हो जाते हैं,,,, माता सीता का हरण होने के बाद, भगवान राम को लंका तक पहुंचने के लिए उनकी वानर सेना जंगल को लंका से जोड़ने के लिए ...

सुस्वागतम,,,खनन माफियाओं में हड़कंप मचाने वाली लेडी सिंघम का हरिद्वार में पुन: आगमन। देवेन्द्र प्रजापति ( राज्य प्रमुख शिव सेना)

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। एक भेंट के दौरान देवेंद्र प्रजापति शिव सेना राज्य प्रमुख उत्तराखंड ने कहा कि यह संसार एक रंग मंच है साहब यहां पर जिसे जो भी अभिनय ईश्वर द्वारा सौंपा गया है उसमें हर व्यक्ति कितनी शालीनता, कर्तव्य निष्ठा, एवम मानवीय संवेदनाओ को आत्मसात कर कितना खरा उतरता है इस बात का फैंसला जनता करती है,,और जनता ईश्वर का ही स्वरूप होती है,, किसी शायर ने लिखा है कि,,  आवामें खास की आवाज नक्कारे खुदा समझो,, मतलब साफ है कि जनता जनार्दन का फैसला ही सर्वोच्च होता है, उप जिलाधिकारी कुसुम चौहान का हरिद्वार धरम नगरी में पुन: आगमन सिर्फ श्रेष्ठ कार्यों का परिणाम है,, क्यो कि कोरोना काल में हरिद्वार की जनता उनके द्वारा किए गए मानवीयता पूर्ण कार्यों को भुला नहीं सकती,, साथ ही अवैध खनन के लिए अभिशाप साबित होने वालीं महिला अधिकारी को लेडी सिंघम के नाम से लोग याद करते हैं, क्यों कि रात के घने अंधकार में भी एस डी एम कुसुम चौहान अपनी ड्यूटी को फर्ज समझ कर अंजाम देने हेतु अवैध खनन माफियायों के लिए नासूर साबित होती थीं,, आज उनके श्रेष्ठ कार्य ही  पुन:, महान ऋषि मुनियों की तपोस्थली ...

तमाम लोग नहीं जानते,,उत्तराखंड में स्वर्ग की अनुभूति होती है रानी खेत में।

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक। भारत मे चार धामों का जिक्र होते ही हरिद्वार के साथ ही उत्तराखंड की विशेषता पर चार चांद लग जाते हैं,, क्यों कि धार्मिक ग्रंथों में हरिद्वार को भगवान विष्णु की ह्रदयस्थली मतलब विष्णु भगवान का ह्रदय बताया गया है , यहां से ही चार धाम यात्रा की शुरुआत होती है,, महान तपस्वी, ऋषि मुनियों के साथ ही भगवान विष्णु और शिव की बेहद प्रिय भूमि है उत्तराखंड ,, भारत के उत्तरी हिस्से में हिमालय की वादियों से घिरा रहने वाला उत्तराखंड संपूर्ण विष्व के पर्यटन का केंद्र बिंदु भी है,, आइए उत्तराखंड का स्वर्ग कहे जाने वाले शहर की ओर ध्यान आकृष्ट करते हैं,,, उत्तराखंड राज्य में पहाड़ों के बीच में छिपा एक प्राचीन शहर है। हालांकि यह एक ऐसी जगह है जिसके बारे में हम में से कई लोगों ने नहीं सुना है, जो लोग द्वारहट के बारे में जानते हैं वे शहर को सोर्थ का सीधा द्वार कहते हैं। द्वाराहाट उत्तराखंड की कुमाऊं पहाड़ियों में स्थित है। यह समुद्र तल से लगभग 1510 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इतिहास, आध्यात्मिकता, रोमांच, प्राकृतिक सुंदरता के मामले में इस शहर की खूबसूरती में कोई कमी नहीं है। रानीख...

सावधान,,,मौसम विभाग ने दी भारी वर्षा की चेतावनी ऑरेंज एलर्ट जारी।देहरादून।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। मौसम विभाग से भारी वर्षा को लेकर बड़ी खबर आ रही है मौसम विभाग ने 3 फरवरी तक जारी मौसम पूर्वानुमान में एक और दो जनवरी को राज्य के कई जनपदों में भारी वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि राज्य में 31 जनवरी की सायं से 1 फरवरी की शाम तक राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग में व्यक्ति की है मौसम विभाग का कहना है कि 31 जनवरी की रात्रि से 1 फरवरी की शाम तक उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी वर्षा और बर्फबारी तथा 2500 मीटर पर उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग में 31 जनवरी बुधवार तथा 1 फरवरी को उत्तरकाशी में कहीं-कहीं भारी वर्षा और कहीं-कहीं भारी बर्फबारी के साथ बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने चमोली. रुद्रप्रयाग. टिहरी. देहरादून .पौड़ी गढ़वाल. पिथौरागढ़ .बागेश्वर .अल्मोड़ा....

चुनाव करीब आते ही टर्र टर्र करते हैं रायता चंद्र,,छुट भैया नेता जी।। महावीर सिंह गुसाईं।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। हास्य व्यंग लेख,, महावीर सिंह गुसाई। किसी नेता या रायता चंद्र का अपने परिवार और पत्नी से उतना संबंध नहीं होता जितना कि अपनी राजनीतिक कुर्सी से होता है खास कर बरसात में यानी चुनाव यदि करीब आते हों तो फिर नेता जी यानी रायता चंद्र तरह तरह के रंग बदलते नजर आते हैं,, यानी कि टर्र टर्र की आवाजें आने लगें तो समझ लें कि चुनाव करीब हैं,,,मतलब चुनाव के आसपास नेता जी यानि कि रायता चंद्र कुर्सियोचित बीमारी के शिकार होते दिखते हैं,, लोग कहते हैं कि तब उनकी पत्नी भी उनके साथ रहने से कतराने लगती हैं, क्योंकि उस समय उनके राजनीतिक पतिदेव पर हर आधे घंटे के बाद चीख-चीखकर बोलने का दौरा पड़ने लगता है ,, वे रायता चंद्र अचानक ही किसी भी कार्यक्रम में सेल्फी लेने लग जाते जिससे कि शोभा यात्रा या फिर कोई भू धार्मिक कार्यक्रम हो नेता जी फोटो सबसे आगे चमकता दिखता है। उस समय उन्हें पूरा बेडरूम, बेडरूम की तरह नहीं दिखाई पड़ता, बल्कि राजनीतिक श्रोताओं से भरी हुई एक विशाल जनसभा की तरह दिखाई पड़ती है जिसे वह अपने लच्छेदार भाषणों से संबोधित और सम्मोहित कर रहे होते हैं,, जबकि समाज सेवा से उ...

महावीर गुसाई बने शिव सेना प्रदेश सचिव। हरिद्वार।

Image
हरिद्वार स्थिति शिव सेना प्रदेश कार्यलय में महावीर सिंह गुसाई को शिव सेना राज्य प्रमुख देवेन्द्र प्रजापति ने प्रदेश सचिव मनोनीत किया ,,,, साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि महावीर गुसाईं उत्तराखंड के मूल निवासी होने के नाते संगठन का विस्तार करने में अहम भूमिका निभाएंगे,, श्री प्रजापति ने शिव सेना का पटा  पहना कर महावीर गुसाई का स्वागत किया साथ ही मिष्ठान द्वारा उनका मुंह मीठा कराया,, साथ ही माल्यार्पण कर स्वागत किया,, मौके पर उपस्थित शिव सेना प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवाकांत पाठक ने भी श्री महावीर गुसाई को माला पहनाकर स्वागत किया और मुंह मीठा कराया, महावीर गुसाई ने कहा कि मैं अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए तन मन धन से संगठन के लिए समर्पण की भावना से कार्य करूंगा,, देवेंद्र प्रजापति के राज्य प्रमुख बनने के बाद संगठन में चमत्कारिक रूप में विस्तार हो रहा है जिससे राजनैतिक दलों में हलचल देखने को मिल रही है,,

राम को अंतिम समय बैकुंठ धाम जाते नहीं देखा हनुमान ने।

Image
  ( काल की हनुमान से घबराता था ) स.संपादक शिवाकांत पाठक। भगवान श्री राम जानते थे कि उनकी मृत्यु का समय हो गया है। वह जानते थे कि जो जन्म लेता है उसे मरना ही पड़ता है। यही जीवन चक्र है। और मनुष्य देह की सीमा और विवशता भी यही है। उन्होंने कहा...  “यम को मुझ तक आने दो। बैकुंठ धाम जाने का समय अब आ गया है”  मृत्यु के देवता यम स्वयं अयोध्या में घुसने से डरते थे। क्योंकि उनको राम के परम भक्त और उनके महल के मुख्य प्रहरी हनुमान से भय लगता था। उन्हें पता था कि हनुमानजी के रहते यह सब आसान नहीं। भगवान श्रीराम इस बात को अच्छी तरह से समझ गए थे कि, उनकी मृत्यु को अंजनी पुत्र कभी स्वीकार नहीं कर पाएंगे, और वो रौद्र रूप में आ गए, तो समस्त धरती कांप उठेगी। उन्होंने सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा से इस विषय मे बात की। और अपने मृत्यु के सत्य से अवगत कराने के लिए राम जी ने अपनी अंगूठी को महल के फर्श के एक छेद में से गिरा दिया!  और हनुमान से इसे खोजकर लाने के लिए कहा।  हनुमान ने स्वयं का स्वरुप छोटा करते हुए बिल्कुल भंवरे जैसा आकार बना लिया...और अंगूठी को तलाशने के लिये उस छोटे से छे...

क्या आप जानते हैं,,,? भारत के लिए शक्ति और पराक्रम का ऊर्जा श्रोत हैं वीर हनुमान।

Image
स.संपादक शिवाकांत पाठक। तुलसी कृति रामायण में सुंदर काण्ड आपने सुना होगा इसका पाठ भी लोग कराते हैं,, खुद नहीं करते क्यों कि समय नहीं है,, और समय या सांसे ईश्वर की सत्ता द्वारा प्राप्त होती हैं,,, वे आपकी धरोहर नहीं हैं,, इसलिए धार्मिक अनुष्ठान आप स्वयं करें,, असीम बलशाली हनुमान जी सुग्रीव के आदेश पर सीता मां की खोज में निकले  वानर भालुओं की सेना में शामिल थे, संपाती के अनुसार मां जानकी का पता चलने पर आपस में वानरों की सेना में समुंदर पार जानें की चर्चा हो रही थी,, सभी अपनें अपनें बल का बखान कर रहे थे कुछ कह रहे थे कि मैं जा तो सकता हूं लेकिन लौटने में शंका है,, राम चरित मानस में गो स्वामी तुलसी दास जी महराज लिखते हैं अंगद कहइ जाउँ मैं पारा। जियँ संसय कछु फिरती बारा॥ जामवंत कह तुम्ह सब लायक। पठइअ किमि सबही कर नायक॥1॥ भावार्थ:-अंगद ने कहा- मैं पार तो चला जाऊँगा, परंतु लौटते समय के लिए हृदय में कुछ संदेह है। जाम्बवान् ने कहा- तुम सब प्रकार से योग्य हो, परंतु तुम सबके नेता हो, तुम्हे कैसे भेजा जाए?॥1॥ लेकिन हनुमान जी तो एक दम चुप बैठे रहे उन्होने अपने बल का बखान नहीं किया,,, आखिर क्यों...

देवेंद्र प्रजापति ने धर्मवीर आनंद दिघे जी को दी श्रद्धांजलि। हरिद्वार।

Image
  रिपोर्ट विशाल कश्यप,,,शिवसेना किसान मोर्चा जिला कार्यालय कटारपुर पर शिवसेना के कट्टर हिंदूवादी नेता आदरणीय श्री आनंद दिघे जी की जयंती के अवसर पर शिव सैनिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की शिवसेना किसान मोर्चा जिला कार्यालय पर शनिवार 27 जनवरी को शिवसेना के मुख्य पदाधिकारी उपस्थित हुए सभी आनंद दिघे जी की जयंती के अवसर पर आनंद दिघे जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश प्रमुख उत्तराखंड श्री देवेंद्र प्रजापति जी भी उपस्थित रहे देवेंद्र प्रजापति ने आनंद दिघे जी के विषय में बताते हुए कहा कि आनंद दिघे जी महाराष्ट्र सरकार में भूचाल लाने वाले और महाराष्ट्र के  20 वे मुख्यमंत्री आदरणीय श्री एकनाथ शिंदे जी के गुरु माने जाते हैं धर्मवीर के नाम से लोकप्रिय एक वरिष्ठ नेता और शिवसेना के ठाणे जिला इकाई प्रमुख थे उन्होंने ठाणे क्षेत्र के कई युवा राजनेताओं जैसे एकनाथ शिंदे रविंद्र पाठक और राजन विचारे का मार्गदर्शन किया आनंद दिघे जी एक भारतीय राजनेता थे जो महाराष्ट्र के शिवसेना पार्टी के वरिष्ठ नेता के तौर पर जाने जाते हैं दिघे जी ने लगभग 18 वर्ष की उम्र में ही राजनीति में कद...

एक आश्चर्यजनक लेकिन सत्य घटना कन्हैया जी खुद पहुंचे अंतिम संस्कार करने। स.संपादक शिवाकांत पाठक।

Image
  एक नहीं अनेकों उदाहरण देते हैं हमारे शास्त्र,पुराण एवम् पूर्वज, जिन्हे नकारा नहीं जा सकता लेकिन कलियुग के प्रभाव स्वरूप ईश्वर के प्रति समर्पण भाव धीमे धीमे विलुप्त होता दिख रहा है,, जबकि वह एक दिन सुनिश्चित है जब जिन्हे भी आप चाहते आपके प्रिय हैं वे इंसान हों या फिर वस्तुएं उनका त्याग आपको जबरन करना होगा,, आप चाह कर भी कुछ भी नहीं कर सकते,, बह समय होता है मृत्यु का जो कि विधाता के गांठ में है,, और निश्चित है,, इसलिए कुछ कार्य ऐसे भी प्रतिदिन करें जिनमें आपका स्वार्थ ना हो,, चींटियों को सुबह सुबह भुना हुआ आटा चीनी मिलाकर प्रतिदिन डालें , चिड़ियों को चावल डालें,,, गरीब असहाय जरूरत मंद लोगों की मदद करें,, अपने धन के प्रभाव वश अभिमान कतई न करें,, पढ़िए सत्य घटना,, वृन्दावन के एक संत की कथा है. वे श्री कृष्ण की आराधना करते थे.उन्होंने संसार को भूलने की एक युक्ति की. मन को सतत श्री कृष्ण का स्मरण रहे, उसके लिए महात्मा ने प्रभु के साथ ऐसा सम्बन्ध जोड़ा कि मै नन्द हूँ, बाल कृष्ण लाल मेरे बालक है। वे लाला को लाड लड़ाते,यमुना जी स्नान करने जाते तो लाला को साथ लेकर जाते। भोजन करने बैठते तो ...

देवेंद्र प्रजापति ने झंडा रोहण कर तिरंगे को किया नमन। हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक।  आज दिनांक 26 .1 .24 गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उत्तराखंड शिवसेना हरिद्वार इकाई की ओर से जिला प्रमुख किसान मोर्चा नूतन उपाध्याय के नेतृत्व में कटारपुर चौक पर सभी शिवसैनिकों ने ध्वज को प्रणाम कर राष्ट्रगीत के साथ भारत माता की जय घोष के नारे लगाते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।  ध्वजारोहण कार्यक्रम में दिल्ली से आए राज्य प्रमुख श्री संदीप चौधरी जी का उत्तराखंड प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने भगवा पका पहनकर स्वागत किया वह उनके साथ आई उनकी टीम का भी अभिनंदन किया कार्यक्रम में सभी मुख्य रूप से उपस्थित रहे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उत्तराखंड प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने झंडा रोहण कर राष्ट्रीय गान के बाद तिरंगे को सलामी दी प्रजापति ने कहा कि भारतीय हर साल 26 जनवरी को बहुत उत्साह और जोश के साथ मनाते हैं इस दिन सभी लोग अपना धर्म जाति पंथ और बहुत कुछ भूल जाते हैं यह दिन पूरे देश को एक साथ लाता है यह सचमुच हमारे देश की विविधता को दर्शाता है भारत की राजधानी नई दिल्ली इसे गणतंत्र दिवस परेड के साथ मनाती है जो भारतीय सेना की ताकत और हमारे दे...

बच्चे को डुबोकर हत्या के आरोप वाले वीडियो और खबरों का सच दूध का दूध पानी का पानी।

Image
  ( सावन जब आग लगाए तो उसे कौन बचाए,,? सच का आइना ही तथ्य हीन खबरों का दोषी है,, तो कमी किसकी है कौन है दोषी ,,,? सूचना विभाग क्यों नहीं कसता लगाम,,,? ) ( बीते रोज हर की पैड़ी पर बनाया गया वीडियो सोशल साइट्स और न्यूज चैनल पर तेजी से हो रहा था वायरल ) (पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ दूध का दूध पानी का पानी, सामने आया हैरान करने वाला सच ) ( डॉक्टरों ने दी रिपोर्ट, पोस्टमार्टम से करीब 6 घंटा पहले ही हो चुकी थी बच्चे की मौत ) ( मौत की वजह पानी में दम घुटना नही बल्की ब्लड कैंसर एवं खून की अत्यधिक कमी ) ( बेटे की ममता ने मां-बाप की आंखों में बांधी पट्टी, मरे हुए बच्चे को समझा नींद के आगोश में ) ( इलाज कर रहे डॉक्टर्स से आखिरी ना सुन गंगा की गोद में खोज रहे थे आसरा, बच्चे ने रस्ते में तोड़ा दम ) ( मीडिया और खबरी चैनलों के लिए एसपी सिटी हरिद्वार ने की बाइट जारी, बताए सही तथ्य ) बीते कुछ समय पूर्व हरिद्वार गुरुकुल की वीडियो बता कर एक आचार्य द्वारा बच्चे की पिटाई का विडियो खबरों में हंगामा खड़ा करता दिखाई दिया,, दूरगामी सोच के धनी एस एस पी श्री प्रमेंद्र डोबाल द्वारा सत्यता बताए जानें एवम भ्राम...

नूतन उपाध्याय ने दीं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हरिद्वार।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। एक भेंट के दौरान नूतन उपाध्याय जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा शिव सेना ने देश एवम् प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए प्रदान करते हुए कहा कि 26 जनवरी सन 1950 को हमारे देश,को पूर्ण स्वायत्त गणराज्य घोषित किया गया था और इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को भारत का गणतंत्र दिवस मनाया जाता है और चूंकि यह दिन किसी विशेष धर्म, जाति या संप्रदाय से न जुड़कर राष्ट्रीयता से जुड़ा है, इसलिए देश का हर बाशिंदा इसे राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाता है । श्री उपाध्याय ने कहा कि शिव सेना राष्ट्र एवम् किसान हित में सर्वोत्कृष्ट प्रयास कर रही है क्यों कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, साथ ही किसान संपूर्ण देश का अन्न दाता होता है इसलिए किसान मोर्चा संगठन को मजबूत बनाने में कामयाब है। जय हिन्द जय भारत के साथ उन्होने अपनी वाणी को विराम दिया। समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें 📲9897145867

लखन सिंह ने दीं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हरिद्वार।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। एक भेंट के दौरान लखन सिंह जिला अध्यक्ष शिव सेना ने देश एवम् प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए प्रदान करते हुए कहा कि 26 जनवरी सन 1950 को हमारे देश,को पूर्ण स्वायत्त गणराज्य घोषित किया गया था और इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को भारत का गणतंत्र दिवस मनाया जाता है और चूंकि यह दिन किसी विशेष धर्म, जाति या संप्रदाय से न जुड़कर राष्ट्रीयता से जुड़ा है, इसलिए देश का हर बाशिंदा इसे राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाता है । खास तौर सरकारी संस्थानों एवं शिक्षण संस्थानों में इस दिन ध्वजाराहण, झंडा वंदन करने के पश्चात राष्ट्रगान जन-गन-मन का गायन होता है और देशभक्ति से जुड़े विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। देशाक्ति गीत, भाषण, चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिताओं के साथ ही देश के वीर सपूतों को याद भी किया जाता है और वंदे मातरम. जय हिन्दी. भारता भारत की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर विशेष आयोजन होते हैं। देश के प्रधानमंत्री द्वारा इंडिया गेट पर शहीद ज्योति का अभिनंदन करने के साथ ही...

राम भक्त का अपराध भूलकर भी न करें वरना,,, प्रभु श्री राम के क्रोध से बच नहीं सकोगे,।

Image
संपादक शिवाकांत पाठक।   गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज कहते हैं कि यदि कोई राम जी का अपराधी हो तो राम जी उसे क्षमा कर देते हैं क्यों कि वे करुणा निधान हैं। लेकिन यदि कोई भक्त का अपराध करता है तो उसे इसका दंड किसी न किसी रूप में अवश्य भुगतना पड़ता है- पढ़िए बाबा गो स्वामी तुलसी दास जी महराज लिखते हैं,,,, जो अपराध भगत का करई। राम रोष पावक सो जरई। यह बात मां सरस्वती ने देवताओं से कही है,, जब भरत लाल जी प्रभु राम से मिलने वन को जा रहे थे तो देवताओं ने सोचा कि कहीं भरत जी के स्नेह वश प्रभु राम अयोध्या जानें के लिए तैयार न हो जाए,, यदि ऐसा हुआ तो फिर रावण वध नहीं हो सकता,, और रावण के अत्याचारों से हम सभी को कोइ भी नहीं बचा सकता इस स्वार्थ की भावना वश देवता मां सरस्वती के पास पुन : जाकर उनसे प्रार्थना करते हैं कि वे भरत की मति बदल दें,, मां सरस्वती ने कहा कि राम जी का जब राज तिलक होना था तब तुम लोगों के कहने पर मैंने मंथरा की मति बदल दी थी क्यों उस घटना में प्रभू राम की भी इक्षा थी,, और अब तुम लोग भरत लाल जी के लिए कह रहे हो,, ऐसा असंभव है क्यों कि तुम भगवान प्रभु राम के क्रोध को नहीं जानते,,...

मर्यादा पुरुषोत्तम राम की प्राण प्रतिष्ठा में सप्रेम भेंट स्वरचित कविता 🌹🙏

Image
  प्रभु कितने दुख झेले तुमने यह सोच द्रवित मन होता है। हे राम सभी को क्षमा करो भारत का कण कण रोता है।। तुम मर्यादा पुरुषोत्तम हो,,इसलिए नहीं तुम घबराए। पर भक्त तुम्हारे नहीं डरे, जब भी उन पर संकट आए।। जिन वीरों ने बलिदान किया उनका अभिनंदन करता हूं। हे उर प्रेरक रघुवंश मणि मैं शतशत वंदन करता हूं।। मैं क्या सोचूं तुम बतलाओ, जो तुम चाहो वो होता है,,, हे राम सभी को क्षमा करो भारत का कण कण रोता है।। तुम तो खुद ही निर्णायक हो फिर क्यों ,,विलंब से न्याय हुआ। थे हठ धर्मी अन्याई जो, उनके कारण अन्याय हुआ।। प्रभु कृपा आपकी हुई तभी तो भक्त आपके जागे हैं। हैं दुखी आपके आने से जो,, शायद वही अभागे हैं।। हे रघुनंदन तेरे दर्शन कर सका नहीं जो सोता है ,,,, हे राम सभी को क्षमा करो भारत का कण कण रोता है।। स्वरचित मौलिक रचना स.संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इंडिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार हरिद्वार उत्तराखंड संपर्क सूत्र,,📲9897145867

देवेन्द्र प्रजापति जी के सानिध्य में मनाया गया रामोत्सव। हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। देवेन्द्र प्रजापति राज्य प्रमुख शिव सेना के सानिध्य में हरिद्वार जिले एवं प्रदेश के सभी कार्यकारणी सदस्य पदाधिकारियों के विशेष प्रयास से जिला प्रमुख श्री लाखन सिंह एवं उनकी समस्त शिवसेना टीम द्वारा  अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में दीपक जला कर,, वैदिक मंत्रों द्वारा हवन पूजन किया गया साथ ही प्रसाद वितरण समारोह आयोजित किया गया श्री देवेन्द्र प्रजापति ने कहा कि मैं हृदय से सभी पदाधिकारियों को बधाई देता हूं आज के इस भव्य एवं सुंदर कार्य आयोजन के लिए और उन सभी का सहयोग कर रहे प्रदेश के सचिव श्री धर्मेंद्र जी ,गढ़वाल मंडल सचिव विशाल  जी, सत्यवीर जी ,मुकेश उपाध्याय जी एवं समग्र हरिद्वार जिले में आज के रामोत्सव में मौजूद सभी शिवसेनिको को बधाई देता हूं और अभार प्रकट करता हूं कि आप सभी ने मेरे   सानिध्य में इतना सुंदर और आकर्षक आयोजन कर सभी उत्तराखंड शिवसेनिको की और से सभी देश के राम भक्तों को एक संदेश देते हुए इस अविस्मरणीय क्षण को यादगार बनाया  और पूरे हरसोल्लाश के साथ इस दिन को सभी के साथ मनाया। आप सभी को साधुवाद। ...

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महंत सोमनाथ महराज ने देश वासियों को दीं हार्दिक शुभकामनाएं,,। हरिद्वार।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। महंत सोमनाथ महराज बाबा पानप देव आश्रम हरिद्वार ने आज वी एस इंडिया न्यूज एवम् अपडेट मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि करीब 33 वर्ष पहले हमारे पिता जी अयोध्या गए थे वहां से एक ईंट लेकर आए थे उनका सपना आज पूरा हो गया,, सनातन धर्म के स्वाभिमान मर्यादा पुरुषोत्तम राम की प्राण प्रतिष्ठा समस्त देश वासियों के लिए गौरव पूर्ण बात है,, महराज ने वी एस इंडिया न्यूज एवम् अपडेट मीडिया के माध्यम से समस्त देश वासियों और उत्तराखंड वासियों को इस पावन मंगलमय बेला पर हार्दिक शुभकामनाए प्रदान करते हुए देश वासियों से अपील की है कि वे अपनें घरों में आज दीपक जला कर राम जी का पूजन और स्वागत करें,, समाचाराें के लिए सम्पर्क करें,,9897145867

नवोदय नगर हरिद्वार में भव्य झांकी के साथ प्रभु राम की शोभा यात्रा,,।हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। नवोदय नगर हरिद्वार में धूम धाम के साथ आज भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली गई ,, अयोध्या में भगवान प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नवोदय नगर की जनता में काफी उत्साह देखने को मिला,, शोभा यात्रा में बच्चो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,, नगर के गण मान्य लोग भी शामिल रहे,, दीपक नौटियाल ने कहा कि तमाम लोगों को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए समय नहीं है यह बेहद दुखद बात है,, राम भारत के नहीं बल्कि विष्व के प्राण हैं,, फिर भी धन के लालच में लोग अपने व्यापार में समय दे रहे हैं,, अपना सारा जीवन समाज की सेवा में समर्पित करने वाले लोग सदैव ही जनता के लिए महत्व पूर्ण होते हैं  श्री नौटियाल ने शामिल सभी लोगो का आभार व्यक्त किया,, दीपक नौटियाल, ओमकार त्यागी सिंह पाल सिंह सैनी रत्न मणि भट्ट, मुकेश रावत देवेंद्र बिष्ट, महावीर गुसाईं,,सुरेश बलोदी, बच्ची सिंह, तेज सिंह, जितेंद्र रावत,भूपेंद्र रावत संचित डागर,अनुज बुढ़ाकोटी,  कुलदीप सिंह भारी संख्या में मात्र शक्ति एवं बच्चे भी शामिल रहे ,,

भारत का बच्चा बच्चा जय श्री पुकारेगा,, जानते हैं क्यों,,?

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रावण के अन्याय अत्याचार से पीड़ित होकर जब प्रथ्वी पिता मह ब्रम्हा के पास पहुंची और अपनी वेदना को सुनाते हुए फफक कर रो पड़ी तब पितामह ब्रम्हा  शंकर भगवान के पास पहुंचे और सारी व्यथा बताई,, तब देवो के देव महादेव भगवान शिव ने कहा कि इस समस्या के समाधान श्री हरि ही कर  सकते हैं,, सभी ने पूछा कि वे कहां मिलेंगे तो महादेव जी बोले ,, गौर करें,, गो स्वामी तुलसी दास जी महराज लिखते हैं,,, हरि ब्यापक सर्बत्र समाना। प्रेम तें प्रगट होहिं मैं जाना॥ देस काल दिसि बिदिसिहु माहीं। कहहु सो कहाँ जहाँ प्रभु नाहीं॥ अर्थात,,,शिव कहते हैं कि मैं तो यह जानता हूँ कि भगवान सब जगह समान रूप से व्यापक हैं, प्रेम से वे प्रकट हो जाते हैं, देश, काल, दिशा, विदिशा में बताओ, ऐसी जगह कहाँ है, जहाँ प्रभु न हों। यहां पर एक बात गौर करने वाली है कि शिव कहते हैं कि प्रेम ते प्रकट होहि मैं जाना,, अर्थात उन्होने कहा कि मैं यह जानता हूं,,, मतलब वे इस बात का वे अनुभव कर चुके थे,, की सर्व शक्ति मान प्रभु राम केवल प्रेम चाहते हैं,, दूसरी ओर भगवान राम स्वयं तुलसी दास जी कृति रामायण में कहते है...

राम ने अयोध्या में अवतार लिया इससे पूर्व भी राम थे पढ़िए। स.संपादक शिवाकांत पाठक।

Image
  भगवान शिव के अंतर्मन में सदैव निवास करने वाले राम के बारे में जब भगवान शिव को ध्यान मुद्रा में ज्ञात होता है कि हमारे अराध्य प्रभु राम ने अयोध्या में अवतार लिया है तो वे अपनी प्राण वायु को आदेश देते हैं कि वह माता अंजनी के गर्भ में स्थापित होकर वानर रुप में भगवान प्रभु राम की सेवा में पृथ्वी लोक में पहुंचे,, उस प्राण वायु का नाम था प्रभंजन, क्यों हिंदू धार्मिक ग्रंथों में 49 वायु बताए गए हैं,, भगवान शिव का ग्यारहवां रुप रूद्र अवतार हनुमान के नाम से जाना जाता है,, क्यों कि शिव के परम अराध्य देव राम नर रुप में थे इसलिए, निराभिमान को रखते हुए भगवान शिव ने वानर रुप में उनकी सहायता करने का निर्णय लिया,, यदि भगवान शिव भी नर रुप में आते तो भक्त और भगवान के बीच अंतर स्पष्ट ना रह जाता,,  गौर करें 👇🏽 जेहि सरीर रति राम सो, सो आदरहिं सुजान। रुद्र देह तजि नेह वस, वानर भे हनुमान। दोहावली के इन पंक्तियों से स्पष्ट है कि ज्ञानी जन उसी शरीर का आदर करते हैं, जिस शरीर की रति अर्थात प्रेम राम से हो। शरीर चाहे जो भी हो। मानस में सर्वत्र राम प्रेमी शरीर का आदर है, चाहे वह गीध, काक,  (कौआ) ...

डिवाइड एंड रूल नहीं टांग खींच योजना चला रहे हैं पत्रकार। व्यंग लेख।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। खुशी राम,,,, आज सुबह सुबह ही कहा बड़ी तेज़ी से जा रहा है भाई दुखी राम,,,? दुखी राम,,,, मैं समाचार कवरेज करने जा रहा हूं बड़ा चैनल है इसमें लाइव देनी पड़ती है भाई,, खुशी राम,,, तुझे भी कुछ मिलता होगा,,,? दुखी राम,, जो मिलता है वह चैनल को भेजना पड़ता है भाई,, खुशी राम,, आज कल क्या चल रहा है तेरे यहां पर,,, चुनाव भी पास में आ रहे हैं,,? दुखी राम,,, हमारे यहां तो टांग खींच योजना चल रही है पत्रकारों में बाकी तो सभी चोर चोर मौसेरे भाई हैं,, खुशी राम,, मतलब,,,? दुखी राम,,, मतलब साफ है,, भारत में लागू संविधान में चार सबसे महत्व पूर्ण स्तम्भ हैं न्याय पालिका कार्य पालिका विधायनी पत्रकरिता इन चारो में तीन स्तम्भ पूरी तरह से स्वतंत्र हैं,, ये पेंशन, सैलरी के साथ साथ चुनाव मैदान में भी कूदने की आजादी रखते हैं,, और कुंद भी चुके हैं,, लेकिन पत्रकार आज भी अकेला नजर आ रहा है,, क्यों कि वह एक दूसरे की टांग खींच योजना में अपना महत्व पूर्ण योगदान दे रहा है,, खुशी राम,, यह आज क्या बक रहा है तू,,, होस में तो है या फिर पी रखी है,,, दुखी राम,,, होश में हूं भाई,, और पी तो सबने ही...

ब्रिटिश सरकार भी कांपती थी एक पत्रकार से,, जानते कौन,,?

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता जगत के ऐसे महान पुरोधा थे, जिनकी लेखनी से ब्रिटिश सरकार भयभीत रहती थी। उनके क्रांतिकारी लेखन के लिए उन्हें अंग्रेज सरकार द्वारा पांच बार सश्रम कारावास और अर्थदंड की सजा दी गई। उनकी कलम में ऐसी ताकत थी जिसने ब्रिटिश शासन की नींद हराम कर दी थी। जब उनकी कलम चलती थी तो ब्रिटिश हुकूमत की जड़ें हिल जाती थी। श्री गणेश शंकर विद्यार्थी जी ने  "प्रताप अखबार" छापना शुरू किया था तब उन्होंने अपनी नीतियों को कुछ इन शब्दों में ज़ाहिर किया था: " किसी की प्रशंसा या अप्रशंसा, किसी की प्रसन्नता या अप्रसन्नता, किसी की घुड़की या धमकी हमें अपने सुमार्ग से विचलित न कर सकेगी. सत्य और न्याय हमारे भीतरी पथ प्रदर्शक होंगे। सांप्रदायिक और व्यक्तिगत झगड़ों से ‘प्रताप’ सदा अलग रहने की कोशिश करेगा. प्रताप अखबार जन्म किसी विशेष सभा, संस्था, व्यक्ति या मत के पालन-पोषण, रक्षण या विरोध के लिए नहीं हुआ है, किन्तु उसका मत स्वातंत्र्य विचार और उसका धर्म सत्य होगा।हम न्याय में राजा और प्रजा दोनों का साथ देंगे,, वास्तव में पत्रकारिता का अस्तित्व कायम रखने ...

Under the leadership of SSP Pramendra Dobal, there was chaos in cracking down on vehicle thieves. Haridwar.

Image
    S.Editor Shivakant Pathak.    (05 stolen two-wheelers recovered in Kotwali Laksar area)   Haridwar Police, working under the leadership of SSP Pramendra Dobal, is continuously getting success in exposing the two-wheeler theft gang.   In the same sequence, during checking by Laksar police, three members of two-wheeler theft gang, Amir, Sarfaraz and Sameer, were caught with a stolen bike from Laksar area.  Four other stolen bikes were also recovered against the accused.   The police team included SHO Rajiv Routhan, SI Anshul Aggarwal, Head SI Riyaz Ali, Head SI Panchamprakash, SI Jagat Singh, SI Sachin, SI Satpal Rana.

34वें सड़क सुरक्षा माह" का विधिवत शुभारंभ समारोह संपन्न। हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( डीएम व एसएसपी हरिद्वार की उपस्थिति में पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण व आमजन द्वारा यातायात नियमों का पालन करने की ली गई शपथ ) रिपोर्ट विशाल कश्यप,,पूरे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष दिनांक 15/01/24 से 14/02/24 तक आयोजित किए जाने वाले सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल एवं एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की उपस्थिति में पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों, अन्य संगठनों व आमजन द्वारा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली गई। तत्पश्चात डीएम व एसएसपी हरिद्वार द्वारा रैली को हरि झंडी दिखाने के पश्चात रवाना किया गया। उक्त रैली नेहरू युवा केंद्र से आरंभ होकर रानीपुर मोड़, शंकर आश्रम तिराहा, सिंह द्वारा चौक, प्रेम नगर आश्रम चौक, शंकराचार्य चौक, चंडी चौक, बाल्मीकि चौक, शिव मूर्ति चौक, देवपुरा चौक, ऋषिकुल से रानीपुर मोड़ होते हुए वापस नेहरू युवा केंद्र पर समाप्त होगी। उक्त रैली में हरिद्वार पुलिस के साथ साथ एनएचएआई, परिवहन विभाग सहित जनपद हरिद्वार में विभिन्न संगठनों द्वारा संयुक्त रैली में प्रतिभाग किया गया। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क परिवहन एवं...

वन विभाग अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाहन नहीं कर पा रहा पढ़िए पूरी खबर। हरिद्वार।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। एक फिल्मी गाने में सुना था सावन जब आग लगाए तो उसे कौन बचाए,, मतलब साफ है कि यदि सफाई कर्मचारी कूड़ा निस्तारण बंद कर दें,, या वे खुद कूड़ा फैलाने लगे तो सोचिए क्या होगा,, वन विभाग की संरचना सरकार द्वारा इसलिए की गई है कि वह वन्य जीवों के साथ उनसे आम लोगों की सुरक्षा की सचमुच व्यवस्था करे , साथ ही प्रकृति का दोहन चाहे वह खनिज हो अथवा वृक्ष या फिर जंगली पशुओं की खाल आदि की तस्करी पर पूरी तरह से नियंत्रण हो सके ,, लेकिन वन विभाग वन संपदा की सुरक्षा करने में पूरी तरह से विफल  है चाहें वह गंगा की सहायक नदियों से अनवरत जारी खनन से सम्बन्धित हों या फिर जंगली जानवरों का रिहायशी इलाके में विचरण आदि तमाम बातें प्रश्न चिन्ह साबित करती हैं, आज विकास भवन में जंगल से आए सांभर जो कि कई दिनों से घूम रहा था और तमाम लोगों को घायल कर चुका था,, जिसकी सूचना देने पर वन क्षेत्राधिकारी श्री नेगी जी मौके पर आए और उसे पकड़ कर ले गए,, लेकिन गौर करने की बात यह है कि ,, उन्होने विकास भवन की, महिलाओं, बच्चों, और लोगों को शख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोइ भी व्यक्ति विडियो ना बनाए,, आप ...

विधानसभा रानीपुर में हुआ देवेंद्र प्रजापति का भव्य स्वागत। हरिद्वार।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक।  रानीपुर विधानसभा में शिवालिक नगर शिव मंदिर के निकट एक सामुदायिक केंद्र में जिला प्रमुख हरिद्वार लखन सिंह चौहान के नेतृत्व में शिवसेना की एक बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता नवनियुक्त प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने की एवं संचालन प्रदेश सचिव धर्मेंद्र सिंह ने किया कार्यक्रम में क्षेत्र के युवा एवं सम्मानित बुजुर्गों ने देवेंद्र प्रजापति को फूलमाला पहनकर भव्य स्वागत किया एवं सनातन धर्म के लिए शिवसेना को आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया देवेंद्र प्रजापति ने ब्रह्मलीन श्री बालासाहेब एवं धर्मवीर आनंद दिघे एवं मां भारती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिवसेना उत्तराखंड मैं चिकित्सा शिक्षा बेरोजगारी एवं सनातन धर्म की उन्नति के लिए रणनीति बनाकर कम करेगी और सरकारी अधिकारियों की सहमति से जो भी दो नंबर के काम चल रहे हैं ऐसे भ्रष्टाचार और भ्रष्ट कार्यों को तत्काल प्रभाव से करावेगी करते हुए दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करावेगी कार्यक्रम का संचालन करते हुए धर्मेंद्र सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को शिवसेना के साथ शिवसेना की सदस्यता लेकर कंधे से कंध...

108 फीट लंबी अगरबत्ती प्राण प्रतिष्ठा हेतु पहुंची अयोध्या। अयोध्या उत्तर प्रदेश।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। योगी सरकार अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीरामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने में जुटी हुई है। इसको लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। श्रीराम मंदिर को  महकाने के लिए गुजरात के वडोदरा से 108 फीट लंबी धूप बत्ती अयोध्या ले जाई जा रही है। भरतपुर से होते हुए आगरा के फतेहपुर सीकरी और किरावली पर यह धूपबत्ती पहुंची। इसके पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में लोग हाईवे पर पहुंच गए और धूपबत्ती को देखकर जय श्री राम के नारे लगाने लगे। वडोदरा से शुरू हुआ सफर धूपबत्ती की शोभायात्रा में बदल गया है। सोमवार को राजस्थान के भरतपुर होते हुए यह करवा आगरा के फतेहपुर सीकरी और किरावली पर पहुंची। 3610 किलो वजन की 108 फुट लंबी और करीब साढ़े तीन फीट चौड़ी धूपबत्ती को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुट गए। लोगों ने धूपबत्ती का फूल बरसा कर स्वागत किया। छह महीने में यह बनकर तैयार हुई धूपबत्ती वड़ोदरा में तैयार की गई है। इस विशेष धूपबत्ती को बनाने में अनेक तरह की जड़ी बूटियां का प्रयोग किया गया है। यह धूपबत्ती करीब डेढ़ महीने तक अनवरत चलेगी। ...