देवेन्द्र प्रजापति जी के सानिध्य में मनाया गया रामोत्सव। हरिद्वार।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
देवेन्द्र प्रजापति राज्य प्रमुख शिव सेना के सानिध्य में हरिद्वार जिले एवं प्रदेश के सभी कार्यकारणी सदस्य पदाधिकारियों के विशेष प्रयास से जिला प्रमुख श्री लाखन सिंह एवं उनकी समस्त शिवसेना टीम द्वारा अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में दीपक जला कर,, वैदिक मंत्रों द्वारा हवन पूजन किया गया साथ ही प्रसाद वितरण समारोह आयोजित किया गया श्री देवेन्द्र प्रजापति ने कहा कि मैं हृदय से सभी पदाधिकारियों को बधाई देता हूं आज के इस भव्य एवं सुंदर कार्य आयोजन के लिए और उन सभी का सहयोग कर रहे प्रदेश के सचिव श्री धर्मेंद्र जी ,गढ़वाल मंडल सचिव विशाल जी, सत्यवीर जी ,मुकेश उपाध्याय जी एवं समग्र हरिद्वार जिले में आज के रामोत्सव में मौजूद सभी शिवसेनिको को बधाई देता हूं और अभार प्रकट करता हूं कि आप सभी ने मेरे सानिध्य में इतना सुंदर और आकर्षक आयोजन कर सभी उत्तराखंड शिवसेनिको की और से सभी देश के राम भक्तों को एक संदेश देते हुए इस अविस्मरणीय क्षण को यादगार बनाया
और पूरे हरसोल्लाश के साथ इस दिन को सभी के साथ मनाया। आप सभी को साधुवाद। जगह जगह पर प्रसाद वितरण एवम शोभा यात्रा निकाली गई जिससे हरिद्वार धरम नगरी राम मय हो गई।
Comments
Post a Comment