महावीर गुसाई बने शिव सेना प्रदेश सचिव। हरिद्वार।
हरिद्वार स्थिति शिव सेना प्रदेश कार्यलय में महावीर सिंह गुसाई को शिव सेना राज्य प्रमुख देवेन्द्र प्रजापति ने प्रदेश सचिव मनोनीत किया ,,,,
साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि महावीर गुसाईं उत्तराखंड के मूल निवासी होने के नाते संगठन का विस्तार करने में अहम भूमिका निभाएंगे,,
श्री प्रजापति ने शिव सेना का पटा पहना कर महावीर गुसाई का स्वागत किया साथ ही मिष्ठान द्वारा उनका मुंह मीठा कराया,, साथ ही माल्यार्पण कर स्वागत किया,,
मौके पर उपस्थित शिव सेना प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवाकांत पाठक ने भी श्री महावीर गुसाई को माला पहनाकर स्वागत किया और मुंह मीठा कराया,
महावीर गुसाई ने कहा कि मैं अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए तन मन धन से संगठन के लिए समर्पण की भावना से कार्य करूंगा,,
देवेंद्र प्रजापति के राज्य प्रमुख बनने के बाद संगठन में चमत्कारिक रूप में विस्तार हो रहा है जिससे राजनैतिक दलों में हलचल देखने को मिल रही है,,
Comments
Post a Comment