देवेन्द्र प्रजापति को मिला पूजनीय संतों का आशीर्वाद। हरिद्वार।

 



स.संपादक शिवाकांत पाठक।




मुद मंगलमय संत समाजू। जो जग जंगम तीरथराजू॥

राम भक्ति जहँ सुरसरि धारा। सरसइ ब्रह्म बिचार प्रचारा॥ 

भावार्थ:- समाज में संतों का सानिध्य आनंद प्रदान करने वाला और कल्याणकारी होता है, संत इस संसार में चलता-फिरता तीर्थ-राज के समान होता है। साधु पुरुषों की राम भक्ति गंगा जी की धारा के समान होती है और उनका ब्रह्म-ज्ञान साक्षात सरस्वती जी के समान होता हैं। 



शिवसेना प्रदेश प्रमुख की जिम्मेदारी मिलने  के बाद हरिद्वार में सनातन धर्म की ताकत पूजनीय संतों का लिया आशीर्वाद आज देवेंद्र प्रजापति सुबह ही निरंजनी अखाड़ा पर अपनी प्रमुख टीम के साथ पहुंचे वहां पर पूजनीय अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पूजनीय महंत श्री रवींद्र पुरी महाराज जी से मिलकर शिवसेना की उन्नति एवं अपने राजनीतिक भविष्य के लिए उनका आशीर्वाद लिया तब उसके बाद प्रजापति अपनी टीम के साथ जगदगुरू आश्रम कनखल पहुंचे वहां पूजनीय श्री राजराजेश्वर महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ साथ ही शिवसेना के विषय में चर्चा हुई वहीं दूसरी ओर दक्षिण महाकाली मंदिर आचार्य महामंदेश्वर श्री कैलाशनंद गिरि जी का भी आशीर्वाद व स्नेह प्राप्त हुआ प्रजापति ने मीडिया के माध्यम से बताया कि वह महाराष्ट्र शिवसेना राष्ट्रीय सचिव कैप्टन श्री अभिजीत अंडसूल एवं शिवसेना पंत प्रमुख वह महाराष्ट्र के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी के आशीर्वाद से पार्टी उत्तराखंड की कमान मिली उत्तराखंड के संत समाज से आशीर्वाद लेकर अब वह शिवसेना संगठन का विस्तार से गठन करेंगे संत समाज से आशीर्वाद लेने वालों में देवेंद्र प्रजापति के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जिला प्रमुख में बॉडी लखन सिंह एवं जिला प्रमुख किसान मोर्चा नूतन उपाध्याय एवं  मीडिया प्रभारी शिवाकांत सिंह पाठक वेद प्रकाश एवं सेवा के मुख्य पदाधिकारी सतवीर सिंह राठौड़ राजीव कुमार योगेश सैनी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।


समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!