शिव सेना राज्य प्रमुख उत्तराखंड बनने पर देवेन्द्र प्रजापति का भव्य स्वागत। उत्तराखंड।
संपादक शिवाकांत पाठक।
देवेंद्र प्रजापति को उत्तराखंड राज्यप्रमुख की जिम्मेदारी मिलने से कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल जगह जगह किए गए भव्य कार्यक्रम ।आज दिनांक 05/01/24 को महाराष्ट्र बालासाहेब भवन में माननीय राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसूल साहेब जी ने शिवसेना का ध्वज देवेंद्र प्रजापति को सौंपकर उत्तराखंड में शिवसेना की जिम्मेदारी सौंपी एवं महाराष्ट्र के लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री एव शिव सेना पंत प्रमुख माननीय श्री एकनाथ शिंदे साहेब जी ने सचिवालय बुलाकर उत्तराखंड राज्य प्रमुख का नियुक्ति पत्र देकर आशीर्वाद दिया उत्तराखंड राज्य समन्वयक एवं प्रभारी इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे देवेंद्र प्रजापति को उत्तराखंड की जिम्मेदारी मिलने की खबर से उत्तराखंड के शिव सैनिकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी एवं जगह-जगह शिव सैनिकों ने मुख्य कार्यक्रम करने शुरू कर दिए। जिसके लिए समस्त शिवसेना उत्तराखंड एवं कार्यकर्ता उनका एवं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करते है ।
सच तो यही है कि देवेन्द्र प्रजापति जी हिंदुत्व के लिए सिर्फ दिखावे की राजनिति से हटकर कार्य करते हैं यही सच है,, शिव सेना का विस्तार करने में उन्होने जो अहम भूमिका निभाने में अपना योगदान दिया है वह अकथनीय हैं यह बात हर हिंदू के मन में बैठ चुकी है,, साथ ही श्री प्रजापति ने अपना संपूर्ण जीवन हिंदुत्व के लिए समर्पित कर दिया,,
हाई कमान द्वारा लिया गया फैसला एक दम शिव सेना के हित में है इस बात को सभी लोग स्वीकार करते हैं,,,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित महंत श्री रमेश नाथ जी महाराज धर्मेंद्र चौहान नूतन उपाध्याय किसान मोर्चा जिला प्रमुख हरिद्वार चंद्रशेखर चौहान मुकेश उपाध्याय विशाल शर्मा राजू कुमार अजय राजपूत रवि बक्शी अमरदीप मुनिया राजीव कुमार राजू राठौड़ एडवोकेट अंशुल सिंह आदि काफी संख्या में पदाधिकारी में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment