सुस्वागतम,,,खनन माफियाओं में हड़कंप मचाने वाली लेडी सिंघम का हरिद्वार में पुन: आगमन। देवेन्द्र प्रजापति ( राज्य प्रमुख शिव सेना)

 





स.संपादक शिवाकांत पाठक।



एक भेंट के दौरान देवेंद्र प्रजापति शिव सेना राज्य प्रमुख उत्तराखंड ने कहा कि यह संसार एक रंग मंच है साहब यहां पर जिसे जो भी अभिनय ईश्वर द्वारा सौंपा गया है उसमें हर व्यक्ति कितनी शालीनता, कर्तव्य निष्ठा, एवम मानवीय संवेदनाओ को आत्मसात कर कितना खरा उतरता है इस बात का फैंसला जनता करती है,,और जनता ईश्वर का ही स्वरूप होती है,,

किसी शायर ने लिखा है कि,,

 आवामें खास की आवाज नक्कारे खुदा समझो,,

मतलब साफ है कि जनता जनार्दन का फैसला ही सर्वोच्च होता है,


उप जिलाधिकारी कुसुम चौहान का हरिद्वार धरम नगरी में पुन: आगमन सिर्फ श्रेष्ठ कार्यों का परिणाम है,, क्यो कि कोरोना काल में हरिद्वार की जनता उनके द्वारा किए गए मानवीयता पूर्ण कार्यों को भुला नहीं सकती,,


साथ ही अवैध खनन के लिए अभिशाप साबित होने वालीं महिला अधिकारी को लेडी सिंघम के नाम से लोग याद करते हैं,


क्यों कि रात के घने अंधकार में भी एस डी एम कुसुम चौहान अपनी ड्यूटी को फर्ज समझ कर अंजाम देने हेतु अवैध खनन माफियायों के लिए नासूर साबित होती थीं,,


आज उनके श्रेष्ठ कार्य ही  पुन:, महान ऋषि मुनियों की तपोस्थली धरम नगरी हरिद्वार लेकर आए हैं जिनका हम सभी शिव सेना के पदाधिकारी एवम सदस्य गण ह्रदय से स्वागत करते हैं,,


शिव सेना के जिला अध्यक्ष लखन सिंह, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नूतन उपाध्याय,,उत्तराखंड मीडिया प्रभारी शिवाकांत पाठक, ने पुन: आगमन पर हर्ष व्यक्त किया।


समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,, व्हाट्स ऐप नंबर,,📲9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!