सड़क हादसे में प्रधान मंत्री ऑफिस उपसचिव के भाई समेत 4 वनाधिकारियों की मौत ऋषिकेश देहरादून ।

 

संपादक शिवाकांत पाठक ।



(वन क्षेत्र चीला रेंज के अधिकारी शैलेश घिन्डियाल जी जिला पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा ब्लॉक टंडियों गांव के रहने वाले थे)

रिपोर्ट जिला ब्यूरो चीफ महावीर गुसाईं,,जिले के ऋषिकेश क्षेत्र में सोमवार 8 जनवरी शाम को बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि चीला के पास इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के ट्रायल के दौरान ये बड़ा हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गई थी, जिससे गाड़ी में बैठे दो अधिकारी सीधे चीला शक्ति नगर में जा गिरे. हादसा ऋषिकेश के पास चीला इलाके में हुआ.

जानकारी के अनुसार राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला रेंज में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के ट्रायल हो रहा था, तभी बड़ा हादसा हो गया. खबर है कि इस हादसे में रेंजर और डिप्टी रेंजर समेत चार अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि 5 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं. इसके अलावा एक महिला कर्मचारी लापता हैं. मरने वालों में एक वन क्षेत्र अधिकारी चीला शैलेश घिल्डियाल हैं, जो पीएमओ उप सचिव (प्रधानमंत्री कार्यालय) मंगेश घिल्डियाल के भाई हैं.


इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के ट्रायल के दौरान ये हादसा हुआ है.लापता महिला की तलाश में गोताखोरों की टीम सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है. हादसे कैसे हुआ इसकी अभीतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन बताया जा रहा है कि ड्राइवर का गाड़ी से नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण यह घटना हुई है. ट्रायल के दौरान कंपनी का ही ड्राइवर गाड़ी चला रहा था. प्रमुख वन संरक्षक हाफ अनूप मलिक ने ईटीवी भारत से बात करते हुए इस घटना की जानकारी दी है. फिलहाल दुर्घटना के पीछे के कारण जानने की कोशिश हो रही है.इलेक्ट्रिकल व्हीकल के ट्रायल लेने के दौरान इस दुर्घटना के होने की पुष्टि प्रमुख वन संरक्षक हाफ अनूप मलिक ने ही की है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी, जो आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इस घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.।



समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!