नूतन उपाध्याय जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा न दीं बधाइयां। हरिद्वार।
देवेन्द्र प्रजापति जी को शिव सेना राज्य प्रमुख बनाए जानें पर
शिव सेना राज्य प्रमुख उत्तराखंड बनने पर देवेन्द्र प्रजापति का भव्य स्वागत। उत्तराखंड।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
आज दिनांक 05/01/24 को महाराष्ट्र बालासाहेब भवन में माननीय राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसूल साहेब जी ने शिवसेना का ध्वज देवेंद्र प्रजापति को सौंपकर उत्तराखंड में शिवसेना की जिम्मेदारी सौंपी एवं महाराष्ट्र के लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री एव शिव सेना पंत प्रमुख माननीय श्री एकनाथ शिंदे साहेब जी ने सचिवालय बुलाकर उत्तराखंड राज्य प्रमुख का नियुक्ति पत्र देकर आशीर्वाद दिया उत्तराखंड राज्य समन्वयक एवं प्रभारी इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे देवेंद्र प्रजापति को उत्तराखंड की जिम्मेदारी मिलने की खबर से उत्तराखंड के शिव सैनिकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी एवं जगह-जगह शिव सैनिकों ने मुख्य कार्यक्रम करने शुरू कर दिए। नूतन उपाध्याय जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा ने तहे दिल से बधाई देते हुए कहा कि श्री प्रजापति बेहद मेहनती और लगन शील पदाधिकारियों में गिने जाते है हिंदुत्व के लिए पूर्ण रूप से समर्पण की भावना से कार्य करने वाले श्री प्रजापति को मैं किसान मोर्चा की ओर से हार्दिक बधाई देता हूं,, साथ मेरा मानना है कि श्री प्रजापति की लगन एवम कार्य शीलता एक दिन संगठन को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में कामयाब होगी।
समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment