नवोदय नगर हरिद्वार में भव्य झांकी के साथ प्रभु राम की शोभा यात्रा,,।हरिद्वार।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
नवोदय नगर हरिद्वार में धूम धाम के साथ आज भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली गई ,, अयोध्या में भगवान प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नवोदय नगर की जनता में काफी उत्साह देखने को मिला,, शोभा यात्रा में बच्चो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,, नगर के गण मान्य लोग भी शामिल रहे,, दीपक नौटियाल ने कहा कि तमाम लोगों को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए समय नहीं है यह बेहद दुखद बात है,, राम भारत के नहीं बल्कि विष्व के प्राण हैं,, फिर भी धन के लालच में लोग अपने व्यापार में समय दे रहे हैं,, अपना सारा जीवन समाज की सेवा में समर्पित करने वाले लोग सदैव ही जनता के लिए महत्व पूर्ण होते हैं
श्री नौटियाल ने शामिल सभी लोगो का आभार व्यक्त किया,,
दीपक नौटियाल, ओमकार त्यागी सिंह पाल सिंह सैनी रत्न मणि भट्ट, मुकेश रावत देवेंद्र बिष्ट, महावीर गुसाईं,,सुरेश बलोदी, बच्ची सिंह, तेज सिंह, जितेंद्र रावत,भूपेंद्र रावत संचित डागर,अनुज बुढ़ाकोटी, कुलदीप सिंह भारी संख्या में मात्र शक्ति एवं बच्चे भी शामिल रहे ,,
Comments
Post a Comment