हम जिएंगे और मरेंगे, ऐ वतन तेरे लिए। महावीर गुसाई ( पूर्व अध्यक्ष पर्वतीय बंधु समाज हरिद्वार)
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
नवोदय नगर स्थिति हरिद्वार ग्रीन के सामने बन रहे कुष्ठ आश्रम को आबादी वाले रिहायशी इलाके से दूर बनाए जानें की मांग को लेकर विगत दिनांक 2 जनवरी 2024 को महावीर गुसाईं पूर्व अध्यक्ष पर्वतीय बंधु समाज नवोदय नगर हरिद्वार द्वारा एक शिकायती पत्र के माध्यम से
श्री मान जिलाधिकारी हरिद्वार, एस एस पी हरिद्वार, माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड , महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड , महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार दिल्ली, श्री मान वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति सर्वोच्च न्यायालय ( सुप्रीम कोर्ट) दिल्ली, अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार दिल्ली, श्री मान प्रमुख ग्रह सचिव उत्तराखंड को अवगत कराया था कि यदि दिनांक 20 जनवरी 2024 तक आबादी से दूर कुष्ठ आश्रम स्थानांतरित नहीं किया गया तो मैं अपने निज निवास पर जनहित में आमरण अनशन के लिए विवश होगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी,, जवाब में महावीर गुसाईं को उत्तराखंड सरकार द्वारा रिसीविंग भी प्राप्त हुई,, साथ ही सुनने में आया है कि कुष्ठ आश्रम को अन्यंत्र स्थानांतरित करने हेतु निर्देष दे दिए गए हैं,,, लेकिन महावीर गुसाई द्वारा उठाए गए इस कदम से यह स्पष्ट होता है कि वास्तव में अपनें देश, गांव, नगर की सुरक्षा के लिए आमरण अनशन हेतु निर्णय लेने वाले गुसाई जी नवोदय नगर एवम रहने वाली जनता से वास्तविक प्रेम करते हैं।
Comments
Post a Comment