चोर पकड़ने में मास्टर माइंड है हरिद्वार पुलिस।कोतवाली रानीपुर।

 



( हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता दुपहिया वाहन चोरी के दो शातिर चोर दबोचे चोरी की 05 मोटर साइकिल बरामद )




संपादक शिवाकांत पाठक।



कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम दादूपुर गोविंदपुर तिरुपति एनक्लेव निवासी दिलशाद द्वारा उनकी बाइक चोरी होने के संबंध में कोतवाली रानीपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 02/2024 धारा 380 व तिरुपति एनक्लेव सलेमपुर निवासी अनिल कुमार द्वारा उनकी बाइक चोरी होने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 04/2024 धारा 379 मुकदमा दर्ज कराया गया था।


 वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।


जिसके क्रम में वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए सुरागरसी पतारसी कर शिवालिक नगर चौक से दो अभियुक्तों दानिश उर्फ सोनू व आरिफ को मुकदमा अपराध संख्या 02/2024 से संबंधित चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया।


अभियुक्तों द्वारा रानीपुर, सिडकुल व बहादराबाद क्षेत्रों से अन्य 04 बाइक चोरी करना बताया जिनको उनकी निशांदेही पर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी व 41/102 द0प्र0सं0 की बढ़ोतरी की गई।



 

*पुलिस टीम में एस एच ओ नरेन्द्र सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान, उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह,अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल, कांस्टेबल राजेन्द्र रौतेला,करम सिंह,अमित राणा,नरेन्द्र राणा शामिल रहे।


समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!