प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महंत सोमनाथ महराज ने देश वासियों को दीं हार्दिक शुभकामनाएं,,। हरिद्वार।
संपादक शिवाकांत पाठक।
महंत सोमनाथ महराज बाबा पानप देव आश्रम हरिद्वार ने आज वी एस इंडिया न्यूज एवम् अपडेट मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि करीब 33 वर्ष पहले हमारे पिता जी अयोध्या गए थे वहां से एक ईंट लेकर आए थे उनका सपना आज पूरा हो गया,,
सनातन धर्म के स्वाभिमान मर्यादा पुरुषोत्तम राम की प्राण प्रतिष्ठा समस्त देश वासियों के लिए गौरव पूर्ण बात है,,
महराज ने वी एस इंडिया न्यूज एवम् अपडेट मीडिया के माध्यम से समस्त देश वासियों और उत्तराखंड वासियों को इस पावन मंगलमय बेला पर हार्दिक शुभकामनाए प्रदान करते हुए देश वासियों से अपील की है कि वे अपनें घरों में आज दीपक जला कर राम जी का पूजन और स्वागत करें,,
समाचाराें के लिए सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment