बच्चे को डुबोकर हत्या के आरोप वाले वीडियो और खबरों का सच दूध का दूध पानी का पानी।

 




( सावन जब आग लगाए तो उसे कौन बचाए,,? सच का आइना ही तथ्य हीन खबरों का दोषी है,, तो कमी किसकी है कौन है दोषी ,,,? सूचना विभाग क्यों नहीं कसता लगाम,,,? )







( बीते रोज हर की पैड़ी पर बनाया गया वीडियो सोशल साइट्स और न्यूज चैनल पर तेजी से हो रहा था वायरल )


(पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ दूध का दूध पानी का पानी, सामने आया हैरान करने वाला सच )


( डॉक्टरों ने दी रिपोर्ट, पोस्टमार्टम से करीब 6 घंटा पहले ही हो चुकी थी बच्चे की मौत )


( मौत की वजह पानी में दम घुटना नही बल्की ब्लड कैंसर एवं खून की अत्यधिक कमी )


( बेटे की ममता ने मां-बाप की आंखों में बांधी पट्टी, मरे हुए बच्चे को समझा नींद के आगोश में )


( इलाज कर रहे डॉक्टर्स से आखिरी ना सुन गंगा की गोद में खोज रहे थे आसरा, बच्चे ने रस्ते में तोड़ा दम )


( मीडिया और खबरी चैनलों के लिए एसपी सिटी हरिद्वार ने की बाइट जारी, बताए सही तथ्य )


बीते कुछ समय पूर्व हरिद्वार गुरुकुल की वीडियो बता कर एक आचार्य द्वारा बच्चे की पिटाई का विडियो खबरों में हंगामा खड़ा करता दिखाई दिया,, दूरगामी सोच के धनी एस एस पी श्री प्रमेंद्र डोबाल द्वारा सत्यता बताए जानें एवम भ्रामक खबरों को तत्काल रोकने हेतु निर्देशित करने के बावजूद कुछ तथाकथित कलम कारों की भुजाएं फड़फड़ाई और एस एस पी हरिद्वार के आदेश को अनदेखा कर खबरे प्रकाशित की, परिणाम स्वरूप उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की गई थी,, यह शायद आप सभी को याद होगा,,

अब क्यों कि मामला बच्चे की मौत का का है, जिसका जिम्मेदार कुछ ख़बर नवीसों ने मां को ठहराते हुए बिना सच्चाई जाने खबरें लिखना प्रारंभ कर दीं क्यों,,,,? बच्चा पानी में डुबोते समय जीवित था या नहीं,,, डुबोने के पीछे सचाई क्या है यह भी तो पता किया जा सकता था या नहीं,,,?


क्या वास्तव में पत्रकारिता का असली चेहरा यही है या फिर इस पवित्र राष्ट्र सेवी मिशन को नाकाम करने की कुचेष्टा है,, अनुभव के आभाव में सुरसा की तरह मुंह फैलाए पत्रकारिता से सिर्फ प्रशासन ही नहीं वल्कि समाज भी तमाम नुकसान उठा सकती,, जिस पर जिम्मेदार अधिकारियों एवम सूचना विभाग को गंभीरता पूर्वक लेते हुए आवश्यक कार्यवाही शुरू करना चाहिए ताकि आगे चलकर कोइ बड़ी परेशानी प्रशासन की या समाज के सामने ना आए,,


अब पढिए पूरी खबर,, क्या था इन तमाम खबरों के पीछे छुपा असली सत्य,,,👇🏽

संपादक शिवाकांत पाठक।


रिर्पोट शाहिद अहमद,,,,


कल दिनांक 24/01/2024 को करीब 14.05 बजे करण निवासी कडच्छ ज्वालापुर एवं आयुष निवासी गुसाई गली खड़खड़ी हरिद्वार ने चौकी हरकी पैडी पर पहुँचकर सूचना दी कि महिला घाट पर 02 औरते एवं 01 व्यक्ति अपने 06-07 साल के बच्चे को जबरदस्ती बार-बार पानी में डूबाकर जान से मारने का प्रयास कर रहे हैं।  


सूचना पर पुलिस टीम तत्काल महिला घाट पहुंची तो पाया कि लोगों ने दो महिला एवं एक पुरुष को घेरकर भला-बुरा कह रहे हैं। अशान्त माहौल को काबू करते हुए टीम ने अचेत अवस्था में पड़े बच्चे को बिना देरी के तुरन्त सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उक्त बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी कर उक्त बच्चे के मृत्यु के कारण को स्पष्ट जानने के लिये पोस्टमार्टम कराया गया एवं हरकी पैडी के घाटों पर लगे सीसीटीवी कैमरो को भी चैक किया गया। 


उक्त बच्चे के साथ मौजूद दोनों महिलाओं एवं पुरुष से विस्तृत पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि श्री राजकुमार सैनी पुत्र श्री रामप्यारे सैनी निवासी 4 पुस्ताy सोनिया विहार नई दिल्ली जो हनुमान मन्दिर सोनिया बिहार दिल्ली में फूल माला बेचने का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे, का 07 वर्षीय पुत्र रवि काफी समय से बीमार था।


दिनांक-16/01/2024 को अरुणा आसफ अली गवर्मेन्ट अस्पताल, 5 राजपुर रोड़ दिल्ली में बच्चे के उपचार के दौरान चिकित्सकों द्वारा उक्त बच्चे रवि के ब्लड कैंसर की गम्भीर बीमारी से ग्रसित होने की जानकारी देते हुए बताया कि बालक का जीवन बचना सम्भव नहीं है।  


ये जानकारी मिलने पर राजकुमार एवं उनकी पत्नी श्रीमती शांति मन में भगवान की आस्था के कारण बच्चे को ठीक करने की मंशा पाले अपने परिचित सुधा पत्नी मदन राय निवासी-गली नं0-बी-3 मिलन गार्डन सभापुर दिल्ली के साथ दिल्ली से एक कैब कार बुक कराकर बच्चे को हरिद्वार गंगा जी में नहलाने एवं माता मंशा मन्दिर ले जाने के लिए दिनांक-24/01/2024 को हरिद्वार पहुँचे। 


गाजियाबाद के आस-पास बच्चे रवि द्वारा हरकत करना बन्द कर दिया लेकिन माता-पिता को लगा कि वह सो रहा है। दोपहर करीब 01.50 बजे के आस-पास ये सभी बच्चे के साथ महिला घाट हरकी पैडी पर पहुँचे, जहाँ पर उनके द्वारा बच्चे को गंगा जी में डुबकी लगवाई गयी। 


महिला घाट पर स्नान करने वाले एवं स्थानीय लोगों को लगा कि उक्त लोगों बच्चे को गंगाजी में डूबा रहे हैं, जिससे उससे की मृत्यु हो सकती थी। जिस कारण आम जनता आक्रोशित हो गयी। कुछ लोगों द्वारा उक्त घटना की फोटो एवं वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दी गयी। 


उक्त घटना के सम्बन्ध में सोशल मीडिया एवं कुछ न्यूज/पोर्टल्स चैनल में सही तथ्यों के अभाव में गलत खबर का संप्रेषण किया जा रहा था। अब स्थानीय पुलिस द्वारा की गई जाँच एवं प्राप्त हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर स्पष्ट हो चुका है कि उक्त बच्चे के मृत्यु का कारण Malignancy severe anemia है। बच्चे की मृत्यु ब्लड कैंसर एवं खून की अत्यधिक कमी के कारण होना पाया गया तथा बच्चे के फेफड़ों में पानी नही मिला जिससे स्पष्ट हुआ कि बच्चे की मृत्यु पानी में डूबने से नहीं हुई एवं मृत्यु पोस्टमार्टम होने से लगभग 06 घण्टे पूर्व होना पाया गया यानि हरिद्वार पहुंचने से लगभग 3 घंटा पहले ही मार्ग में बच्चे की मृत्यु हो चुकी थी।

हार्दिक शुभकामनाएं,,,,






समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें 📲9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!