नशा मुक्ति आभियान में हरिद्वार पुलिस ने लहराया सफलता का परचम।हरिद्वार।

 

संपादक शिवाकांत पाठक।


  एस एस पी आई पी एस प्रमेंद्र डोबाल के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान के तहत की गई तावड़ तोड़ कार्यवाहियों से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है,,  धरम नगरी की मर्यादा को कलंकित करने वाले अवैध कारोबारियों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है,, क्यों कि यथा राजा तथो प्रजा वाली पुरानी कहावत आज चरितार्थ होती दिख रही है,, एस एस पी प्रमेन्द्र डोबाल एक दूर दर्शी सोच के अनुसार त्वरित प्रभाव से कार्यवाही करने वाले तेज तर्रार जिम्मेदार अधिकारियों में गिने जाते हैं,, उनके शख्त निर्देशों के चलते वर्तमान समय पर हरिद्वार धरम नगरी की मर्यादा के लिए कलंक साबित हो रहे नशा तस्करों के



तमाम ठिकानों पर हरिद्वार पुलिस द्वारा की गई तावड़ तोड़ कार्यवाही से अवैध शराब पर लगभग अंकुश लग चुका है,, साथ ही अलक नंदा घाट या फिर अन्य मुख्य धार्मिक स्थलों पर भी एस एस पी हरिद्वार की पैनी नज़र है,, गांजा, स्मैक,, आदि नशे से सम्बन्धित कोई भी वस्तु हो पुलिस की तीसरी आंख से बच नहीं सकता,,


आपको बता दें कि हरिद्वार पुलिस बड़ी से बड़ी घटनाओं का पर्दाफाश चंद घंटों में कर लोगों को हैरत में डाल देती है,, क्यों कि एस एस पी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अपराधी वर्ग पर शख्त कार्यवाही के लिए जारी निर्देष अपराध जगत के लिए अभिशाप साबित हो रहे हैं, ,


माननीय मुख्यमंत्री सी एम धामी के निर्देशानुसार वर्ष 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखंड का लक्ष हरिद्वार पुलिस द्वारा शतप्रतिशत हासिल करने हेतु पुरी तरह से तैयारियां कर ली गई हैं,,


समाचार के माध्यम से एस एस पी हरिद्वार से मांग है कि वे जिले की सचमुच सुरक्षा व्यवस्था की बागडोर बखूबी संभालते हुए अपने चंद बहुमूल्य क्षण निकाल कर कुछ समय वास्तविक मीडिया बंधुओ के लिए भी संपर्क हेतु सुनिश्चित करें,, जैसा कि पूर्व एस एस पी हरिद्वार द्वारा किया गया था,, ताकि वास्तविक समस्याएं उनके रूबरू हो सकें,,,,



समाचारों के लिए सम्पर्क करें,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!