हरिद्वार की कांव कांव,,, पूरा पढ़िए सत्य पंरतु हास्य,,। स.संपादक शिवाकांत पाठक।

 


दुखी राम को सुबह सुबह ही देख खुशी राम ने पूछा कहां निकल पड़े भाई सुबह सुबह,, हाड़ कपाऊ इतनी सर्दी में,,


दुखी राम,,,👉 समाचार कवरेज करने जा रहा हूं,, क्या तुझे नहीं मालूम हरिद्वार धरम नगरी में अवैध खनन खुलेआम हो रहा,, साथ ही जगह जगह पर सट्टे, स्मैक, गांजा जैसे मादक पदार्थों की बिक्री जोरों पर है,, युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ गई है,, जो कि हमारे भारत का भविष्य हैं,,


खुशी राम 👉 यार तू भी कितना बड़ा वाला बेवकूफ इंसान है, तुझसे अपना घर तो चलाया नहीं जा रहा है बातें पूरे हिंदुस्तान की कर रहा है जैसे कि पूरे देश का ठेका तूने ही ले रखा है,, ज्यादा मोदी जी बनने की कोसिश ना कर,, 

शराब ठेकों पर खुले आम शराब बिक रही है उससे युवा पीढ़ी क्या उन्नति के शिखर पर जा रही है,, तू हमेशा बेवकूफ ही रहेगा,,


दुखी राम 👉 भाई खुशी राम मेरी बात का बुरा मत मानो जो शराब सरकारी दुकानों में है उससे राजस्व बढ़ोत्तरी होती है, जिससे विकास होता है,, साथ ही तमाम योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है,, साथ ही अवैध खनन से लाखों का चूना सरकार को लग रहा है,, भाई मेरी बात समझ और मुझे जाने दे,,,



खुशी राम,,,, भाई दुखी राम तू हमेशा ही परेशान रहता है और रहेगा क्यों कि पड़ी लकड़ी लेने की तेरी आदत बन गई है,, जो लोग गांजा, स्मैक की अवैध बिक्री कर रहे हैं तो उन लोगों से जनता को क्या कोई शिकायत है,,,? नहीं,,

जो लोग खनन कर रहे हैं, तो खनन तो जमीन पर ही हो रहा है,, ना,,,? जमीन को शिकायत नहीं,, जो लोग जिम्मेदार हैं उन्हे कोई शिकायत नहीं फिर तुझे क्यो बेवजह खुजली हो रही है,, दुनियां भर के अधिकारियों की व्यवस्था कर रखी है सरकार ने उनको कोई भी दिक्कत नहीं है,, तू खमोखा क्यो पड़ी लकड़ी ले रहा है,,


दुखी राम,,👉 नहीं भाई नदी में स्टेट नदी, रो नदी, गंगा की तमाम सहायक नदियों में ही रहा है ,,


खुशी राम,,,👉 तो क्या ये नदियां आसमान में हैं,, हैं तो जमीन में ही,, तो फिर इन नदियों को कोई भी दिक्कत नहीं है,, और खनन अवैध है या वैद्य इसका निर्णय करने के लिए सरकार ने दो विभाग बना रखे हैं ,, राजस्व और खनन विभाग , लेकिन तुझे बेवजह खुजली होती है,, जबकि तू जानता है कि सभी गलत कामों के लिए पुलिस विभाग भी है, और खनन माफिया यदि जान गए कि तू ज्यादा होसियार बन रहा है तो फिर तू इतना लल्लू भी नहीं है कि यह नही जानता है कि वे क्या कर सकते हैं,,


दुखी राम,👉 भाई तेरी बात सही है, वे कुछ भी कर सकते हैं , और मैं परिवार में अकेला ही हूं,, भाड़ मे जाए समाचार  सही कहा तूने कि जब सारी की सारी ताकत अवैध काम करने वालों के साथ है तो हम बिन मौत मारे जायेंगे,, भाई माफ कर दो,,


खुशी राम,👉 देख भाई ये कलियुग है सतयुग नहीं है,, चार पैसे सब कमा रहे हैं तो तू भी कमा जिससे कि परिवार चलेगा,, यह दुनियां है,, जो काम खुद को अच्छा नहीं लगता वह बुरा महसूस होता है लेकिन वही काम दूसरे को अच्छा लगता है,, तो उसके लिए अच्छा होता है,,

कल को तुझे जेल में अंदर कर दिया जाए और कहा जाए कि तू पैसे मांग रहा था तब क्या करेगा तू,,


पैसा गलत काम में ही आता है,, और पैसे से ही सब कुछ संभव है,, ये कलम तू जेब में डाल कर सीधे घर जा और भूल कर भी दुबारा गलत काम करने वाले और उनके सहयोगियों से पंगा मत लेना यह मैं अपना अनुभव बता रहा हूं,, बाकी तेरी मर्जी ,,,, कांव कांव,,,

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!