Posts

दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प ही कामयाबी का सुगम उपाय!

Image
दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प ही कामयाबी का सुगम उपाय! मनोज श्रीवास्तव सहायक सूचना निदेशक उत्तराखंड! इच्छा शक्ति का अर्थ है- ऐसी शक्ति जिसके अनुसार हम अपनी आंतरिक शक्तियों को अपनी इच्छानुसार कब, कितना और कैसे प्रयोग करने में समर्थ हैं, इसके लिए स्वयं को शक्तिशाली महसूस करना है। इच्छा शक्ति के अभाव में हम अपने भीतर मौजूद सामना करने की शक्ति और सहन करने की शक्ति का प्रयोग नहीं कर पाते हैं। अर्थात् हमारे भीतर शक्ति मौजूद होते हुए भी जहां हमें सामना करना होता है वहा हम सहन करते है और जहाँ सहन करना होता है वहाँ हम सामना करने लगते है। इच्छाशक्ति वाला व्यक्ति न केवल स्वयं को बदल सकता है बल्कि पूरे युग को बदलने की क्षमता रखता है। अपनी इच्छाआंे को बढ़ा लेना अर्थात इच्छाशक्ति को कम कर लेना है। हमारी इच्छा से दुनिया तभी चलेगी जब इच्छा की जगह हमारी इच्छाशक्ति मजबूत होगी। शक्तिशाली इच्छाशक्ति वाला व्यक्ति किसी व्यक्ति या वस्तु पर निर्भर नही होता है। यदि हमारी किसी व्यक्ति या वस्तु निर्भरता बढ़ती है, तब इसका अर्थ है कि हमारी इच्छाशक्ति कम होगी। अनेक के स्थान पर, किसी एक अधीन रहने पर इच्छाशक्ति बढ़त...

परोपकार ही मानव जीवन की सफलता का प्रतीक है!

Image
परोपकार ही मानव जीवन की सफलता का प्रतीक है! प्रदीप चौधरी! ऐक भेंट वार्ता के दौरान जनकल्याण सेवा ट्रस्ट हरिव्दार उत्तराखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव परिवार दैनिक/साप्ताहिक विचारसूचक समाचार पत्र स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक को बताया कि स्वार्थ-निरपेक्ष रहकर दूसरों के हितार्थ कार्य करना परहित है. पर पीड़ाहरण परहित है. पारस्परिक विरोध की भावना घटना और प्रेम भाव बढ़ाना परहित है. दिन, दुखी, दुर्बल की सहायता परहित है. आवश्यकता पड़ने पर निस्वार्थ भाव से दूसरों को सहयोग देना परहित है. मन, वचन और कर्म से समाज का मंगल साधन परहित है.‘परहित सरिस धर्म नहीं’ का अर्थ हुआ – परहित ही इस लोक में सर्व-सुख तथा सर्व उन्नति का कारण है और मृत्यु होने पर आवागमन से छुटकारा प्राप्त करने का साधन है.परहित से व्यक्ति में सक्रिय शारीरिक शक्ति बनी रहती है. शरीर बलवान होकर अपराजेयता को प्राप्त होता है. सहनशील होने से वह अशांत नहीं होता. धैर्य उसे विचलित नहीं होने देता. बल उसमें कुछ कर सकने का सामर्थ्य उत्पन्न करता है. अपना वचन पूरा करने से उसमें आत्मविश्वास जागृत होता है.हमारी ट्रस्ट...

आखिर कब जागेगा प्रशासन भू माफियाओ की नजर चौकी पर

Image
आखिर कब जागेगा प्रशासन भू माफियाओ की नजर चौकी पर! प्रदीप चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष! लगातार मिल रही हत्या की धमकियों व सरकारी जगह पर भूमाफियाओं व्दारा किये जा रहे अवैध अतिक्रमण व बिक्री पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रदीप चौधरी जनसेवा कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद आज तक समस्या का समाधान न हो पाना बेहद चिंता का विषय है इस ज्वलंत समस्या से डी जी को भी अवगत कराया गया !डीजी अशोक कुमार से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया कि क्षेत्र के कुछ भू माफिया सुमन नगर पुलिस चौकी की भूमि पर आँख गड़ाएं बैठे हैं।उनके ट्रस्ट द्वारा ग्रामवासियो के सहयोग से आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस चौकी का निर्माण 2015 में कराया था।लेकिन उसके बाद से लगातार भू माफियाओ द्वारा उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र के ग्रामवासियो ने चिंता जाहिर की हैं।ग्रामवासियो और राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए भू माफियाओ के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की।प्रदीप चौधरी ने बताया कि उनके...

धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया वार्ड नंबर 52 में! हरिव्दार!

Image
धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया वार्ड नंबर 52 में! हरिव्दार! मुकेश राणा र्काइम ब्यूरोचीफ उत्तराखंड!आज वार्ड नंबर 52 के विष्णु लोक के पार्क में 71 वा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में झंडारोहण और बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर सुंदर कवितायें, गीत, नाटक, हास्य कवितायें लोकगीत आदि प्रस्तुत किये गये जिसमें मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक श्रीमान आदेश चौहान जी  ने कहा कि आज के दिन भारत आजाद हुआ था इसीलिए हम सभी को इस तिंरगे की शान हमेशा बनाये रखना चाहिए बालकलाकारों व्दारा सम्पन्न गीत आदि उत्साह का प्रतीक हैं यही बच्चे हमारे कल का भविष्य तय करेंगे इसलिए शिक्षा सर्वोपरि है वा पार्षद सुनील कुमार पांडेय ने सभी स्कूलों के बच्चों का आभार प्रकट किया व उनके अभिनय की सराहना की व  शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर अमरीश शर्मा जी आलोक चौहान जी विरेंदर मोरिया जी धर्मपाल जी रमेशचंद बिंदल जी उमेश यादव जी नंदलाल जी सुरेश जी भंडारी जी दिलीप कुमार जी सैकड़ों कार्यकर्ता गण  और सेवा भारती के केंद्र के बच्चे व शिक्षिकाएं और अनमोल एकेडमी की शिक्षिकाएं और बच्चे व वार्ड नंबर 52 की सभी...
Image
सोशल मीडिया की आड़ में सच्चाई जाये भाड़ में!शिवाकान्त पाठक स. सम्पादक! हरिव्दार उत्तराखंड! सोशल मीडिया का प्रचलन सुरू होते ही अपने अपने पोर्टल व तरह तरह के बृाण्ड उभर कर सामने पेश होने के कारण सच्चाई की आबरू खतरे में पड़ गई है पत्रकारों का विशाल जमघट देखने को मिलता है जिसके जो समझ में आया लिख दिया! पोर्टल पर भी पाबंदियाँ होना चाहिए यदि अखवार हो तो पोर्टल उचित माना जाना चाहिए पैसे कमाने की होड़ में शामिल होकर तरह तरह की पहचान  सामने आई है यदि अखबार मान्यता प्राप्त है तो ही पोर्टल भी उचित माना जाये! यूँ समझिये कि   यदि जायज कार्य भी हो रहा है तो उसे नाजायज करार देते हुए लोग खबरों की खिचड़ी पकाने में पीछे नहीं रहते यही बात खनन को लेकर भी काभी चर्चा का विषय बनी हुई है यदि कोई परमीशन लेकर बैधानिक ढ़ंग से मिट्टी उठाने का काम करे तो भी लोगों में बेचैनी पैदा होने लगती है और खबरी लाल की कलम तुरन्त चल पड़ती हैं तरह तरह की अफवाहें फैलाने में भी लोग पीछे नहीं हटना चाहते जब उन अफवाहों का सच्चाई से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं होता और वह कार्य सिर्फ ब्लैकमेलिंग का परिचय देता है जबकि क...

गजरौला में पुलिस की नई स्टाइल

Image
गजरौला (रिपोर्ट मुकेश राणा र्काइम ब्यूरोचीफ उत्तराखंड ) : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के गजरौला कस्बे में साप्ताहिक बाजार के दौरान गश्त पर निकले कस्बा चौकी इंचार्ज लातमार दरोगा रजनीश कुमार का वीडियो सामने आया है जिसमें दरोगा रजनीश कुमार एक युवक को लात मारते दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले में आला अधिकारी दरोगा की करतूत पर पर्दा डालते हुए हंसते हुए नजर आ रहे हैं। बता दे कि अमरोहा जनपद के गजरौला में साप्ताहिक बाजार लगता है। साप्ताहिक बाजार के दौरान गश्त पर निकले दरोगा कस्बा चौकी इंचार्ज रजनीश सिंह ने दबंगई के स्टाइल में वहां मौजूद लड़कों को धमकाया और एक युवक के लातमारते नजर आए। लात मार दरोगा के वीडियो केेई किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और उसे वायरल कर दिया। जिसके बाद इस पूरे मामले में अमरोहा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने इसे हंसी में उड़ा दिया।

स्कूलों में सोलर पैनलों का होगा उपयोग! सतपाल महाराज!

Image
स्कूलों में सोलर पैनलों का होगा उपयोग! सतपाल महाराज! प्रदेश के सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, लघु-सिंचाई, वर्षा जल संग्रहण, जलागम प्रबन्धन, भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं, पर्यटन, तीर्थाटन, धार्मिक मेले एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि बन्द विद्यालयों का उपयोग ट्रैकिंग रूट और यात्रा रूट के लिए होम स्टे के रूप में किया जायेगा। यह प्रस्ताव सम्पूर्ण प्रदेश में, पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रस्तावित किया जायेगा। श्री सतपाल महाराज ने कहा कि जहाँ अध्यापकों की कमी है उन स्कूलों में गेस्ट टीचर्स के माध्यम से अभाव की पूर्ति की जाए एवं फर्नीचर, पेयजल एवं रसोई घर के लिए आवश्यक धनराशि का प्रबन्ध किया जाए। विद्यालयों में कंप्यूटर की आपूर्ति पूर्व सांसद श्री सतपाल महाराज निधि के अवमुक्त बजट से की जायेगी। 331 स्कूलों में प्रति 2 कंप्यूटर एक स्कूल में कुल 662 कंप्यूटर की आपूर्ति की जायेगी। यह कंप्यूटर नवीनतम टैक्नोलाॅजी पर आधारित आई-3 कंप्यूटर होंगे। बैठक में ई-लर्निंग क्लास, वर्चुअल क्लास को प्रभावी करने का निर्देश दिया गया। श...