Posts

वादी मुकदमा के साथ मारपीट व धमकी! ज्वालापुर

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! गढ़मीरपुर निवासी सलीम ने ज्वालापुर कोतवाली में दी गई एक लिखित तहरीर के जरिए अवगत कराया कि दिनांक 13-03-2021 की शाम करीब साढ़े चार बजे वह अपने भाई जहीर के साथ नवाज पढ़ने पास की मस्जिद में जा रहा था तभी जीतेन्द्र वालिया व अन्य साथी गड़ आकर गली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा व कहा कि 138 एन आई एक्ट का मुकदमा वापस लो वरना जान से मार देंगे शोर सुनकर कुछ लोग मौके पर आए तो उपरोक्त जीतेन्द्र अपने साथियों के साथ हत्या करने की धमकी देते हुए चला गया ! सलीम ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस से उपरोक्त जीतेन्द्र व साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है! ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण कोस्यारी के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है!

वैक्सीन की दूसरी डोज के बाद डॉक्टरों को कोरोना क्यों ?

Image
  बात किसी कि सराहना या निंदा की नहीं बल्कि राष्ट्र व समाज के हित की हो तो कहना आवश्यक होता है और कहना भी चाहिए ताकि सुधार की संभावनाएं प्रभावी हो सकें! ! दावों पर उठे सवाल !              _साइड इफेक्ट, समय-श्रम-अर्थ का क्षय; फिर भी कोरोना : क्या औचित्य है ऐसी वैक्सीन का?_           _कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद भी पुणे म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के हेल्थ डिपार्टमेंट के चीफ डॉ. आशीष भारती संक्रमित हो गए हैं। उनके अलावा कोविड पर महाराष्ट्र सरकार के सलाहकार डॉ. सुभाष सालुंखे भी वैक्सीनेशन के बाद संक्रमित हो गए हैं। डॉ. भारती कोविड वैक्सीन की पहली डोज लेने के 4 दिन बाद संक्रमित हुए हैं, जबकि सुभाष 23 फरवरी को कोविशील्ड की दूसरी डोज लेने के करीब तीन सप्ताह बाद संक्रमित पाए गए हैं। जब डाक्टर्स का ये हाल है, तो आम जनता?_                उक्त दोनों मामलों के चलते कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल खड़ा हो गया है कि क्या शरीर में एंटी बॉडीज बनने के बाद भी कोरोना संक्रमण हो सकता है? आगर ऐसा हो रह...

याद रखना भूत भी करते हैं प्यार वह भी बेशुमार! हरिद्वार! (वी एस इन्डिया न्यूज)

Image
क्या कोई भूत महिला को प्रेगनेंट कर सकता है?  क्या आज वैज्ञानिक युग में भी  भूतों का होना सिद्ध हो सकता है  ? आप कहेंगे जी नहीं तो फिर ऐसा ही मामला आस्था की नगरी हरिद्वार में वर्ष 2014 में  हुआ था ! इंजीनियरिंग कॉलेज की26 वर्षीय छात्रा ने   पुलिस को बताया था कि वो बीएड कर चुकी है और अब इंजीनियरिंग की स्टूडेंट है। वहीं पुलिस का कहना है कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। युवती से छुटकारा पाने के लिए पुलिस ने उससे कहा कि उसकी शिकायत दर्ज हो गई है अब वह उसके बच्चों को ढूंढ निकालेंगे। आस्था की नगरी हरिद्वार में एक भूत का युवती के साथ सेक्स सम्बन्ध बनाने की खबर काफी चर्चा रही थी। युवती का दावा ह था कि भूत ने उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया, जिसके बाद वह गर्भवती हो गयी और 9 महीने बाद युवती ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। युवती यह भी दावा करती है कि भूत उन नवजात बच्चों को भी उठा ले गया है। यह मामला उस वक्त सामने आया जब युवती ने पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज कराई। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि यूपी की राजधानी लखनऊ में भी ऐसे कई मामले सामने आये हैं। जि...

एकाग्रता के दृढ़ संकल्प से, होंगे विचित्र अनुभव !मनोज श्रीवास्तव नोडल अधिकारी कुंभ मेला!

Image
  एकाग्रता के दृढ़ संकल्प से, होंगे विचित्र अनुभव !मनोज श्रीवास्तव नोडल अधिकारी कुंभ मेला!  स. संपादक शिवाकांत पाठक!! संकल्प और बातें दोनों तरफ से मिलती हैं, इसी प्रकार एकाग्रता की शक्ति से हम विचित्र लीला को कैच कर लेते हैं। जैसे तारों में हलचल हो जाए, टेलीफोन के खम्बों में हलचल हो जाए तो मैसेज कैच नहीं कर सकते। क्योंकि वहां वातावरण और वायुमंडल का प्रभाव होता है। उसी प्रकार हमारी मन के चंचल होने पर हम दिव्य मैसेज को कैच नहीं कर पाते। इसके लिए एकाग्रता का दृढ़ संकल्प करना होगा, तभी विचित्र अनुभव कर सकते है।  यह दिव्य विचित्र अनुभव सागर के तले में जाकर अनुभव के हीरे और मोती लेने के समान हैं और ज्ञान सागर की लहरों में लहराने के अनुभव के समान है। इस अनुभव के लिए सागर के तले में जाना होगा, क्योंकि अमूल्य खजाने तले में ही मिलते हैं। ऐसा करने से हम सभी बातों से आटोमैटिक्ली किनारा हो जाएंगे। इसको ही स्व चिंतन, स्व दर्शन कहा जाता है।  एकाग्रता की शक्ति बहुत विचित्र रंग दिखा सकती है। लोग अपनी सिद्धियां भी एकाग्रता की शक्ति से प्राप्त करते हैं। स्वयं की औषधी भी एकाग्रता शक्ति से...

बदलता तो आदमी है वक्त सिर्फ बहाना है

Image
  बदलता तो आदमी है वक्त सिर्फ बहाना है! मेरा मकसद तो तुम्हे सिर्फ बस जगाना है!! तुमने अपना जमीर खो डाला! बीज हैवानियत का बो डाला!! चन्द पैसों के वास्ते तुमने! अपने रिश्तों को आज धो डाला!!  कितना गिर जाएगा तू क्या तेरा ठिकाना है!   मेरा मकसद तो तुम्हे सिर्फ बस जगाना है!!  तुमने हैवानियत की हदें तोड़ डालीं हैं! बेईमानी की सभी ख्वाहिशें संभाली हैं !! तूने सोचा कि क्या कमाया है ? हांथ दोनों अभी भी खाली हैं!! सारे कर्मों का फल चुकाना है! मेरा मकसद तो तुम्हे सिर्फ बस जगाना है!! तूने वादे किए थे लोगों से!  तेरा मकसद तो कुछ रहा होगा!! शपथ भी खाई होगी याद करो! कुछ ना कुछ उसमें भी कहा होगा!! जो भी आया है सच में सिर्फ उसे जाना है! मेरा मकसद तो तुम्हे सिर्फ बस जगाना है!! रचना = स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त📞 9897145867📱

व्यर्थ संकल्पों से परहेज करें, संकल्प रूपी एक्सट्रा भोजन न लें

Image
  मनोज श्रीवास्तव सहायक सूचना निदेशक देहरादून (नोडल अधिकारी कुंभ) महीनता ही महानता है, ज्ञान और योग के पंख से ऊंचाई पर जाते हैं। ड्रील करके ईगो को समाप्त कर लेने पर हल्कापन आ जाता है, मोटापन नहीं रहता है, मोटापन एक बोझ के समान है। भिन्न-भिन्न प्रकार के बोझ वाले अथार्त मोटी बुद्धि वाले अनेक मिलते हैं। कुछ लोग मोटेपन के कारण अपने को मोड़ना चाहते हैं, तो नहीं मोड़ पाते हैं। ऊपर जाने के बदले बार-बार नीचे आ जाते हैं। आत्मा का भारीपन मोटापन कहलाता है।  आजकल के डाक्टर मोटेपन को कम करने पर बहुत जोर देते हैं। वजन कम कराते हैं, हल्का बनाते हैं, उसी तरह आत्मा के ऊपर का वजन एक बोझ है। इसलिए मोटी बुद्धि बनने से बचने के लिए बोझ को हटाकर महिन बुद्धि बनना है। मोटेपन को मिटाने का श्रेष्ठ साधन है एक्सरसाइज करना और फिक्स रूप में परहेज करना। वैसे ही अपनी बुद्धि को बार-बार आत्मिक स्वरूप में लाने के लिए एक्सरसाइज करना है। बुद्धि का भोजन है संकल्प, इसलिए नकारात्मक संकल्पों से परहेज करें। जिस समय जो जरूरी है, उसी रूप में संकल्प रूपी भोजन को ग्रहण करें। व्यर्थ संकल्पों से परहेज करें, अथार्त संकल्प रूपी ...

धर्म ध्वजा में करंट से मौत मामले में मजिस्ट्रियल जांच!हरिद्वार। स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
   अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) हरिद्वार द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 11.03.2021 को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर जूना अखाड़ा परिसर में आह्वान अखाड़ें में शाही स्नान हेतु ध्वजा तैयारी की जा रही थी, जिसे प्रातः 08ः25 बजे लगभग उठाये जाने के दौरान उक्त ध्वजा का अग्रभाग ऊपर से जा रहे बिजली के तारों से छू गया, जिसके कारण ध्वजा को उठाने वाले व्यक्ति श्री नितिन दास पुुत्र श्री मोहन दास, निवासी नरियम छननी कुनमय गढ़ी, पाराकाट निपुर केरल, करण्ट की चपेट में आने से घायल हो गया था, जिसे उपचार हेतु अखाड़ा परिसर में मौजूद सुरक्षा अधिकारी/निरीक्षक श्री सतवीर बिष्ट द्वारा चिकित्सालय भेजा गया, जहाँ पर उपचार के दौरान चिकित्सक द्वारा उक्त श्री नितिन दास को मृत घोषित कर दिया गया। उक्त सूचना सेक्टर आफिसर सेक्टर-2 हरिद्वार की आख्या दिनांक 11.03.2021 से प्राप्त हुई है। घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार द्वारा अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) हरिद्वार को जांच अधिकारी नामित किया गया है। इस संबंध में यदि किसी व्यक्ति को उक्त घटना से सम्बन्धित कोई जानकारी हो, तो वह मजिस्ट्रीयल ...