Posts

क्या आप जानते हैं परम्परायें कैसे जन्म लेती हैं ?

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक !! एक कैम्प में नए कमांडर की पोस्टिंग हुई.... इंस्पेक्शन के दौरान उन्होंने देखा कि कैम्प एरिया के मैदान में दो सिपाही एक बैंच की पहरेदारी कर रहे हैं.... कमांडर ने सिपाहियों से पूछा कि वे इस बैंच की पहरेदारी क्यों कर रहे हैं ?  सिपाही बोले:- हमें पता नहीं सर, लेकिन आपसे पहले वाले कमांडर साहब ने इस बैंच की पहरेदारी करने को कहा था..... शायद ये इस कैम्प की परंपरा है क्योंकि...... शिफ्ट के हिसाब से चौबीसों घंटे इस बैंच की पहरेदारी की जाती है....  वर्तमान कमांडर ने पिछले कमांडर को फोन किया और उस विशेष बैंच की पहरेदारी की वजह पूछी.....?  पिछले कमांडर ने बताया:- मुझे नहीं पता, लेकिन मुझसे पिछले कमांडर उस बैंच की पहरेदारी करवाते थे....... अतः मैंने भी परंपरा को कायम रखा.....  नए कमांडर बहुत हैरान हुए.... उन्होंने पिछले के और पिछले-पिछले 3 कमांडरों से बात की...... सबने उपरोक्त कमांडर जैसा ही जवाब दिया.... यूं ही पीछे के इतिहास में जाते नए कमांडर की बात फाइनली एक रिटायर्ड जनरल से हुई जिनकी उम्र 100 साल थी..... नए कमांडर उनसे फोन पर बोले:- आपको डिस्टर...

गन्ना सोसायटी किसानों का उत्पीड़न बंद करे वरना होगा आंदोलन! अरुण कुमार सैनी (जिला अध्यक्ष किसान मजदूर संगठन )

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! मनमाने तरीके से गन्ना पर्ची वितरण एवं तोल केंद्रों पर घटतौली करना किसानों का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं करेगी किसान मजदूर संगठन सोसाइटी!   गन्ना सोसायटी द्वारा व्यवस्था न बनाए जाने के कारण गन्ना किसान परेशान, शीघ्र हल नहीं हुआ तो होगा आंदोलन यह बात  जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सैनी ने कही !          किसान मजदूर संगठन सोसाइटी रजिस्टर्ड का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष जिला हरिद्वार अरुण सैनी के नेतृत्व में गन्ना सचिव एस सी नवानी से मिला और गन्ना तुलाई पर्ची जारी होने में किसानों को आ रही दिक्कतों के संबंध में गन्ना सचिव एस सी नवानी  से वार्ता की तथा किसानों की समस्याओं से अवगत कराया lसंगठन के पास किसानों द्वारा शिकायतें की जा रही है कि किसानों को गन्ना पर्ची जारी होने में गन्ना  सोसायटी द्वारा भेदभाव पूर्ण तरीके से गन्ना माफिया व्यापारी किस्म के  लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए पर्ची रोस्टर में छेड़छाड़ की जा रही है और गन्ना तौल केंद्रों पर कुछ राजनीतिक लोग भेदभाव पूर्ण तरीके से समुदाय विशेष को टारगेट कर गन्ना तुलाई करने...

पूर्व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा सम्पन्न! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक? आज भारत जोड़ो यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री  हरीश रावत जी के नेतृत्व में आयोजित यात्रा मे साथियों सहित भागीदारी की lजिसमें उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री करण महारा जी , उत्तराखंड नेता प्रतिपक्ष माननीय श्री यशपाल आर्य जी, राष्ट्रीय सचिव श्री काजी निजामुद्दीन जी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भाई वीरेंद्र रावत जी, उत्तराखंड किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री माननीय श्री सुशील राठी जी,हरिद्वार ग्रामीण विधायक बहन अनुपमा रावत जी विधायक वीरेंद्र कुमार जाति जी भगवानपुर विधायक श्रीमती ममता राकेश जी ज्वालापुर विधायक भाई रवि बहादुर जी ,उत्तराखंड कांग्रेस sc विभाग के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री दर्शन लाल जी, यात्रा के संयोजक एवं उदलहेड़ी के ग्राम प्रधान पूर्व  राज्यमंत्री भाई आदित्य राणा जी, रानीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी भाई राजवीर सिंह चौहान जी, कैलाश प्रधान जी, बीएस तेजयान जी, सुखपाल सिंह जायसवाल जी, नेत्रपाल जी , तीरथ पाल रवि जी, एडवोकेट जसविंदर सिंह जस्सी जी,  उत्तराखंड प्रदेश संयुक्तसचिव किसान कांग्रेस रिजवान खान ...

हरिद्वार में चल रहे अवैध स्पा सेंटरों पर छापेमारी की मांग ! हरीद्वार!

Image
  एस एस पी हरीद्वार द्वारा अपराध मुक्त धरम नगरी के लिए उठाए गए कदमों की आहट से अपराध जगत में खलबली मची हुई है और जनता को भी पूरा हो चुका है कि अब हमारी धरम नगरी अपराध मुक्त जरूर होगी ! उत्‍तराखंड के हरिद्वार में प्रमुख रूप से पेंटागन माल व हरिद्वार शहर एवम्  रुड़की शहर के स्‍कूल-कॉलेजों के पास ही घिनौना अपराध चल रहा है। हरीद्वार बड़े बड़े मॉलो में व शहर तथा रुड़की शहर से देहात तक स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार का धंधा भी खूब धडल्ले से चल रहा है। अवैध रूप से संचालित कई स्पा सेंटर तो स्कूल और कॉलेज के आसपास ही हैं। यहां तक कि कई स्पा सेंटरों का ब्योरा भी किसी  के पास नहीं है।यहां स्पा की आड़ में देह व्यापार की बात चर्चा का विषय बनी हुई है,, जबकि संचालक बेखौफ होकर इस अवैध कार्य को अंजाम दे रहे हैं। रुढ़की में पुलिस की जांच में सामने आया था कि सहारनपुर क्षेत्र का एक व्यक्ति इस स्पा सेंटर को संचालित कर रहा था।बीते रविवार को शहर की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस और गंगनहर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर दो अवैध स्पा सेंटर पकड़े थे।लेकिन गंगनहर क्षेत्र के गणेशपुर और ...

आगामी पंचायत बैठकों में पहला प्रस्ताव स्कूलों में जल और बिजली का होना चाहिए! प्रतीक जैन मुख्य विकाश अधिकारी!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक आगामी पंचायत की बैठकों में पहला प्रस्ताव विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल व विद्युत से सम्बन्धित होना चाहिए यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय शिक्षा परियोजना समिति की बैठक में डीपीआरओ व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये।   मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित समग्र शिक्षा अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय शिक्षा परियोजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने जिला पंचायतराज अधिकारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये। जनपद के सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों को जल जीवन मिशन से आच्छादित किये जाने को लेकर उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि आगामी 10 दिन के भीतर ऐसे विद्यालयों की सूची उपलब्ध करायें जिसे जल जीवन मिशन से आच्छादिन नहीं किया गया है व अबतक नलों में पानी की अपूर्ति नहीं हो पायी है।   मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में प्रचलित सोशल मीडिया विभिन्न माध्यमों के बावजूद विद्यालय स्तर से किसी भी सूचना का संकलन करने म...

असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट में सहभागी बनें ! शिवाकांत पाठक सचिव !

Image
  अध्यक्ष मुकेश राणा ने एक भेंट के दौरान कहा कि  समय समय पर गरीबों को राशन, भोजन , कपड़े एवम् गरीब बेसहारा बच्चो को पुस्तके स्कूल फीस के रूप में मदद करने के लिए संकल्प बद्घ असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट समर्पण की भावना से कार्य कर रहा है जिसमें काफी लोग सहायता करते हैं  मुख्य रूप से प्रमोद जैसवाल , अग्रवाल जी थोक फुटकर किराना व्यवसाई ज्वाला पुर , रामा कृष्णा ट्रेडर्स ज्वालापुर मंडी का विशेष महत्व पूर्ण सहयोग रहता है जो कि सराहनीय पुण्य कार्य है असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट इन सभी दान पुण्य में सहभागी व्यक्तियों का आभार व्यक्त करता है ,, क्यों कि सच तो यही है कि जो साथ जाना है वह हम एकत्रित नहीं करते और जो एकत्रित करते हैं वह हम लेकर नहीं जा सकते हैं लेकिन बुद्धिमान लोग सदैव दान पुण्य कार्यों में आगे रहकर वह पूंजी एकत्रित करते जो जो साथ ले जाने से कोई भी नहीं रोक सकता! विज्ञापन

सुरक्षा की दृष्टिकोण से हर पहलू पर नजर रखते हैं एस एस पी हरिद्वार !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! एस एस पी अजय सिंह द्वारा हरीद्वार जनपद की बागडोर  संभालते ही पुलिस की कार्य प्रणाली में आया बदलाव अपराधियों के लिए भयानक काल साबित हो रहा है जानते हैं क्यों ?  ( खंजर वही है तलवार भी वही है केवल चलाने का तरीका बदला है सही निर्देशन का कमाल ) जिम्मेदार पुलिस अधिकारी वही हैं पुलिस वही है फिर अचानक कार्य शैली में बदलाव क्यों ? क्योंकि ईश्वर इस श्रष्टि की रचना, पालन,एवम् संघार कर्ता है, उसे प्रकृति की हर व्यवस्था एवम् संतुलन का ज्ञान हैं समय समय पर पापियों के विनाश के लिए ईश्वर ने ही तमाम शक्ति शाली महान व्यक्तियों को भेजा है ,, यहां मैं किसी विरोधी या पक्ष धर ना होकर वह सच लिख रहा हूं जो नकारने पर भी विश्वसनीय है , क्यों कि आंतरिक सुरक्षा का भार पुलिस विभाग पर निर्भर है और यदि हम अंदर से टूट जाएं तो फिर हम पर बाहरी शक्तियों का वर्चस्व स्थापित हो सकता है यह एक बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है,,, एस एस पी हरीद्वार अजय सिंह ने पुलिस के उन जिम्मेदारों को जिन्होंने गुमशुदी की घटना को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया और गुमशुदा की मौत हो गई ऐसी परिस्थिति में तुरंत...