आगामी पंचायत बैठकों में पहला प्रस्ताव स्कूलों में जल और बिजली का होना चाहिए! प्रतीक जैन मुख्य विकाश अधिकारी!

 



संपादक शिवाकांत पाठक



आगामी पंचायत की बैठकों में पहला प्रस्ताव विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल व विद्युत से सम्बन्धित होना चाहिए यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय शिक्षा परियोजना समिति की बैठक में डीपीआरओ व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये।  


मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित समग्र शिक्षा अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय शिक्षा परियोजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने जिला पंचायतराज अधिकारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये।


जनपद के सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों को जल जीवन मिशन से आच्छादित किये जाने को लेकर उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि आगामी 10 दिन के भीतर ऐसे विद्यालयों की सूची उपलब्ध करायें जिसे जल जीवन मिशन से आच्छादिन नहीं किया गया है व अबतक नलों में पानी की अपूर्ति नहीं हो पायी है।  


मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में प्रचलित सोशल मीडिया विभिन्न माध्यमों के बावजूद विद्यालय स्तर से किसी भी सूचना का संकलन करने में अपेक्षा से अधिक समय लग रहा है जिस कारण योजनाओं के क्रियान्वयन सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यो को समयसीमा के भीतर पूरा करने में दिक्कतें पेश आती है। उन्होने शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय व विद्यालय स्तरीय अधिकारियों/प्रधानाचार्यो के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान के चैनल को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये है ताकि विद्यालय स्तर की गतिविधियों की रिर्पोट त्वरित गति से प्राप्त हो सके।


समग्र शिक्षा अभियान के सब-कम्पोनेन्ट र्स्पोट्स एवं फीजिकल एजूकेशन के तहत प्राथमिक विद्यालयों को खेल के साझो-सामान के लिए प्रतिवर्ष की दर से मिलने वाली 5 हजार रुपये की धनराशि का शतप्रतिशत सदुपयोग करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये हैं। सीडीओ ने कहा कि विगत निरीक्षणों में पया गया कि खरीदा गया खेल का सामान बक्से में ही पड़े रहने के कारण खराब हो जाता है।

विज्ञापन





Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!