तुम जियो हजारों साल कार्तिका गुसाईं हैप्पी बर्थडे! नवोदय नगर हरीद्वार !
नवोदय नगर में एक वास्तविक जन सेवी के रूप में पहचान बनाने वाले पर्वतीय बंधु समाज के अध्यक्ष श्री महावीर गुसाईं जी की नातिन कार्तिका गुसाईं के जन्म दिवस पर सैकड़ों लोगों की जुबान से एक ही शब्द निकल रहा था तुम जिओ हजारों साल साल के दिन हों पचास हजार ,
बेहद लाडली होने के साथ साथ लक्ष्मी का स्वरूप लिए नन्ही बेटी अपने जन्म दिवस पर सभी के आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी अपलक सभी अनजान चेहरों को निहार रही थी ,, साथ ही महावीर गुसाईं ही नहीं बल्कि सभी के लिए लक्ष्मी स्वरूपा भगवती दुर्गा शक्ति संपन्न कार्तिका बेहद खुश नजर आ रही थी क्यों कि बच्चो में भगवान का अंश होता है साथ ही बेटियां शक्ति स्वरूपा होती हैं ,,
शक्ति का प्रदुभाव हर स्थान पर नहीं होता है यह बात भी सत्य है,, वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक, दि ग्राम टुडे समाचार पत्र परिवार की ओर से शिवाकांत पाठक नवोदय नगर हरीद्वार उत्तराखंड ने अंतर्मन से बेटी को शुभाशीर्वाद के साथ हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की एवम् बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बेटी एक दिन जरूर अपने परिवार , प्रदेश, देश का नाम रोशन करेंगी यही हमारी साकार कल्पना ही नहीं बल्कि विस्वास है !
Comments
Post a Comment