नहीं रहा पुलिस का भय नशे में धुत दो युवकों ने लगाई बाइक में आग!
संपादक शिवाकांत पाठक!
(बीच रास्ते में करते रहे हंगामा नहीं रहा वर्दी का डर)
मध्य प्रदेश ,रीवा जिले के लौर थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सीतापुर के इस समय नशा कारोबारी इतना तेजी से फल-फूल रहा है कि अब दो युवक ने नशा करके बीच सड़क में इतना हंगामा किया कि अपने बाइक को ही आग लगा दी और बाइक राख में बदल गई। काफी समय तक बीच सड़क में हंगामा करते रहे आवागमन बंद था कुछ लोग डर के मारे वहां से दूर थे ना तो उनको पुलिस प्रशासन का डर था। कहां से नशा करके आए थे यह अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है। पुलिस प्रशासन की लापरवाही से गांव गांव में इस समय शराब और कोरेक्स गोली इतनी तेजी से फल-फूल रहा है कि लगता है कि किसी का घर भी एक दिन उजाड़ सकता है। यह घटना देखकर पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान उठने लगा है !
विज्ञापन
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment