मैं फूल में खुसबू की तरह आपके साथ हूं और रहूंगा ! नवोदय नगर हरीद्वार !
अध्यक्ष महावीर गुसाईं पर्वतीय बंधु समाज नवोदय नगर हरीद्वार
एक भेंट के दौरान अध्यक्ष पर्वतीय बंधु समाज महावीर गुसाई ने कहा कि मैं समस्त पर्वतीय बंधु समाज समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं देता हूं , मैं सिर्फ आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास के साथ में कह सकता हूं कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी इस पर्वतीय बंधु समाज समिति को बहुत ऊंचाइयों तक ले जाएंगे यही उम्मीदौ के साथ बाकी मैं किसी भाई से यह समाज से अलग नहीं हूं जहां भी जिस भाई को मेरी जरूरत पड़े मैं 24 घंटे भाइयों की सेवा के लिए तत्पर रहूंगा , जब जिस व्यक्ति को मेरी आवश्यकता महसूस हो तो मेरे दरवाजे आप सभी के लिए सदैव खुले रहेंगे ! श्री गुसाईं ने कहा कि हमारे संगठन का उद्देश्य सदैव धार्मिक आयोजनों एवम् समाज के हर उस व्यक्ति की मदद करना है जो परेशान हो या फिर न्याय से वंचित हो ,,साथ ही स्थापना दिवस पर किए गए आप सभी के प्रयास और सहयोग के लिए कोटि कोटि साधुवाद देता हूं क्यों कि स्थापना दिवस क्रांतिकारी वीरों की शहादत का परिणाम है इसलिए स्थापना दिवस पर हम सभी लोग उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं !
विज्ञापन
समाचारों एवम् विज्ञापनों,, गीत, कविता , लेख के लिए संपर्क करें अपनी रचना हमको भेजिए संपर्क
Comments
Post a Comment