पत्रकार के साथ छीनाझपटी के बाद चोर कहने वाले जिलापूर्ति अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग!
(आखिर ये अधिकारी है या हिटलर ? )
स . संपादक शिवाकांत पाठक!
(जिलापूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा )
( अभी भी वक्त है सभी पत्रकार छोटे बड़े का अभिमान त्याग कर एक जुट हो जाए , वरना,,,,,)
औरैया ,, उत्तर प्रदेश, जिलापूर्ति अधिकारी का पत्रकार पर झपट्टा मारने का वीडियो हुआ वायरल । जिलापूर्ति अधिकारी का नाम है देवमणि मिश्रा । इन पर पत्रकार पर ऑफिस में मारपीट और कैमरा छीनने की कोशिश का आरोप लगा है । पत्रकारों को चोर और दलाल शब्दों से नवाज रहे हैं ये जिम्मेदार अधिकारी। लेकिन भारत देश के पत्रकार या तो इस घटना से अनिभिज्ञ हैं या फिर जान बूझकर अनदेखा कर रहे हैं क्यो कि पोर्टल युग के आशीर्वाद से अब पत्रकार सीधे संपादक बन गए हैं खबर की बात करें तो शायद उन्हें अन्य प्रदेशों की खबरों का पता भी नही होता जिन्हें पता रहता है उन पर आधुनिक संपादक फब्तियां कसने में कोई कसर नहीं छोड़ते ,, परिणाम स्वरूप पत्रकारों के साथ जिम्मेदार अधिकारियों , वरिष्ठ नेताओं द्वारा शर्मनाक व्यवहार किया जाना आज आम बात हो चुकी है,, क्यों कि यही कटु सत्य है कि पत्रकार की एक जुटता केवल एक दिवा स्वप्न बन कर रह गई है,, मैं वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार,, समाचार संपादक शिवाकांत पाठक उपरोक्त घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उत्तरप्रदेश के दूरदर्शी ओजस्वी माननीय मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग करता हूं कि भारतीय संविधान के चौथे स्तंभ के साथ हुई इस अमानवीय शर्मनाक घटना के दोषी अधिकारी के विरूद्ध शख्त से शख्त कार्यवाही करने की कृपा करें ,, क्यों कि पत्रकारिता मजाक नहीं भारतीय संविधान का एक अंग है जिसके साथ बदसुलूकी संविधान का अनादर है ! बदसलूकी करने के मामले में डीएसओ के खिलाफ डीएम ने बैठाई जांच । जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा के खिलाफ एडीएम जांच करेंगे जांच । जांच के उपरांत शासन को लिखा जाएगा पत्र । वी एस इन्डिया न्यूज परिवार के गुलफाम अली, मोहसिन अली, रणविजय कुमार, मुकेश राणा , मोहन तिवारी ने एक मीटिंग के दौरान इस घटना क्रम की कड़े शब्दों में निंदा की है !
Comments
Post a Comment