क्या आप जानते हैं परम्परायें कैसे जन्म लेती हैं ?

 


संपादक शिवाकांत पाठक !!


एक कैम्प में नए कमांडर की पोस्टिंग हुई....

इंस्पेक्शन के दौरान उन्होंने देखा कि कैम्प एरिया के मैदान में दो सिपाही एक बैंच की पहरेदारी कर रहे हैं....

कमांडर ने सिपाहियों से पूछा कि वे इस बैंच की पहरेदारी क्यों कर रहे हैं ? 

सिपाही बोले:- हमें पता नहीं सर, लेकिन आपसे पहले वाले कमांडर साहब ने इस बैंच की पहरेदारी करने को कहा था.....

शायद ये इस कैम्प की परंपरा है क्योंकि......

शिफ्ट के हिसाब से चौबीसों घंटे इस बैंच की पहरेदारी की जाती है.... 


वर्तमान कमांडर ने पिछले कमांडर को फोन किया और उस विशेष बैंच की पहरेदारी की वजह पूछी.....? 


पिछले कमांडर ने बताया:- मुझे नहीं पता, लेकिन मुझसे पिछले कमांडर उस बैंच की पहरेदारी करवाते थे.......

अतः मैंने भी परंपरा को कायम रखा..... 

नए कमांडर बहुत हैरान हुए....


उन्होंने पिछले के और पिछले-पिछले 3 कमांडरों से बात की......

सबने उपरोक्त कमांडर जैसा ही जवाब दिया....

यूं ही पीछे के इतिहास में जाते नए कमांडर की बात फाइनली एक रिटायर्ड जनरल से हुई जिनकी उम्र 100 साल थी.....

नए कमांडर उनसे फोन पर बोले:-

आपको डिस्टर्ब करने के लिए क्षमा चाहता हूं सर.....

मैं उस कैम्प का नया कमांडर हूं......

जिसके आप, 60 साल पहले कमांडर हुआ करते थे...

मैंने यहां दो सिपाहियों को एक बैंच की पहरेदारी करते देखा है..... क्या आप मुझे इस बैंच के बारे में कुछ जानकारी दे सकते हैं....?ताकि मैं समझ सकूं कि, इसकी पहरेदारी क्यों आवश्यक है....? 

सामने वाला फोन पर आश्चर्यजनक स्वर में बोला:-

क्या ? उस बैंच का  "ऑइल पेंट" अभी तक नहीं सूखा....... मतलब बैंच में पेंट करने के बाद इसलिए ड्यूटी लगाई गई थी ताकि पेंट सूखने के पहले कोई बेंच से पहले कोई बेंच के साथ छेड़छाड़ ना करें लेकिन वह परम्परा बन गई !

ज्यादा तो नहीं, सिर्फ़ 99% परम्परायें ऐसे ही बनी हैं !


विज्ञापन👇




Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!