असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट में सहभागी बनें ! शिवाकांत पाठक सचिव !
अध्यक्ष मुकेश राणा ने एक भेंट के दौरान कहा कि समय समय पर गरीबों को राशन, भोजन , कपड़े एवम् गरीब बेसहारा बच्चो को पुस्तके स्कूल फीस के रूप में मदद करने के लिए संकल्प बद्घ असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट समर्पण की भावना से कार्य कर रहा है जिसमें काफी लोग सहायता करते हैं मुख्य रूप से प्रमोद जैसवाल , अग्रवाल जी थोक फुटकर किराना व्यवसाई ज्वाला पुर , रामा कृष्णा ट्रेडर्स ज्वालापुर मंडी का विशेष महत्व पूर्ण सहयोग रहता है जो कि सराहनीय पुण्य कार्य है असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट इन सभी दान पुण्य में सहभागी व्यक्तियों का आभार व्यक्त करता है ,, क्यों कि सच तो यही है कि जो साथ जाना है वह हम एकत्रित नहीं करते और जो एकत्रित करते हैं वह हम लेकर नहीं जा सकते हैं लेकिन बुद्धिमान लोग सदैव दान पुण्य कार्यों में आगे रहकर वह पूंजी एकत्रित करते जो जो साथ ले जाने से कोई भी नहीं रोक सकता!
विज्ञापन
Comments
Post a Comment