वी एस इन्डिया न्यूज परिवार ने किया नवागंतुक एस एस पी का सम्मान ! हरिद्वार !
सिर्फ उपलब्धियां ही नहीं कमियों से भी रूबरू कराए मीडिया! एस एस पी हरिद्वार,,,,
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार ने आज नवागंतुक एस एस पी अजय सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित इसलिए किया क्यों कि उनके द्वारा जनपद हरीद्वार का कार्यभार संभालते ही एक बहुत बड़ी चुनौती के रूप में कार्तिक पूर्णिमा स्नान की समुचित व्यवस्था को लेकर सामने था और हरिद्वार एक धार्मिक तीर्थ स्थलों का केंद्र बिंदु रहा है जहां विश्व के पर्यटक आकर अपने आप को धन्य समझते हैं हरिद्वार में होने वाले विशेष पर्वों में , कुंभ स्नान, गुरु पूर्णिमा स्नान, कार्तिक पूर्णिमा स्नान विशेष महत्व रखते हैं , इन पर्वों पर जिम्मेदार अधिकारियों की कर्तव्यनिष्ठा की परीक्षा होती है लेकिन चार्ज संभालते ही इस चुनौती का सामना करने में हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय एवं एस एस पी अजय सिंह पूरी तरह सफल हुए यह हरीद्वार प्रशासन के लिए बेहद हर्ष का विषय है वी एस इन्डिया न्यूज के स. संपादक शिवाकांत पाठक, उत्तराखंड प्रभारी मुकेश राणा, एंकर गुलफाम अली ने एस एस पी अजय सिंह द्वारा स्नान पर्व किए गए समुचित प्रबंधों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया एवं आशा जताई कि एस एस पी अजय सिंह ने जिस तरह अपराधों पर नकेल कसने हेतु कड़े निर्देश दिए हैं इसी प्रकार धरम नगरी हरीद्वार की मर्यादा की सदैव हिफाजत करेंगे !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक📞 9897145867
Comments
Post a Comment